Wednesday, 31 December 2014

Cabinet decision on December 30


मंत्रिपरिषद् के निर्णय

पटना, 30 दिसम्बर 2014:ः- आज मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 10 एजेंडों पर निर्णय लिए गये। यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव श्री बी0 प्रधान ने संवाददाताओं को देते हुए बताया कि गृह (आरक्षी) विभाग के अन्तर्गत पटना जिला के पीरबहोर थानान्तर्गत गाँधीघाट में ओ०पी० का सृजन एवं उसके संचालन हेतु कुल 17 (सतरह) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। पर्यावरण एवं वन विभाग के अन्तर्गत राज्य वन्य प्राणी परिषद की दिनांक-25.02.2012 को आहूत बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में राष्ट्रीय डाॅल्फिन शोध केन्द्र की स्थापना एवं इसके संचालन हेतु समिति के गठन एवं उपनियम बनाने के संबंध में प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अन्तर्गत खरीफ विपणन मौसम 2014-15 में धान की अधिप्राप्ति हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा किसानों को रु0 300/-रूपये प्रति क्वींटल की दर से बोनस की राशि की स्वीकृति एवं इस हेतु बिहार आकस्मिकता निधि से तत्काल रु0 400,00,00,000/-(चार सौ करोड़) रूपये मात्र एवं खरीफ विपणन मौसम 2013-14 अन्तर्गत बिहार राज्य खाद्य निगम, पटना द्वारा किसानों को रु0 250/-रूपये प्रति क्वींटल की दर से भुगतान की गई शेष बोनस की राशि रु0 100,00,00,000/-(एक सौ करोड़) रूपये मात्र कुल रु0 500,00,00,000/-(पाँच सौ करोड़) रूपये मात्र आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत बांका जिलान्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय, बांका के भवन निर्माण हेतु अंचल-बांका के मौजा-ककवारा, टोला-बहेरा, थाना नं०-07/07, खाता सं०-226, खेसरा सं०-793, रकवा-4.00 एकड़ गैर मजरूआ आम भूमि एक रूपया टोकन पर 30 वर्षीय लीज नवीकरण विकल्प के साथ केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। सूचना प्रावैधिकी विभाग अन्तर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई। शिक्षा विभाग के अन्तर्गत श्रीमती राधिका सिन्हा इंस्टीच्यूट एवं सच्चिदानन्द सिन्हा लाईब्रेरी (बिहार राज्य केन्द्रीय पुस्तकालय) में कार्यरत पुस्तकालय कर्मियों के वेतनादि एवं आकस्मिकतादि व्यय के भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2014-15 में गैर योजना मद से सहायक अनुदान की राशि रु0 20,00,000.00 (बीस लाख) रूपये मात्र की स्वीकृति एवं विमुक्ति की स्वीकृति दी गई तथा माननीय उच्च न्यायालय के एल०पी०ए० संख्या- 412/2003 में दिये गये आदेश के आलोक में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति नियमावली 1991 के अनुसार नियुक्त अप्रशिक्षित उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान की स्वीकृति दी गई।
श्री प्रधान ने आगे बताया कि गृह विभाग (सैनिक कल्याण निदेशालय) के अन्तर्गत केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत बिहार राज्य के कर्मी जो बिहार सहित देश के अन्य राज्यों मेें पदस्थापित हो तथा वैसे कर्मी जो अन्य राज्योें के निवासी हों और बिहार राज्य में पदस्थापित हो और मुठभेड़/नक्सली हमले में वीरगति प्राप्त करते हैं, उनके निकटतम आश्रित को 5,00,000/-रू०(पांच लाख रूपये) मात्र अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी गई। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अन्तर्गत सी०डब्लू०जे०सी० सं०-3611/2005 में माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा दिनांक-04.05.2011 को पारित न्याय निर्णय के आलोक में श्री सुरेश पाण्डेय, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता (असैनिक), लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना को भूतलक्षी प्रभाव से मुख्य अभियंता एवं अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति की स्वीकृति दी गई तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अन्तर्गत माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) संशोधन आदेश-2011 के पारा-03 के द्वारा सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) संशोधन आदेश, 2001 की कंडिका-2.4, 2.1(प्ट), 2.2, 2.3 एवं 2.7 के संशोधन आदेश को निरस्त कर सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) संशोधन आदेश-2001 की कंडिका-2.4, 2.1(प्ट), 2.2, 2.3 एवं 2.7 को पुनः अन्तःस्थापित करने की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा दी गई।
------------------

मुख्यमंत्री ने राइस मिलर्स एसोसिएषन के साथ बैठक की

मुख्यमंत्री ने राइस मिलर्स एसोसिएषन के साथ बैठक की
 

पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी की अध्यक्षता मंे राइस मिलर्स एसोसिएषन की एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में आज सुबह हुई। बैठक में वित्त मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री श्री भीम सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रघान सचिव श्री दीपक कुमार, प्रधान सचिव सहकारिता श्री राजेष गुप्ता, सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री हुकुम सिंह मीणा, प्रबंध निदेषक एस0एफ0सी0 श्री अरिवन्द कुमार सिंह एवं राइस मिलर्स एसोसिएषन के प्रतिनिधिगणांे ने भाग लिया।
बैठक मंे राज्य के राइस मिलर्स के यहाॅ सी0एम0आर0 के बकायें राषी को राज्य खाद्य निगम को वापस कराये जाने पर गहन विचार किया गया। राइस मिलर्स एसोसिएषन ने अपनी समस्याआंे से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा उनसे समस्याओं के निदान के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आष्वासन दिया कि राइस मिलर्स एसोसिएषन की समस्याआंे पर वे गंभीरता से विचार कर उत्पन्न समस्या का निदान खोजेंगे।

नववर्ष राज्यवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति का हो, राज्य प्रगति की ऊँचाई को प्राप्त करें- मुख्यमंत्री

 नववर्ष राज्यवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति का हो, राज्य प्रगति की ऊँचाई को प्राप्त करें- मुख्यमंत्री


पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज नववर्ष 2015 की शुभकामना एवं बधाई राज्यवासियों को दी तथा कहा कि उनकी कामना है कि नववर्ष 2015 हम सब भारतवासियों, बिहार एवं बिहारवासियों के लिए खुषियांे, कामयाबियांे, सुख, शांति, समृद्धि का हो। देष एवं राज्य प्रगति की ऊँचाईयों को प्राप्त करें। हर घर मंे खुषहाली आयें। षिक्षा का बोलबाला हो। निरक्षता का अंधकार पूरी तरह से राज्य से समाप्त हो। हर घर मंे षिक्षा का दीप जले और हमारा प्रदेष बिहार पूर्ण षिक्षित राज्य बने।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील किया है कि वे नववर्ष को नषापान मुक्त दिवस के रूप मंे मनाये। मद्यपान के कारण ही अनेकों तरह की सामाजिक बुराईयाॅ बढ़ती है तथा सड़क दुर्घटनायंे भी होती है। मदिरापान से दूर रहने का हम सब संकल्प ले। आपसी मेल-जोल और भाईचारा का रिष्ता मजबूत हो। हम सब मिलकर प्रगति का बिहार बनायें।




नववर्ष 2015 मुबारक हो- पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार

नववर्ष 2015 मुबारक हो- पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार

 

पटना, 31 दिसम्बर 2014:- पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने नववर्ष 2015 के आमद के पूर्व राज्यवासियों एवं देषवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। आषा व्यक्त किया है कि आने वाला नववर्ष 2015 हम सबके लिए खुषियों का नया विहान लेकर आयेगा। नववर्ष 2015 राज्यवासियों के जीवन को खुषियाॅ, शांति, समृद्धि, प्रगति के ज्योत से प्रकाषमय करेगा। अनेकता में एकता का संदेष देगा। हमारी गंगा-यमुनी तहजीब समृद्ध होगी और हम सब मिलकर देष एवं राज्य को प्रगति की नई ऊँचाई पर ले जायेंगे।

महामहिम राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहारवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी


राज्य किसान आयोग ने अपनी दो प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को समर्पित की।

राज्य किसान आयोग ने अपनी दो प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को समर्पित की।
 

पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी से आज शाम उनके आवास पर राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 सी0पी0 सिन्हा एवं किसान आयोग के सदस्य श्री बागेष्वरी सिंह ने मुलाकात कर उन्हें राज्य किसान आयोग का दो प्रतिवेदन यथा - मषरूम उत्पादन समस्याएँ  एवं सम्भावनाएँ तथा संकर बीज व्यवहार, कठिनाईयाँ एवं सम्भावनाएँ समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने किसान आयोग के अध्यक्ष को प्रतिवेदन समर्पित किए जाने के लिए बधाई दी और कहा की राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार लाने का प्रयास कर रही है। राज्य किसान आयोग किसानों की समस्याओं का अध्ययन करें और उसके निराकरण के लिए सरकार को अपना सुझाव दें। सरकार सुझावांे पर विचार करेंगी और किसानों की समस्याओं को त्वरित गति से सुलझाएगी। इस अवसर पर किसान प्रतिनिधि श्री चन्द्रिका सिंह डांगी भी उपस्थित थे।


बिहार राज्य चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी।

 बिहार राज्य चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी।
 

पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी से आज शाम उनके आवास 1, अणे मार्ग पर बिहार राज्य चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री ओ0पी0 साह एवं सदस्य यथा- श्री पी0के0 अग्रवाल, श्री एस0के0 पटवारी, श्री मधुकर बरेरिया, श्री ओ0पी0 टेबरीवाल, डाॅ0 रमेष गाँधी एवं श्री शषी मोहन ने मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भंेट किया तथा नव वर्ष की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी और आषा व्यक्त किया कि चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारीगण सरकार एवं व्यापारियों के बीच मधुर रिष्ता स्थापित कराने में सहयोग करेंगे। चैम्बर के प्रतिनिधि सरकार की चिन्ता एवं प्राथमिकताओं पर ध्यान दें और राज्य में निवेष का वातावरण बनाएँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेष का अभी सबसे अच्छा समय है। यहाँ पर सुषासन स्थापित है, विधि व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी है। कच्चे माल एव श्रम संसाधन यहां पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, तथा उद्योग के लिए यहां पर हर तरह की सम्भावनाएँ एवं सुविधाएँ सुलभ है। इसका लाभ निवेषक उठाएँ।
चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री ओ0पी0 शाह ने मुख्यमंत्री का ध्यान गंगा ब्रिज से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और बताया की गंगा ब्रिज के कारण व्यापारियों को कठिनाई तो हो ही रही है, साथ ही राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।

’’’’’’’’

Sunday, 28 December 2014

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की


गरीबों के हित में सिर्फ बातें ही न करें बल्कि गरीबों के हित में कुछ काम करें - मुख्यमंत्री


इस बार 15 दिवसीय होगा राजगीर महोत्सव



जिसको षिक्षा के प्रति सम्मान है, वही षिक्षा मंदिरों के लिये जमीन दान दे सकता है:- मुख्यमंत्री

 जिसको षिक्षा के प्रति सम्मान है, वही षिक्षा मंदिरों के लिये जमीन दान दे सकता है:- मुख्यमंत्री 

 

पटना, 27 दिसम्बर 2014:- जिसको षिक्षा के प्रति सम्मान है, वही षिक्षा मंदिरों के लिये जमीन दान दे सकता है। उच्च विद्यालय के लिये नियम बना हुआ है कि जिस मिडिल स्कूल के पास एक एकड़ जमीन सुलभ है और निकट में कोई उच्च विद्यालय नहीं है, वहाॅ पर उच्च विद्यालय की स्वीकृति दी जा सकती है। श्री ब्रजनंदन शर्मा को मैं विद्यार्थी जीवन से जानता हूॅ। उन्होंने जमीन दान कर मिसाल काम किया है। इतना बड़ा दान कम ही लेाग करते हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूॅ। मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी आज मनियावां में ब्रजनंदन इन्दु उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियावां की आधारषीला रखने के बाद एक महती जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय का निर्माण 1.15 लाख रूपये की लागत पर पूरा होगा और यह विद्यालय सभी सुविधाओं से युक्त होगा। उन्होंने कहा कि इस उच्च विद्यालय का उद्घाटन भी हमहीं करें तो उन्हें अच्छा लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा के बिना कुछ नहीं हो सकता। षिक्षित हैं तो दुनिया में नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि षिक्षा में गुणात्मक हृास हुआ है। उन्होंने कहा कि कारणों का विष्लेषण करने से यह पता चलता है कि अंगे्रज तो यहाॅ से चले गये, मगर हमने अपनी संस्कृति को छोड़ पाष्चात्य संस्कृति के पीछे दौड़ रहे हैं। राजनीतिक आजादी तो प्राप्त कर ली, मगर हमने अपने पूर्वजों के सपने जो उन्होंने देखे थे, उसके अनुरूप आगे नहीं बढ़ रहे हैं। पढ़-लिखकर सामाजिक कार्य करना अच्छा नहीं समझते। एम0ए0, बी0ए0, पी0एच0 डी0 कर अपने घर पर जो काम करता है, लोग उस पर व्यंग्य करते हैं। पढ़ने-लिखने का कतई यह अर्थ नहीं होता कि सिर्फ नौकरी करें। भाईचारा, सहयोग, देष प्रेम की बात नहीं सोंचते। दीन-दुखियों को देखते हैं, मगर उनके प्रति मदद की भावना से नहंी सोंचते। किसी की बेटी की शादी में मदद करने की प्रवृति को छोड़ते जा रहे हैं। पचास, सौ साल पहले ऐसी सोंच नहीं थी। अत्याचार, अनादर की भावना पहले नहीं थी। 21वीं सदी में हम अपने पुरखों के बताये रास्ते को छोड़ रहे हैं, यह हमारी षिक्षा में नहीं है। षिक्षकों के लिये जो कुछ किया जाय, वह कम है। षिक्षकों का भी समाज के प्रति दायित्व है। वे बच्चों को अच्छी षिक्षा दें, उन्हें सम्पूर्ण मानव बनायें। गुणात्मक षिक्षा की बात करें, स्वावलंबी बनाने की बात करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आषा, सांख्यिकी सहायक, षिक्षकों के मानदेय को बढ़ाना चाहते हैं। हमलोगों के सामने वही स्थिति है कि जब मोर अपने पैर को देखता है तो शरमा जाता है, फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं, सबके लिये कुछ करने का जज्बा रखते हैं। आर्थिक संसाधन जुटाकर राज्य के विकास में लगे हुये हैं। हमने राज्य का बजट 57 हजार करोड़ रूपये का बनाया था, जिसमें केन्द्र की सरकार ने कटौती कर ली है। 9-10 हजार करोड़ रूपये हमारे बजट के काटे जा रहे हैं। रघुराम राजन समिति ने रिपोर्ट दिया था कि उड़ीसा के बाद बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है। हमें अनुषंसा के बावजूद न तो विषेष राज्य का दर्जा अब तक मिला है और न ही विषेष पैकेज। राज्य के राष्ट्रीय उच्च पथों की स्थिति खराब है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने एक हजार करोड़ रूपये लगाकर इसकी मरम्मति करा दी थी। केन्द्र का यह हाल है कि न तो मेरे बाकी पैसे को दे रही है और न ही राष्ट्रीय उच्च पथ के रखरखाव पर कोई ध्यान ही दे रही है। बिहार के सात मंत्री केन्द्र की सरकार में शामिल हैं। उनसे मेरा अनुरोध है कि ये सातो मंत्री मिलकर बिहार को उसका बाजिव हक दिला दें। जनवरी में बिहार के सांसदों के साथ दिल्ली में बैठक करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। जहानाबाद एवं गया के जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे गरीब हो सकते हैं, मगर कमजोर नहीं।
मुख्यमंत्री के समक्ष उपस्थापित जनता की माॅग यथा- लोचनायक पईन उड़ाही काजी दौलतपुर से लोचनायक तक नाला निर्माण के साथ, कड़रूआ नाला गोहा से रसलपुर होते हुये काको पनिहास तक कड़रूआ आहर की उड़ाही, मनियावां बाला पईन पासवान टोला से हरगौरी शर्मा तक नाला निर्माण के साथ, मनियावां में जलमीनार, मनियावां उप स्वास्थ्य केन्द्र को उत्क्रमित कर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण, बेलदारी बिगहा से रसलपुर तक सड़क निर्माण एवं जहानाबाद घोषी मुख्य मार्ग से जोलह बिगहा पासवान टोला तक सड़क निर्माण का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि ये सारे काम एक-दो माह के अंदर पूरा करा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला में जो आवंटन सुलभ है, उससे यह काम कराया जा सकता है। फिर भी पैसे की आवष्यकता हो तो राषि की माॅग सरकार से की जाय, सरकार आवष्यक राषि सुलभ करा देगी। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन बनाये जाने का काम ईमानदारी के साथ होना चाहिये। हम सब कुछ जानते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहातों की तरह शहरी क्षेत्र के गरीबों को भी वे आवास की सुविधा देंगे, इसके लिये निर्णय ले लिया है। बिहार देष का पहला राज्य है, जिसने इस तरह की कोई योजना चलायी है। अंबेदकर फाउडेषन एवं दषरथ माॅझी कौषल प्रषिक्षण संस्थान बनाये जाने का निर्णय लिया है। वृद्धावस्था पेंषन की राषि को दुगुणा कर दिया है। बेटियों के लिये यूनिवर्सिटी तक की षिक्षा को निःषुल्क कर दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर नववर्ष की शुभकामना देते हुये कहा कि नववर्ष को दारू मुक्त (ड्राई ईयर) वर्ष के रूप मनायें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण मद्यपान होता है। मद्यपान से बचें, अपने जीवन को सुरक्षित करें।
कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया और षिक्षा के प्रति राज्य सरकार के प्रतिबद्धता पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय खोलने जा रही है। बालिकाआंे के लिये विष्वविद्यालय स्तर तक की पढ़ाई को निःषुल्क किये जाने का निर्णय एक क्रांतिकारी कदम है, जो महिलाओं को सषक्त करने में कारगर सिद्ध होगी।
समारोह की अध्यक्षता सांसद डाॅ0 अरूण कुमार ने किया और कहा कि प्रथम बार बिहार के किसी मुख्यमंत्री का पर्दापण इस स्थल पर हुआ है। विधायक श्री अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने मनियावां मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित करने का जो निर्णय लिया है, इसके लिये तमाम लोग उनके अनुग्रहित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी मन में जो ठान लेते हैं, वे कर दिखाते हैं। पटना के कंकड़बाग के एक पार्क को स्व0 रामाश्रय बाबू के नाम से जोड़कर उसका उद्घाटन वे 30 जनवरी को करेंगे और इस पार्क में समिति के लोग स्व0 रामाश्रय प्रसाद सिंह की प्रतिमा लगायें, इसकी सहमति भी मुख्यमंत्री ने दी है। इसके लिये भी हम सब उनके ऋणि हैं।
इस अवसर पर विधान पार्षद श्री अनूज कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला परिषद जहानाबाद श्रीमती संगीता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता यथा- श्री जगदीष कुषवाहा, श्रीमती प्रभावती देवी, श्री चन्देष्वर बिन्द, श्री गिरिजानंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
’’’’’’


जेल को जेल के रूप में नहीं, सुधार गृह के रूप में देखते हैं:- मुख्यमंत्री

 जेल को जेल के रूप में नहीं, सुधार गृह के रूप में देखते हैं:- मुख्यमंत्री

पटना, 27 दिसम्बर 2014:- जेल को जेल के रूप में नहीं, सुधार गृह के रूप में देखते हैं। जेल जाने वाला हर कोई अपराधी नहीं होता, न्याय मिलने में कुछ दिक्कत के कारण कुछ निर्दोषों को भी जेल जाना पड़ता है। न्याय पद्धती के कारण कुछ निर्दोष जेल जाते हैं और अपराधी जेल से बाहर रहते हैं। न्यायालयों में फैसले गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर होते हैं। गवाह एवं साक्ष्य नहीं मिलने पर न्यायालय कुछ नहीं कर सकता। अपराधियों को छोड़ना उनकी विवषता हो जाती है। जेल में प्रताड़ना देने का काॅन्सेप्ट नहीं है बल्कि बंदियों को अच्छा नागरिक बनाये जाने की कोषिष करनी है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी काको, जहानाबाद में नवनिर्मित मण्डल कारा का उद्घाटन षिलापट्ट हटाकर एवं फीता काटकर कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हवा में गुब्बारा के गुच्छों को उड़ाकर राज्यवासियों के बीच शांति के संदेष को प्रचारित किया।
मुख्यमंत्री ने महती उत्साही जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि मण्डल कारा जहानाबाद को समर्पित करते हुये उन्हें बहुत खुषी हो रही है। उन्होंने नववर्ष की शुभकामना भी राज्यवासियों को दी और कहा कि उनकी ईष्वर से प्रार्थना है कि नववर्ष हम सबके लिये सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति का हो। हम सब निरंतर प्रगति करें और विकास की बुलंदियों को छुयें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित जहानाबाद मण्डल कारा में 1156 बंदियों को रखे जाने की क्षमता है, इसके निर्माण पर बीस करोड़ रूपये का व्यय हुआ है तथा यह कारा 25 एकड़ भूमि के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अद्भूत जेल है, इसमें अस्पताल, महिला एवं पुरूषों के लिये अलग-अलग वार्ड, व्यायामषाला, मनोरंजन कक्ष, साक्षात्कार कक्ष, पुस्तकालय के साथ अन्य सभी आवष्यक सुविधायें सृजित की गयी है। मुख्यमंत्री ने मण्डल कारा में सृजित सभी सुविधाओं का अवलोकन भी किया तथा कारा परिसर में एक वृक्ष लगाया और कहा कि कारा परिसर में आकर्षक बगीचे विकसित किये जायेंगे। पढ़ने-लिखने की भी व्यवस्था यहाॅ पर है। जेल से निकलने के बाद बंदी सच्चे नागरिक बनकर दिखायें। जेल में आये लोग जब यहाॅ से निकलें तो उत्कृष्ट नागरिक सिद्ध हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्याय होते नहीं देखना चाहिये। सामाजिक जिम्मेदारी का निर्बाह हम नहीं कर पाते हैं। अत्याचारी के विरूद्ध नहीं खड़े होते, अन्याय को बढ़ने से नहीं रोकते, यह गलत प्रवृति है। अन्याय को रोकें, अत्याचार होते देख रहे हैं तो यहाॅ के न्यायालय से बच सकते हैं, मगर ईष्वर की अदालत से नहीं बच सकेंगे। अत्याचार को मात्र देखने का काम न करें बल्कि इसे मिटाने का भी प्रयास करें। न्याय पाने के लिये अनेक तरह के प्लेटफाॅर्म हैं, जैसे मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, सेवा पाने का अधिकार ये सब है, इन सबका उपयोग करें। हम युवा शक्ति से विषेष रूप से आह्वान करते हैं कि जब वे दुनिया में आये हैं तो कुछ करके ही यहाॅ से जायें। अपने जीवन को सार्थक बनायें, लोगों का सहयोग करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीने से मनुष्य में राक्षसी प्रवृति आ जाती है। नषापान से दूर रहें। दिमाग का उपयोग समाज के हित में करें। आज बिहार के नाम को देष में नहीं विदेषों में भी इज्जत से लिया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने बिहार को ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहाॅ से आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं है। श्री नीतीष कुमार के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके काम को आगे बढ़ायेंगे, बिगाड़ेंगे नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम टोला सेवक, विकास मित्र, षिक्षकों के साथ समाज के दबे, कुचले, पिछड़ों के लिये बहुत कुछ करना चाहते हैं, मगर केन्द्र में जो सरकार बनी है, वह बिहार के बारे में सोंचने वाली नहीं है। अनेक मद में हमारे पैसे काट लिये गये हैं। इन्दिरा आवास, मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 में पैसे की कटौती कर दी गयी है। 2015 तक बिजली में सुधार करने की बात श्री नीतीष कुमार ने किया था। 2014 में ही बिजली में सुधार हो गया। जहाॅ 1400 से 1500 मेगावाट बिजली मिलती थी, वहीं आज तीन हजार मेगावाट बिजली दे रहे हैं। 2015 तक हर टोले में बिजली पहुॅचाने का प्रयास कर रहे हैं। तार, पोल, कंडक्टर, ट्रांसफर्मर की व्यवस्था कर बिजली के नेटवर्क को निरंतर बढ़ा रहे हैं। बिजली हम सबके लिये बेहद आवष्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जात, धर्म, भाषा के भेद को हम सब मिटाकर अपनी एकता को बनाये रखें। समाज में सब मिल-जुलकर रहें, हम सब एक परम पिता परमेष्वर की संतान हैं। हिन्दुस्तान अनेकता में एकता का देष है, यही हमारी खुबसूरती है। किसी धर्म को मानना, धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता हमें प्राप्त है, मगर प्रलोभन देकर, दवाब में या झूठे सपने दिखाकर धर्मांतरण होता है तो यह गलत बात है, इसके प्रति जरूर सोचेंगे। उन्होंने कहा कि वास्तविक समस्या से हटाकर हमें मंदिर, मस्जिद, समान सिविल कोड, धारा 370 में उलझाकर हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हिन्दुस्तान को एक किया था। तमाम राजे-रजवाड़ों को एक कर संघ बनाया था। हमें अपनी एकता को हर हाल में बनाये रखना है। अफवाह से बचें, अफवाह के पीछे के तथ्यों को जानें। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने राज्य के विकास के लिये बहुत अच्छा काम किया था। वे नीति पर चलने वाले इनसान हैं। उनके काम को बरकरार रखने के लिये उनका साथ देना चाहिये था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के पहले बताया जा रहा था कि चार लाख करोड़ विदेषों में काला धन जमा है, उसे स्वदेष लायेंगे। 15-20 लाख रूपये सभी खाताधारियों के खाते में जमा करायेंगे, मगर आज तक किसी के खाते में एक फूटी कौड़ी नहीं आयी। आज पुनः आप सबको दिग्भ्रमित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कुर्ता, धोती तो दे दिया, अब टोपी भी दे दीजिये, मगर ऐसा देखा गया है कि केन्द्र के विपरीत जिन राज्यों में दूसरे दलों की सरकार थी, वहाॅ पर भी विकास का बहुत काम हुआ है। बिहार में भी विकास की गति आयी। हमारा घरेलू सकल उत्पाद दर सर्वाधिक है। चुनाव में ज्यादा खर्च होगा तो इसका असर विकास पर पड़ेगा और विकास का काम कम होगा।
समारोह की अध्यक्षता प्रधान सचिव गृह श्री आमिर सुबहानी ने किया और मण्डल कारा जहानाबाद में सृजित सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाष डाला और कहा कि सरकार का प्रयास है कि वे इस मण्डल कारा को आदर्ष कारा के रूप में विकसित करें। धन्यवाद ज्ञापन कारा महानिदेषक श्री प्रेम सिंह मीणा ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री अभिराम शर्मा, विधान पार्षद श्री अनूज कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला परिषद जहानाबाद श्रीमती संगीता सिंह, आयुक्त मगध प्रमण्डल श्री आर0के0 खंडेलवाल, जिलाधिकारी जहानाबाद श्री आदित्य कुमार दास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने भीड़ में जाकर उत्साही शुभचिन्तकों से मुलाकात की। उनके फूल, माला एवं अभिवादन को स्वीकार किया।
’’’’’’


मुख्यमंत्री ने जहानाबाद काको के विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना की

 मुख्यमंत्री ने जहानाबाद काको के विष्णु मंदिर में पूजा अर्चना की

   
पटना, 27 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज जहानाबाद जिला के काको स्थित विष्णु मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। राज्य एवं राज्यवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर हजारो उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्प-गुच्छ एवं फूल मालों से किया। मुख्यमंत्री ने उनके समक्ष जाकर उनकी बातें सुनी और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री ने आज काको मलिक टोला स्थित जदयू नेता स्व0 अकबर इमाम के घर जाकर उनकी माॅ श्रीमती मैमूना खातुन एवं उनकी धर्मपत्नी तथा अन्य परिजनों से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दिया। ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पूर्व अकबर इमाम की मृत्यु हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों के साथ लगभग 15 मिनट तक रहकर उनके परिवार के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा उनके समस्याओं के साथ उनके मुहल्ले की समस्याओं की भी जानकारी ली।
’’’’’’

Friday, 26 December 2014

पूर्व मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता मुंषीलाल राय के निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है:- मुख्यमंत्री

पूर्व मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता मुंषीलाल राय के निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है:- मुख्यमंत्री 
 

पटना, 26 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने पूर्व मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता मुंषीलाल राय के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेष मंे कहा कि स्व0 मुंषीलाल राय एक जुझारू, समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता थे। उनकी सोंच समाज के गरीब, दलित, अभिवंचितों के उत्थान की थी। उनके निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने स्व0 राय की आत्मा की चिर शांति के लिये ईष्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Thursday, 25 December 2014

मैं अपने को मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता का सेवक मानता हूँरू विकास के लिये जो भी संभव होगा किया जायेगारू. मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें द

पटना, 24 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शान्ति, प्रेम एवं करूणा सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिये है। प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें। प्रेम, सद्भाव के वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मिल जुलकर मनायें।


गरीब उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करें, उपभोक्ता के संरक्षण के लिये जागरूकता जरूरी है:- मुख्यमंत्री

पटना, 24 दिसम्बर 2014:- उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिये जागरूकता जरूरी है, यह कानून से ही नहीं बल्कि उचित प्रषिक्षण एवं सामाजिक जागरूकता से संभव है। हर षिक्षित व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे अपने आसपास के लोगों को इस दिषा में जागरूक करें। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा का उद्देष्य सिर्फ रोजगार पाना ही नहीं बल्कि इसका व्यापक अर्थ है। किस प्रकार से जीवन व्यतीत किया जाय और किस प्रकार की उपभोक्ता सामग्रियों का उपयोग किया जाय, साथ ही खुद सर्तक रहते हुये दूसरों को भी सर्तक किया जाय। उन्होंने सभी षिक्षितों से आह्वान किया कि उपभोक्ता संरक्षण में अपने प्रयासों से जागरूकता लायें। उन्होंने समाज में अमीर-गरीब की चर्चा करते हुये कहा कि उपभोक्ता संरक्षण का महत्व सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग एवं गरीबों के लिये है। एक तरफ अभाव में हम जीते हैं और दूसरी तरफ वैसे लोग हैं, जो काफी सम्पन्न हैं, उनके लिये उपभोक्ता एवं उपभोग का कोई मूल्य नहीं है। आजादी के 68 साल में प्रवेष कर रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने जो आजादी के लिये लड़ाई लड़ी थी, उसमें उनका स्वप्न था कि हमारा देष स्वतंत्र होगा, राजनैतिक आजादी के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक आजादी भी पायेंगे लेकिन उसमें कुछ कमी है। जब उपभोक्ता संरक्षण की बात होती है तो हमारा ध्यान गरीब व्यक्ति पर चला जाता है।
मुख्यमंत्री ने प्रखण्डों एवं ग्रामीण कस्बों के बाजारों में उपलब्ध मिठाइयों में मिलावट एवं अषुद्धता की चर्चा करते हुये कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग अपने बच्चों की खुषी के लिये ऐसी मिठाइयों का क्रय करते हैं, साथ ही थोड़ा पैसा कमाने के लिये बिक्रेता असावधानी बरतते हैं, जिससे उपभोक्ताओं का संरक्षण नहीं होता एवं अस्वस्थता मिलती है। उपभोक्ताओं को न्याय मिलना चाहिये, उनको संरक्षण मिलना चाहिये। जिलों में उपभोक्ता फोरम है, जिसका विस्तार जरूरी है। विस्तार के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करना चाहिये ताकि वे जानें कि उपभोक्ता संरक्षण के लिये क्या-क्या प्रावधान है। प्रखण्ड से लेकर पंचायत तक व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अच्छा सामान प्राप्त करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। फुड इंस्पेक्टर को अधिक सक्रिय बनाये जाने की आवष्यकता है। स्वास्थ्य विभाग से हटाकर इन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अन्तर्गत संलग्न किया जायेगा, इनकी भूमिका प्रभावी बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि खाद का उपयोग कर रहे हैं। वह कहीं न कहीं प्वाइजनष है, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लायी जानी चाहिये और हम उस खाद्य सामग्री को कम से कम उपयोग करें, उसकी हमें आवष्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी जनसंख्या काफी बढ़ी है। बिहार में जनसंख्या घनत्व राष्ट्रीय औसत से अधिक है। सामानों की किल्लत है एवं गुणवता में भी कमी है। इस संदर्भ में उपभोक्ता फोरम काफी आवष्यक है। प्रखण्ड स्तर पर भी उपभोक्ता फोरम की महत्वपूर्ण भूमिका रहे। इसे सषक्त करने के लिये बिहार सरकार हर सुविधा उपलब्ध करायेगी। उपभोक्ता संरक्षण नहीं होने से अधिक नुकसान गरीबों को ही है। गरीब उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करें।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री श्याम रजक ने अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिये 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमलोग खुषनसीब हैं कि बिहार पहला राज्य है, जहाॅ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को प्रभावी किया गया है। राज्य उपभोक्ता फोरम को प्राप्त 96 हजार दावों में से 81 हजार दावों का निष्पादन कर दिया गया है। जिलों से प्राप्त 17 हजार दावों में से 12 हजार दावों का भी निष्पादन किया गया है। मिलावट, कम माप-तौल जैसी समस्या उपभोक्ताओं को है, इसके लिये जागरूकता काफी महत्वपूर्ण है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के द्वारा आने वाली पीढ़ी को उपभोक्ता संरक्षण का महत्व बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 जिलों में पूर्ण रूप से उपभोक्ता फोरम कार्यरत है एवं उसे सुविधायुक्त किया गया है। हर जिलों में एक मध्यस्थता भवन भी बनाया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि दुकानों से रसीद अवष्य लें ताकि षिकायत की दिषा में कार्रवाई करने में आसानी होगी। उपभोक्ता टाॅल फ्री नंबर पर भी अपनी षिकायत दर्ज करा सकते हैं, कार्रवाई होगी। उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिये सरकार प्रयत्नषील है।
नालंदा खुला विष्वविद्यालय के कुलपति श्री रास बिहारी सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी उपभोक्ता फोरम बने, जहाॅ गरीब व्यक्ति भी जा सकें। विष्वविद्यालय उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित छह माह का दो सर्टिफिकेट कोर्स- लिगल अस्सिटेंस एवं कन्ज्यूमर प्रोटेक्षन राईट आरंभ करने जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को शाल एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा नगद पुरस्कार मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री हुकूम सिंह मीणा, सचिव भारतीय लोक प्रषासन संस्थान पटना श्री नवनीत सिन्हा, संयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग श्री आर0पी0 सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने पर हार्दिक बधाई दी

पटना, 24 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी माननीय पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही भारत रत्न सम्मान दिया जाना चाहिये था। देर आये दुरूस्त आये, इसके लिये भारत सरकार को धन्यवाद। उसी कड़ी में बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं 22 वर्ष परिश्रम करके पहाड़ तोड़ने वाले दषरथ माँझी जैसे व्यक्तियों को भी भारत रत्न सम्मान देने पर विचार करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। 

Wednesday, 24 December 2014

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

पटना, 24 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शान्ति, प्रेम एवं करूणा सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिये है। प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें। प्रेम, सद्भाव के वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मिल जुलकर मनायें।

गरीब उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करें, उपभोक्ता के संरक्षण के लिये जागरूकता जरूरी है:- मुख्यमंत्री

 गरीब उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करें, उपभोक्ता के संरक्षण के लिये जागरूकता जरूरी है:- मुख्यमंत्री 


पटना, 24 दिसम्बर 2014:- उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिये जागरूकता जरूरी है, यह कानून से ही नहीं बल्कि उचित प्रषिक्षण एवं सामाजिक जागरूकता से संभव है। हर षिक्षित व्यक्ति का कर्तव्य है कि वे अपने आसपास के लोगों को इस दिषा में जागरूक करें। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा का उद्देष्य सिर्फ रोजगार पाना ही नहीं बल्कि इसका व्यापक अर्थ है। किस प्रकार से जीवन व्यतीत किया जाय और किस प्रकार की उपभोक्ता सामग्रियों का उपयोग किया जाय, साथ ही खुद सर्तक रहते हुये दूसरों को भी सर्तक किया जाय। उन्होंने सभी षिक्षितों से आह्वान किया कि उपभोक्ता संरक्षण में अपने प्रयासों से जागरूकता लायें। उन्होंने समाज में अमीर-गरीब की चर्चा करते हुये कहा कि उपभोक्ता संरक्षण का महत्व सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग एवं गरीबों के लिये है। एक तरफ अभाव में हम जीते हैं और दूसरी तरफ वैसे लोग हैं, जो काफी सम्पन्न हैं, उनके लिये उपभोक्ता एवं उपभोग का कोई मूल्य नहीं है। आजादी के 68 साल में प्रवेष कर रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने जो आजादी के लिये लड़ाई लड़ी थी, उसमें उनका स्वप्न था कि हमारा देष स्वतंत्र होगा, राजनैतिक आजादी के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक आजादी भी पायेंगे लेकिन उसमें कुछ कमी है। जब उपभोक्ता संरक्षण की बात होती है तो हमारा ध्यान गरीब व्यक्ति पर चला जाता है।
मुख्यमंत्री ने प्रखण्डों एवं ग्रामीण कस्बों के बाजारों में उपलब्ध मिठाइयों में मिलावट एवं अषुद्धता की चर्चा करते हुये कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग अपने बच्चों की खुषी के लिये ऐसी मिठाइयों का क्रय करते हैं, साथ ही थोड़ा पैसा कमाने के लिये बिक्रेता असावधानी बरतते हैं, जिससे उपभोक्ताओं का संरक्षण नहीं होता एवं अस्वस्थता मिलती है। उपभोक्ताओं को न्याय मिलना चाहिये, उनको संरक्षण मिलना चाहिये। जिलों में उपभोक्ता फोरम है, जिसका विस्तार जरूरी है। विस्तार के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करना चाहिये ताकि वे जानें कि उपभोक्ता संरक्षण के लिये क्या-क्या प्रावधान है। प्रखण्ड से लेकर पंचायत तक व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अच्छा सामान प्राप्त करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। फुड इंस्पेक्टर को अधिक सक्रिय बनाये जाने की आवष्यकता है। स्वास्थ्य विभाग से हटाकर इन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अन्तर्गत संलग्न किया जायेगा, इनकी भूमिका प्रभावी बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि खाद का उपयोग कर रहे हैं। वह कहीं न कहीं प्वाइजनष है, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लायी जानी चाहिये और हम उस खाद्य सामग्री को कम से कम उपयोग करें, उसकी हमें आवष्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी जनसंख्या काफी बढ़ी है। बिहार में जनसंख्या घनत्व राष्ट्रीय औसत से अधिक है। सामानों की किल्लत है एवं गुणवता में भी कमी है। इस संदर्भ में उपभोक्ता फोरम काफी आवष्यक है। प्रखण्ड स्तर पर भी उपभोक्ता फोरम की महत्वपूर्ण भूमिका रहे। इसे सषक्त करने के लिये बिहार सरकार हर सुविधा उपलब्ध करायेगी। उपभोक्ता संरक्षण नहीं होने से अधिक नुकसान गरीबों को ही है। गरीब उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित करें।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री श्याम रजक ने अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिये 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमलोग खुषनसीब हैं कि बिहार पहला राज्य है, जहाॅ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को प्रभावी किया गया है। राज्य उपभोक्ता फोरम को प्राप्त 96 हजार दावों में से 81 हजार दावों का निष्पादन कर दिया गया है। जिलों से प्राप्त 17 हजार दावों में से 12 हजार दावों का भी निष्पादन किया गया है। मिलावट, कम माप-तौल जैसी समस्या उपभोक्ताओं को है, इसके लिये जागरूकता काफी महत्वपूर्ण है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के द्वारा आने वाली पीढ़ी को उपभोक्ता संरक्षण का महत्व बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 जिलों में पूर्ण रूप से उपभोक्ता फोरम कार्यरत है एवं उसे सुविधायुक्त किया गया है। हर जिलों में एक मध्यस्थता भवन भी बनाया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि दुकानों से रसीद अवष्य लें ताकि षिकायत की दिषा में कार्रवाई करने में आसानी होगी। उपभोक्ता टाॅल फ्री नंबर पर भी अपनी षिकायत दर्ज करा सकते हैं, कार्रवाई होगी। उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिये सरकार प्रयत्नषील है।
नालंदा खुला विष्वविद्यालय के कुलपति श्री रास बिहारी सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी उपभोक्ता फोरम बने, जहाॅ गरीब व्यक्ति भी जा सकें। विष्वविद्यालय उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित छह माह का दो सर्टिफिकेट कोर्स- लिगल अस्सिटेंस एवं कन्ज्यूमर प्रोटेक्षन राईट आरंभ करने जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को शाल एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा नगद पुरस्कार मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री हुकूम सिंह मीणा, सचिव भारतीय लोक प्रषासन संस्थान पटना श्री नवनीत सिन्हा, संयुक्त निबंधक सहकारिता विभाग श्री आर0पी0 सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान

 मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने पर हार्दिक बधाई दी 

पटना, 24 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न सम्मान दिये जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी माननीय पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही भारत रत्न सम्मान दिया जाना चाहिये था। देर आये दुरूस्त आये, इसके लिये भारत सरकार को धन्यवाद। उसी कड़ी में बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं 22 वर्ष परिश्रम करके पहाड़ तोड़ने वाले दषरथ माँझी जैसे व्यक्तियों को भी भारत रत्न सम्मान देने पर विचार करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की।


Tuesday, 23 December 2014

हमलोगों की गलती का सदा बी0जे0पी0 को लाभ मिल रहा है:- मुख्यमंत्री

 हमलोगों की गलती का सदा बी0जे0पी0 को लाभ मिल रहा है:- मुख्यमंत्री 

 

पटना, 23 दिसम्बर 2014:- झारखण्ड एवं जम्मू-कष्मीर के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने पत्रकारों से कहा कि जिस रूप से भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार किया गया था और वे ख्याली पुलाव पका रहे थे। झारखण्ड में दो तिहाई बहुमत हासिल करने का दावा कर रहे थे। कष्मीर में सरकार बनाने की बात कह रहे थे। यह चुनाव उनके लिये खतरे का निषान है। मात्र पैसा, प्रचार तंत्र और झूठे वादों से यहाॅ के लोग भरमाने वाले नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बिहार की तरह झारखण्ड में भी गठबंधन हुआ होता तो उन्हें जितनी सीट मिली है, उसकी आधी सीट पर ही वे सिमट कर रह जाते। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात्र तीस प्रतिषत एवं भाजपा विरोधी शक्तियों को 46 प्रतिषत वोट मिला, फिर भी भाजपा की सरकार केन्द्र में बनी। हमलोगों की गलतियों का सदा बी0जे0पी0 को लाभ मिल रहा है। हम सब अब पुरानी गलतियों की पुनरावृति नहीं होने देंगे। भाजपा के विजय रथ को बिहार में फटकने नहीं देंगे।
’’’’’’


Monday, 22 December 2014

ईसुआपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी के शहादत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ईसुआपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी के शहादत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

 
पटना, 22 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने सारण जिला के ईसुआपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी की कर्तव्य पालन के दौरान हुयी शहादत पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने इस बहादुर बिहार के बेटे की शहादत से अत्यधिक मर्माहित हैं और अपराधियों द्वारा की गयी इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा शहीद दारोगा स्व0 तिवारी की आत्मा की चिर शांति के लिये ईष्वर से प्रार्थना भी की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि स्व0 संजय कुमार तिवारी के आश्रितों को दस लाख रूपये की सहायता राषि एवं उनके परिवार के किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जायेगी।

बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है: मुरहरा रतनी फरीदपुर एवं अवगीला जहांगीरपुर, जहानाबाद में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे:- मुख्यमंत्री

पटना, 20 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने आज जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के ग्राम मुरहारा में आयोजित एक राजकीय समारोह में लगभग 50 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, जिसमें 541.66 लाख रूपये की 14 योजनाओं का उद्घाटन एवं 4505.08 लाख रूपए की 15 योजनाओं की शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सभास्थल पर उपस्थित महती जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वत्र्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे विकासपरक कार्यो की गति में आज का यह शिलान्यास एवं उद्घाटन एक कड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो मुरहारा जैसे उपेक्षित गाॅवों में सड़क, अस्पताल, नहर, ट्यूबवेल और वृक्षारोपण जैसे अनेक कार्यक्रम चल रहे होते परन्तु केन्द्र सरकार बिहार को उसका बाजिव हिस्सा भी नहीं दे रही है। उन्होंने केन्द्र से कहा कि बिहार के बाजिव हिस्सा में कटौती नहीं की जाए। केन्द्र सरकार द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है कि जो पैसा मिलता है, वह खर्च नहीं हो पाता है। पहले कमोवेष यह स्थिति थी परन्तु श्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2005 में सरकार बनने के बाद से यह स्थिति नहीं रही। वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में हमारा खर्च प्रतिषत काफी अच्छा है, जो फरवरी तक बढ़कर 80 से 90 प्रतिशत हो जाएगा। हम भारत सरकार से माॅग करने वाले हैं कि हमारे पैसे में कटौती न करें। बिहार में गरीबी ज्यादा है इसलिये विषेष राज्य के दर्जा का माॅग कर रहे हैं। विषेष राज्य के दर्जा के माॅग के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, रैलियाॅ हुयी, मगर फिर भी केन्द्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। राज्य में सुषासन है, समाज में शांति है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध हमारी सरकार कठोर है। नब्बे हजार से अधिक अपराधियों को सजा दिलाकर जेल में बंद कर रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरवल, जहानाबाद और गया के लिए जहाँ से भी होगा राशि की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में जितनी विकास की योजना ली गई है, पहले उतनी कभी नहीं ली गयी थी। उन्होंने कहा कि रामायण का दोहा ‘‘भय बिनु होई न प्रीत’’ पर काम करते हुए सरकार ने उग्रवाद पीड़ित इलाके में शांति बहाल कर विकास का काम किया है और कर रही है। साथ ही सामाजिक संरचना में जहाॅ भी खाई है, उसे पाटने का काम भी किया है ताकि सामाजिक सौहार्द्र कायम रहे। उन्हांेने कहा कि श्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से सामाजिक दृष्टि से कमजोर तथा महिलाओं और बच्चियों की उन्नति का काम किया गया है, जैसे पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान तथा बच्चियों के लिए साईकिल योजना, पोषाक योजना, छात्रवृति योजना तथा एम0ए0 तक निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नारी अगर शिक्षित होगी तो परिवार मजबूत होगा। बच्चियों को पढ़ने के लिए ज्यादा दूर जाना पड़ता है इसलिए हर पंचायत में 10$2 विद्यालय खोलने पर हमारी सरकार का जोर है। अभी तक साढे़ चार हजार विद्यालय खोले गये हंै तथा साढ़े तीन हजार विद्यालय खोलने की प्रक्रिया चल रही है। हर पंचायत में एक प्लस टू विद्यालय अवष्य होगा। अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के लिये बहुत सारे काम किये गये हैं। उसी तरह हम सवर्ण जाति के गरीबों के लिये भी कुछ करना चाहते हैं। सवर्ण गरीब के लिए श्री नीतीष कुमार सरकार द्वारा बनाये गये आयोग को उन्होंने निर्देश दिया है कि अपनी अनुशंसा शीघ्र दे ताकि सवर्ण गरीब के हितों के लिए वे जल्द से जल्द बहुत कुछ कर सकें। कब्रिस्तान की घेराबंदी कर रहे हैं। उर्दू षिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। वृद्धावस्था पेंषन की राषि को दो सौ रूपये से बढ़ाकर चार सौ रूपये कर दिया है। इन्दिरा आवास की योजना में कटौती कर दिये जाने के बाद भी इन्दिरा आवास की योजना को रूकने नहीं देंगे। अपने संसाधन से राज्य का विकास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लिए लारी से मुरहारा-गोपालपुर होते हुए छेजन तक सड़क निर्माण हेतु स्थानीय विधायक श्री अभिराम शर्मा के अनुरोध पर कहा कि वे इस सड़क को पी0डब्लू0डी0 में लेकर इसके जीर्णोद्धार की स्वीकृति देंगे। एक माह के अंदर मुरहारा पंचायत में 10$2 विद्यालय की स्वीकृति देगें लेकिन स्थानीय लोग आपस में बैठकर यह तय कर लें कि किस जगह पर विद्यालय हो। जहाँ पर आपकी राय होगी, वहीं पर प्लस टू विद्यालय बना देंगे। उन्होंने कहा कि मुरहारा पंचायत में छह बेड वाले अस्पताल की स्थानीय विधायक की मांग को स्वीकृति देगें तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव को इसे नोट कर लेने को कहा। आपलोग आपस में विचार कर जगह का चयन कर हमें बता दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश एक बगीचे की तरह है, जिसकी सुन्दरता रंग-बिरंगे फूलों से ही होती है। उसी तरह हिन्दुस्तान में अनेक भाषा-भाषी, धर्म और जाति के लोग रहते हैं और उनके बीच सामाजिक समरसता में ही खुबसूरती है। कोई इसे बिगाड़ने की कोशिश न करे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने घोषणा किया कि गोविन्दपुर, मांदिल आदि पाँच स्थानों पर पानी टंकी की योजना की स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी। पंचायती राज मंत्री श्री बिनोद प्रसाद यादव ने भी सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री अभिराम शर्मा ने की।
मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने अवगीला जहांगीरपुर मोड़ पर अवस्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा भीड़ से भरे एक महती जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार सरकार की नीति से 2005 से आज तक बिहार के विकास में गति बनी हुई है। पूर्व में कार्यो में गतिशीलता नहीं थी और न ही विकास कार्य हुआ था। बिहार के नाम पर लोग अट्टहास करते थे। आज परिस्थिति बदल गई है और विकास की गंगा बह रही है। पहले सड़कें नहीं थी, विकास के माध्यम से उग्रवाद में शामिल लोग अब मुख्य धारा में लौट रहे हंै। उग्रवाद में गये साथियों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाया है। 40 परिवार पर एक प्राथमिक विद्यालय खोल रहे हैं। तीन प्राथमिक विद्यालय पर एक मध्य विद्यालय एवं जहाँ पर तीन-चार किलोमीटर की परिधि में कोई उच्च विद्यालय नहीं है, वहाॅ पर प्लस टू उच्च विद्यालय खोल रहे हैं। हर पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय निष्चित रूप से खुले ताकि हमारी बच्चियों को उच्च षिक्षा लेने के लिये दूरस्थ न जाना पड़े। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। 20 से 24 घंटे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली दे रहे हैं। 2005 में जहाँ पर 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करते थे, उसकी आपूर्ति को बढ़ाकर तीन हजार मेगावाट कर दिया है। 2015 के अंत तक पाॅच हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लक्ष्य को पूरा करेंगे। हर टोले में बिजली पहुॅचा देंगे। 2015 तक सभी गाॅवों एवं घरों में बिजली पहुॅचा देंगे। बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार हुआ है। बिजली ऐसी आवष्यकता है, जिसके बिना नहीं रहा जा सकता है, हम इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़े हैं।
अवगीला, जहाॅगीरपुर में छह शय्या वाला अस्पताल खोलने की उन्होंने घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जमीन मिल जाएगी तो 30 बेड का अस्पताल बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहले प्रतिमाह 39 मरीज आते थे, अब वहाॅ महीने में चार से पाॅच हजार रोगी इलाज के लिये आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की गयी है।
गया, अरवल, जहानाबाद जिले में विकास में ढ़िलाई नहीं होने दी जायेगी। दलित, महादलित, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यकों के लिये बड़ा काम किया है। जन-भागीदारी की नीति से हम बिहार में विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिषत का आरक्षण दिया है। अनुसूचित जाति/जनजाति को एकल पद पर भी आरक्षण की सुविधा दी है, जिस कारण अनुसूचित जाति के चैदह सौ से अधिक मुखिया हैं। अत्यंत पिछड़ों के लिये भी आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने राज्य के विकास के लिये बहुत सारे काम किये। राज्य का नाम रौषन किया। अब बिहार का नाम लोग गर्व के साथ लेते हैं, मगर उन्हें मजदूरी नहीं मिली, जिससे उनका दिल टूट गया होगा।
मुख्यमंत्री ने केन्द्र की भाजपा सरकार की ओर इषारा करते हुये कहा कि समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। धारा 370 को समाप्त करने की बात वे कह रहे हैं। हिन्दुस्तान में एक धर्म, एक जाति, एक तरह की वेष-भूषा की बात नहीं चल सकती है। वे धर्म, भाषा के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने यतन कर सभी राजे-रजवाड़ों को मिलाकर भारत संघ बनाया। हम देष की एकता को बनाये रखें। सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को चूर न होने दें। युवकों को रोजगार एवं काला धन वापस लाने की बात का व्यापक प्रचार किया गया। अनेक लुभावने सपने दिखाये गये। कहा गया था कि काला धन को वापस लायेंगे। जन-धन योजना के अन्तर्गत आठ करोड़ खाता बैंकों में खुले हैं। कहा गया था कि हर खाताधारी के खाते में पन्द्रह से बीस लाख रूपये देंगे, मगर आज तक किसी के खाते में एक पैसा भी नहीं आया। आज चुनाव प्रचार में कहा जा रहा है कि कुर्ता-पायजामा दे दिया है, अब टोपी भी दे दीजिये अर्थात केन्द्र के साथ राज्यों में भाजपा सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। केन्द्र में जब यू0पी0ए0 की सरकार थी तो गुजरात, मध्यप्रदेष, बिहार में उसके विपरीत सरकारें थी, मगर इन राज्यों में तो विकास हुआ। बिहार ने तो विकास की गति में निरंतर प्रगति दिखायी। घरेलू सकल उत्पाद दर बिहार का सर्वाधिक है। हमारे संविधान में ऐसी व्यवस्था है कि केन्द्र एवं राज्य में अलग-अलग दलों की सरकारें रह सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय उच्च पथ को ठीक करने के लिये एक हजार करोड़ रूपये लगाये थे, वह पैसा भी नहीं मिल रहा है। एन0एच0 सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है, इसका रख-रखाव केन्द्र सरकार को करना है। राष्ट्रीय उच्च पथ की सड़कों को वे ठीक करा दें। इन्दिरा आवास के कोटे को छह लाख से घटाकर दो लाख चालीस हजार कर दिया गया है। मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 में कटौती कर दी गयी है। गंगा ब्रिज की स्थिति ठीक नहीं है, इस पर भी केन्द्र का कोई ध्यान नहीं है। रघुराम राजन कमिटी ने माना था कि उड़िसा के बाद बिहार सबसे पिछड़ा प्रदेष है। बिहार का हक नहीं मिलेगा तो आगे की लड़ाई लड़ेंगे।
अफवाह पर ध्यान न दें, मायावी आदमी आपके बीच आयेंगे और आपको तरह-तरह से दिग्भ्रमित करेंगे। आप उनके बहकावे में न आयें। बिहार के सात मंत्री केन्द्र की सरकार में हैं। उनसे भी मेरा अनुरोध है कि वे बिहार की आवष्यकता को पूरी करने में हमारी मदद करें। सड़क, पुल/पुलिया, नाला की समस्या का हल होगा। जिलाधिकारी जहानाबाद श्री आदित्य कुमार दास ने स्वागत भाषण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सत्यदेव नारायण कुषवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष श्री जयप्रकाष चंद्रवंषी, जिला परिषद जहानाबाद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह, पूर्व विधायक श्री अजय पासवान, मुख्यमंत्री के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता यथा- श्री जगदीष प्रसाद चंद्रवंषी, मोहम्मद इबरार, श्री दिलीप कुमार कुषवाहा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
’’’’’’


Sunday, 21 December 2014

खेल ऐसी विद्या जिसके सीख लेकर अपने जीवन को अनुशाषित कर सकते है- मुख्यमंत्री

  • पटना, 20 दिसम्बर 2014:-  खेल ऐसी विद्या है, जिसके सीख लेकर आप अपने जीवन को अनुशाषित कर सकते है। खेल का लक्ष्य होना चाहिये। इसी तरह जीवन का भी लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिये। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी जीत हासिल करें और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें यह हमारी कामना है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी पाटलीपुत्रा स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में 39वंे जुनियर नेशनल बैटमिंटन चैम्पियनशीप-2014 का उद्घाटन कर रहे थे।
  • मुख्यमंत्री ने इस चैम्पियनशीप में देश के 33 राज्यों से आई बैडमिंटन टीम का स्वागत किया और तमाम खिलाड़ियों, कोच, खेलप्रेमियों तथा खेल से जुड़े पदाधिकारयों एवं बैडमिंटन ऐसोसिएसन के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने पटना में 39वंे जुनियर नेशनल बैटमिंटन चैम्पियनशीप-2014 के आयोजन पर अपनी प्रसनन्ता व्यक्त की और कहा कि बिहार के लोग अतिथि देवों भवः के सिद्धांत को मानते है। आये तमाम खिलाड़ियों के सुख, सुविधा का वे ध्यान रखेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलो में शीर्ष स्थान प्राप्त करे इसके लिए वे उत्पन्न सभी बाधाओं को दूर करायेंगे। राज्य में अच्छे खिलाड़ी पैदा हो और वे राज्य का नाम ऊॅचा करे। यह चैम्पियनशीप 24 दिसम्बर तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैडमिंटन चैम्पियनशीप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से मुलाकात की एवं उन्हें आशीर्वाद दिया।
  • मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, खेल मंत्री श्री विनय बिहारी, खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री एवं स्पोर्टस एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री अब्दुल बारी सिद्दकी बैडमिंटन कोट में बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता की शुरूआत कराई।
  • इस अवसर पर खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, खेल मंत्री श्री विनय बिहारी, पूर्व मंत्री श्री अब्दुल बारी सिद्दकी ने भी समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में इन मंत्रिगण एवं पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल, अमन, चैन, शांति का पैगाम देता है। टीम भाव के भावना को खेल बढ़ाता है। खेल विकास का ससक्त माध्यम है। खेल के माध्यम से राज्य एवं देश का नाम रौशन होगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सचिव योजना श्री पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सेन्ट्रल रेंज श्री ए0के0 अम्बेदकर, बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री ओ0पी0 शर्मा, बैडमिंटन संघ के अन्य पदाधिकारी यथा श्री एस0 मुरलीधरण, श्रीमती अल्का नंदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले:- मुख्यमंत्री

पटना, 21 दिसम्बर 2014:- लोयला स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधन व्यवस्थित रूप से बच्चों को साॅचे मे ढाल रहे हैं, इसी कारण यहाॅ के छात्र ऊॅचे से ऊॅचे मुकाम पर पहॅुच रहे हैं, इसी प्रकार की शिक्षा एवं आचरण सभी को प्राप्त हो ताकि वे हिन्दुस्तान एवं समाज का अच्छा नागरिक बन सकें। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी पटना के लोयला स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2014 का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा पर काफी राशि खर्च की जा रही है लेकिन कुछ विद्यालयों को छोडकर अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं। विद्यालयों को यहाॅ से प्रेरणा लेनी चाहिए। पुराने जमाने में छा़त्र गुरूकुल जाते थे। वर्णमाला, धर्नुविद्या, गणित, सद्आचरण सहित सभी प्रकार की विद्याओ में शिक्षा दी जाती थी। साथ ही वहाॅ भाईचारा बढता था, आज कहीं न कहीं शिक्षा मे गिरावट आयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय के पास पर्याप्त संसाधन है, जिसका उपयोग उन्हें सही ढ़ंग से करना चाहिये। बच्चों के बेहतर शिक्षा के साथ उन्हें अनुशासन की शिक्षा देकर अच्छे विद्यालयों के बराबर में आना होगा। उन्होंने प्राचार्य से अनुरोध किया कि गरीब बच्चों पर भी ध्यान दें। यहाॅ सरकार द्वारा निर्धारित नीति के तहत पच्चीस प्रतिशत अनुशंसित गरीब विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त करें, इसका भी अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के गरीब ग्रामीण बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले। प्रतिस्र्पद्धा के युग में आप भी गरीब बच्चों को मौका दें। साथ ही सरकार की नीति का भी पालन करें। उन्होंने लोयला स्कूल प्रबंधन से कहा कि आप अच्छी सेवा दे रहे हैं। अंत में उन्होंने लोयला स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, षिक्षक, षिक्षकेतर कर्मियों, अभिभावकों को धन्यवाद एवं नववर्ष की शुभकामनायें दी।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी का स्कूली बच्चों द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। विद्यालय का झंडोतोलन एवं विद्यालय गीत से कार्यक्रम की शुभारंभ की गयी। लोयला स्कूल के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी को गार्ड आॅफ आर्नर दिया गया और स्कूल बैंड दल द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत के धुन पर आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारा उड़ाकर विधिवत रूप से एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2014 का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर सतीष एस0जी0 ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। प्रतीक चिह्न एवं शाल भेंटकर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार श्री अनिल कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, प्रोविंसियल सुपीरियर राॅची प्रोविंस के ब्रदर क्लेमेंट, ब्रदर सेरेल, सिस्टर जेसी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकगण, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

पैक्सों को अधिक से अधिक पारदर्षी बनायें:- मुख्यमंत्री


  

पटना, 21 दिसम्बर 2014:- सहकारिता की बड़ी आवश्यकता हिन्दुस्तान एवं बिहार के परिप्रेक्ष्य में है। जिन-जिन राज्यों में सहकारिता के क्षेत्र में कार्य हुआ है, उनकी अर्थव्यवस्था अच्छी हुयी है। किसान, मजदूर की स्थिति बेहतर हुयी है। बिहार में काॅपरेटिव बैंक अच्छा काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी बिहार राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड के 65वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों की तुलना में काॅपरेटिव बैंक का सी0डी0 रेषियो अच्छा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकांे द्वारा हमारे पैसे का अन्य राज्यों के विकास में उपयोग हो रहा है, इस पर हमें ध्यान देना होगा। अधिक से अधिक सरकारी राषि सहकारी बैंकों में जमा हो, इसके लिये मुख्य सचिव एवं सचिव वित के साथ समीक्षा कर कार्रवाई की जायेगी। हाल में ही में पैक्स का चुनाव हुआ है एवं सभी जगह पैक्सों का गठन हो चुका है। पैक्स के संदर्भ में जहाॅ भी समस्या होगी, सुधार लायी जायेगी। सहकारिता के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है। पैक्सों को अधिक से अधिक काम मिलेंगे तो इसकी व्यापकता बढ़ेगी और लोग भी जुड़ेंगे। हर परिवार का एक सदस्य पैक्स का सदस्य बने, आरक्षण का लाभ पैक्स में हो, इसके लिये कानून बनाने का कार्य करेंगे।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ प्रतिषत सूद को कम करने पर विचार किया जा रहा है। सरकार द्वारा इसमें सहुलियत प्रदान की जायेगी। जिला 20सूत्री समिति में सहकारी क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। नेषनल इन्ष्योरेंस कम्पनी से फसल बीमा कराने एवं बीमा किष्त की राषि कम करने पर विचार किया जायेगा। सहकारिता से ही बिहार के गरीब एवं मजदूरों का कल्याण होगा। यदि किसान ठीक होंगे तो मजदूर की भी स्थिति बदलेगी। सहकारिता को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिये। पोल्ट्री, डेयरी आदि क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं से सहकारी बैंकों को जोड़ा जायेगा।
     मुख्यमंत्री ने विभिन्न वर्गों की समस्याओं एवं माॅगों के संदर्भ में कहा कि रियलिस्टिक एप्रोच्च एवं वितीय स्थिति के अनुसार सभी वर्गों के माॅगों पर सरकार विचार करेगी। बजट 57 हजार करोड़ रूपये का तैयार किया गया है। योजना आयोग का स्वरूप बदल गया है। बिहार के बजट में कटौती की बात हो रही है। स्वच्छता मिषन, इन्दिरा आवास, मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 आदि योजनाओं में केन्द्र द्वारा कटौती की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंकों को कारगर रूप से काम करने का आह्वान करते हुये कहा कि इससे विभिन्न चिट-फंड कम्पनियों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी पर नियंत्रण पाया जा सकता है और उनकी प्रासंगिकता खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि वैद्यनाथन कमिटी की अनुषंसा के आलोक में अधिक से अधिक स्वायतता आपको दी गयी है। पैक्सों को भी अधिक से अधिक पारदर्षी बनायें, जिससे आमजन को ज्यादा लाभ मिले। बिहार सरकार द्वारा सहकारिता आन्दोलन को हरसंभव सहयोग दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष बिहार राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड श्री रमेष चन्द्र चैबे से लाभांष का प्रतीक चेक प्राप्त करते हुये कहा कि लाभ प्राप्त हुआ है और अधिक लाभ दें। अंत में मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रामधनी सिंह ने कहा कि सहकारी बैंकों को अधिक से अधिक ताकत दी जाय, जिससे आमलोगों को लाभ मिले।
प्रधान सचिव सहकारिता श्री राजेष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारी बैंक लाभ प्राप्त करने वाला बैंक है। वैद्यनाथन कमिटी की अनुषंसा के आलोक में परिवर्तन लाया गया है। सभी सहकारी बैंक, शाखा कम्प्यूटरीकृत हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा इसे नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है, फिर भी सरकार की विभिन्न योजनाओं में सहकारी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारिता विभाग द्वारा गोदाम, गैसिफायर, राईस मिल आदि का निर्माण पैक्सों के माध्यम से कराया जा रहा है। सरकारी राषि सहकारी बैंकों में हो, इसके लिये प्रयास किये जायेंगे। निबंधक सहकारी सहयोग समितियाॅ श्री हुकूम सिंह मीणा ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में यदि राषि में विलम्ब होता है तो राज्य खाद्य निगम को इसके लिये अधिक ब्याज दर देना होगा। सहकारी बैंकों की साख बनाना आवष्यक है। सहकारिता में सदस्य तो जोड़े गये हैं लेकिन अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यकों, वंचित वर्गों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। समावेषी विकास करना है तो इन्हें जोड़ना होगा।
इसके पूर्व अध्यक्ष बिहार राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड श्री रमेष चन्द्र चैबे ने स्वागत संबोधन में सहकारी बैंकों के कार्यकलाप के विषय में संक्षिप्त विवरण दिया। साथ ही उपलब्धियों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड ने अपना सौ वर्ष पूरा कर लिया है। आज 65वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया है। प्रथम अवसर है कि राज्य के मुख्यमंत्री वार्षिक आम सभा में उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि 22 जिलों में केन्द्रीय सहकारिता बैंक एवं 8,463 पैक्सों के माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में योगदान दिया जा रहा है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के समक्ष अधिप्राप्ति के लिये प्राप्त राषि पर ब्याज दर कम करने एवं वितीय स्थिति सुदृढ़ करने के लिये सरकार के सहयोग का भी अनुरोध किया। जिला 20सूत्री समिति एवं कृषि टास्क फोर्स में भी सहकारिता प्रतिनिधि को सम्मिलित करने की माॅग की गयी। फसल बीमा नेषनल इंष्योरेंस कम्पनी से कराने एवं सरल प्रक्रिया सहित बीमा राषि में कमी का भी अनुरोध किया।

इस अवसर पर बिस्कोमान के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, बिहार राज्य सहकारिता बैंक के निदेषक सह विधायक श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह, काॅपरेटिव फेडरेषन के अध्यक्ष श्री विनय कुमार शाही, सभी सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।

Saturday, 20 December 2014

2015 को नवजात षिषु वर्ष-2 के रूप मंे मनायेंगे- मुख्यमंत्री

2015 को नवजात षिषु वर्ष-2 के रूप मंे मनायेंगे, यह घोषणा करता हॅू- मुख्यमंत्री

 

पटना, 20 दिसम्बर 2014:-  वर्ष 2015 को नवजात षिषु वर्ष-2 के रूप मंे मनायंेगे। इसके लिए सारी आवष्यकताआंे को बिहार सरकार पूरी करेगी। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने बिहार मंे पेंटावैलेंट टीके के लिए मीडिया और कम्युनिकेषन कार्यषाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करते हुये की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरवपूर्ण दिन है। आप लोगांे ने मुझे इस समारोह में बुलाया है। हम भगवान से प्रार्थना करते है कि पेंटावैलंेट टीके का काम राज्य मंे सफलता के साथ पुरा हो। लोग इससे लाभान्वित हो। हमारी धारना और अनुभव है कि षिक्षा और स्वास्थ्य का घनिष्ठ संबंध है। बीमारियाॅ क्यो है? इसके कारणांे का गंभीरता से अध्ययन होना चाहिये। ‘प्रीवेन्सन इज बेटर दैन क्योर‘ के सिद्धांत को अपना कर हमें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये कि बीमारियाॅ कम से कम हो और लोग स्वस्थ्य रहे। उन्हें दवाईयांे की ज्यादा जरूरत न पड़े। उन्हांेने कहा कि 300-400 साल पहले दवाईयाॅ बहुत कम थी, फिर भी लोग स्वस्थ्य रहते थे। इसके लिए बुनियादी बातांे पर ध्यान देना होगा। खान-पान, वातावरण को शुद्ध रखना होगा। पहले औषधी पौधे नीम, बड़गद, पीपल प्रचुर संख्या मंे थे, जिससे हवा शुद्ध होते थे। आज जंगल कट रहे है। पर्यावरण दुषित हो रही है। शायद यही कारण है कि जब हम पर्यावरण पर ध्यान नहीं दे रहे है तो बीमारियों के झमेले में फसंते जा रहे है। पहले हमारे वैद्य, हकीमांे के पास ऐसी-ऐसी दवायंे थी कि गंभीर से गंभीर बीमारियाॅ लेप लगाने से ठीक हो जाती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पुरानी बातांे को भुलते जा रहे है। खान-पान, रहन-सहन, वेष-भूसा मंे हम पाष्चातय् देषों की नकल कर रहे है। जिस कारण समाज के नजरीये मंे बदलाव हो रहा है। जब तक हम प्रकिृत को नहीं बचायंेगे तब तक कुछ लाभ होने वाला नहीं है। पर्यावरण की सुरक्षा करनी होगी। उन्हांेने कहा कि वे एलोपेथ साइंस के साथ-साथ चिकित्सा की अन्य पद्धतियांे का भी सम्मान करते है। देषी चिकित्सा में भी गुण है। अपनी संस्कृति, ग्रामीण परिवेष एवं अपने पूर्वजांे की ओर देखें। उनसे सीख ले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण का काम सही ढं़ग से होना चाहिये। टीकाकरण का लाभ गरीब बच्चांे को निष्चित रूप से मिले, इस पर ध्यान देना चाहिये। टीकाकरण और पेंटावैलेंट टीके के संबंध मंे आाषा और ए0एन0एम0 को प्रषिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था की जाये। आषा एवं ए0एन0एम0 सेवा भाव के साथ लोगांे की सेवा करें। चिकित्सकगण मानवीय दृष्टि को अपनाकर अपना काम करें। पीडि़तांे की सेवा करंे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के सभी जिलांे के लिए एक-एक प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मोबाइल पेंटावैलेंट टीके के प्रचार वाहन मंे प्रचार की सभी सुविधायंे उपलब्ध है। ये गाॅव-गाॅव जाकर लोगांे को पेंटावैलेंट टीके के बारे मंे जानकारी देंगे। यह टीका बच्चांे को पाॅच घातक रोगों गलघोंटू, काली खांसी, टिटनस, हेपेटाइटिस बी0, और हिमेंलिलिस इंफलुएंजा टाइप बी से बचाता है, इसलिए इसें पेंटावैलेंट के नाम से जाना जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री रामधनी सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करते हुये कहा कि डी0पी0टी0 और हेपेटाइटिस बी0 पहले से नियमीत टीकाकरण मंे शामिल है। अब हिब का भी टीका शामिल किया गया है। हिब टीका गंभीर रोग निमोनिया, मैनिजाइटिस आरै सेप्टिसेमिया, ऐपिग्लोटाइटिस और सेप्टिक आथ्राईटिस आदि की रोेकथाम करने मंे कारगर साबित होगा। पेंटावैलेंट टीका लगाने से षिषु मृत्यु दर मंे कमी आयेगी। निमोनिया और हेपेटाइटिस बी0 के लिए अलग से टीका नहीं लगाना पड़ेगा।
षिक्षा मंत्री श्री वृष्णि पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विगत 5 वर्षों मंे षिषु मृत्यु दर मंे काफी कमी आई है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने 2010 को नवजात षिषु वर्ष के रूप घोषित किया था, जिसका बड़ा लाभ मिला था और षिषु मृत्यु दर मंे कमी आई थी। उन्हांेने वर्ष 2015 को पुनः नवजात षिषु वर्ष घोषित किये जाने की मांग की। उन्हांेने कहा कि इंसान और जानवर मंे यही फर्क है कि इंसान चुनौतियांे का मुकाबला करता है और नई-नई खोजकर समाज को परेषानियांे से मुक्ति दिलाता है।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य श्री ब्रजेष मेहरोत्रा ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार मंे 30 लाख बच्चांे का प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है। बच्चांे को पेंटावैलेंट टीके की तीन सुई दी जायेगी। यह टीका एक साल से कम के बच्चांे को पहला टीका डेढ़ माह की आयु होने पर, दूसरा टीका ढ़ाई माह की आयु पर और तीसरा टीका साढ़े तीन माह की आयु पूरा करने पर लगाये जायंेगे। पेंटावैलेंट टीका 5 टीकांे का मिश्रण है। बच्चांे को बार-बार दर्द भरे टीके नहीं लगाने पड़ेंगे।
स्वास्थ्य सचिव श्री आन्नद किषोर ने स्वागत भाषण किया और कहा कि 9 प्रकार के टीके बच्चांे को लगाये जाते है। पेंटावैलेंट टीके लगाये जाने से उन्हें अब मात्र 6 टीके ही लगाने पड़ेंगे। 114 मेडिकल आॅफिसरांे को पेंटावैलेंट टीके लगाये जाने का प्रषिक्षण दिया जा चुका है। 7 जनवरी 2015 से पूरे बिहार मंे पेंटावैलेंट टीके लगाये जाने का अभियान प्रारंभ होगा। उन्हांेने लोगों से इस अभियान को सफल करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, डाॅ0 उत्पल कुमार, डाॅ0 एन0के0 अग्रवाल, डाॅ0 जी0के0 सिन्हा, डाॅ0 धनष्याम सेठ्ठी, डाॅ0 षिवेन्द्र पाण्डेय सहित अनेकांे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है:- मुख्यमंत्री

बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है: मुरहरा रतनी फरीदपुर एवं अवगीला जहांगीरपुर, जहानाबाद  में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे:- मुख्यमंत्री

 

पटना, 20 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने आज जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के ग्राम मुरहारा में आयोजित एक राजकीय समारोह में लगभग 50 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, जिसमें 541.66 लाख रूपये की 14 योजनाओं का उद्घाटन एवं 4505.08 लाख रूपए की 15 योजनाओं की शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सभास्थल पर उपस्थित महती जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वत्र्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे विकासपरक कार्यो की गति में आज का यह शिलान्यास एवं उद्घाटन एक कड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो मुरहारा जैसे उपेक्षित गाॅवों में सड़क, अस्पताल, नहर, ट्यूबवेल और वृक्षारोपण जैसे अनेक कार्यक्रम चल रहे होते परन्तु केन्द्र सरकार बिहार को उसका बाजिव हिस्सा भी नहीं दे रही है। उन्होंने केन्द्र से कहा कि बिहार के बाजिव हिस्सा में कटौती नहीं की जाए। केन्द्र सरकार द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है कि जो पैसा मिलता है, वह खर्च नहीं हो पाता है। पहले कमोवेष यह स्थिति थी परन्तु श्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2005 में सरकार बनने के बाद से यह स्थिति नहीं रही। वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में हमारा खर्च प्रतिषत काफी अच्छा है, जो फरवरी तक बढ़कर 80 से 90 प्रतिशत हो जाएगा। हम भारत सरकार से माॅग करने वाले हैं कि हमारे पैसे में कटौती न करें। बिहार में गरीबी ज्यादा है इसलिये विषेष राज्य के दर्जा का माॅग कर रहे हैं। विषेष राज्य के दर्जा के माॅग के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, रैलियाॅ हुयी, मगर फिर भी केन्द्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। राज्य में सुषासन है, समाज में शांति है। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध हमारी सरकार कठोर है। नब्बे हजार से अधिक अपराधियों को सजा दिलाकर जेल में बंद कर रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरवल, जहानाबाद और गया के लिए जहाँ से भी होगा राशि की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में जितनी विकास की योजना ली गई है, पहले उतनी कभी नहीं ली गयी थी। उन्होंने कहा कि रामायण का दोहा ‘‘भय बिनु होई न प्रीत’’ पर काम करते हुए सरकार ने उग्रवाद पीडि़त इलाके में शांति बहाल कर विकास का काम किया है और कर रही है। साथ ही सामाजिक संरचना में जहाॅ भी खाई है, उसे पाटने का काम भी किया है ताकि सामाजिक सौहार्द्र कायम रहे। उन्हांेने कहा कि श्री नीतीष कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से सामाजिक दृष्टि से कमजोर तथा महिलाओं और बच्चियों की उन्नति का काम किया गया है, जैसे पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान तथा बच्चियों के लिए साईकिल योजना, पोषाक योजना, छात्रवृति योजना तथा एम0ए0 तक निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नारी अगर शिक्षित होगी तो परिवार मजबूत होगा। बच्चियों को पढ़ने के लिए ज्यादा दूर जाना पड़ता है इसलिए हर पंचायत में 10$2 विद्यालय खोलने पर हमारी सरकार का जोर है। अभी तक साढे़ चार हजार विद्यालय खोले गये हंै तथा साढ़े तीन हजार विद्यालय खोलने की प्रक्रिया चल रही है। हर पंचायत में एक प्लस टू विद्यालय अवष्य होगा। अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के लिये बहुत सारे काम किये गये हैं। उसी तरह हम सवर्ण जाति के गरीबों के लिये भी कुछ करना चाहते हैं। सवर्ण गरीब के लिए श्री नीतीष कुमार सरकार द्वारा बनाये गये आयोग को उन्होंने निर्देश दिया है कि अपनी अनुशंसा शीघ्र दे ताकि सवर्ण गरीब के हितों के लिए वे जल्द से जल्द बहुत कुछ कर सकें। कब्रिस्तान की घेराबंदी कर रहे हैं। उर्दू षिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। वृद्धावस्था पेंषन की राषि को दो सौ रूपये से बढ़ाकर चार सौ रूपये कर दिया है। इन्दिरा आवास की योजना में कटौती कर दिये जाने के बाद भी इन्दिरा आवास की योजना को रूकने नहीं देंगे। अपने संसाधन से राज्य का विकास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लिए लारी से मुरहारा-गोपालपुर होते हुए छेजन तक सड़क निर्माण हेतु स्थानीय विधायक श्री अभिराम शर्मा के अनुरोध पर कहा कि वे इस सड़क को पी0डब्लू0डी0 में लेकर इसके जीर्णोद्धार की स्वीकृति देंगे। एक माह के अंदर मुरहारा पंचायत में 10$2 विद्यालय की स्वीकृति देगें लेकिन स्थानीय लोग आपस में बैठकर यह तय कर लें कि किस जगह पर विद्यालय हो। जहाँ पर आपकी राय होगी, वहीं पर प्लस टू विद्यालय बना देंगे। उन्होंने कहा कि मुरहारा पंचायत में छह बेड वाले अस्पताल की स्थानीय विधायक की मांग को स्वीकृति देगें तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव को इसे नोट कर लेने को कहा। आपलोग आपस में विचार कर जगह का चयन कर हमें बता दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश एक बगीचे की तरह है, जिसकी सुन्दरता रंग-बिरंगे फूलों से ही होती है। उसी तरह हिन्दुस्तान में अनेक भाषा-भाषी, धर्म और जाति के लोग रहते हैं और उनके बीच सामाजिक समरसता में ही खुबसूरती है। कोई इसे बिगाड़ने की कोशिश न करे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने घोषणा किया कि गोविन्दपुर, मांदिल आदि पाँच स्थानों पर पानी टंकी की योजना की स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी। पंचायती राज मंत्री श्री बिनोद प्रसाद यादव ने भी सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री अभिराम शर्मा ने की।
मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने अवगीला जहांगीरपुर मोड़ पर अवस्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा भीड़ से भरे एक महती जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार सरकार की नीति से 2005 से आज तक बिहार के विकास में गति बनी हुई है। पूर्व में कार्यो में गतिशीलता नहीं थी और न ही विकास कार्य हुआ था। बिहार के नाम पर लोग अट्टहास करते थे। आज परिस्थिति बदल गई है और विकास की गंगा बह रही है। पहले सड़कें नहीं थी, विकास के माध्यम से उग्रवाद में शामिल लोग अब मुख्य धारा में लौट रहे हंै। उग्रवाद में गये साथियों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाया है। 40 परिवार पर एक प्राथमिक विद्यालय खोल रहे हैं। तीन प्राथमिक विद्यालय पर एक मध्य विद्यालय एवं जहाँ पर तीन-चार किलोमीटर की परिधि में कोई उच्च विद्यालय नहीं है, वहाॅ पर प्लस टू उच्च विद्यालय खोल रहे हैं। हर पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय निष्चित रूप से खुले ताकि हमारी बच्चियों को उच्च षिक्षा लेने के लिये दूरस्थ न जाना पड़े। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। 20 से 24 घंटे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली दे रहे हैं। 2005 में जहाँ पर 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करते थे, उसकी आपूर्ति को बढ़ाकर तीन हजार मेगावाट कर दिया है। 2015 के अंत तक पाॅच हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लक्ष्य को पूरा करेंगे। हर टोले में बिजली पहुॅचा देंगे। 2015 तक सभी गाॅवों एवं घरों में बिजली पहुॅचा देंगे। बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार हुआ है। बिजली ऐसी आवष्यकता है, जिसके बिना नहीं रहा जा सकता है, हम इस क्षेत्र में काफी आगे बढ़े हैं।
अवगीला, जहाॅगीरपुर में छह शय्या वाला अस्पताल खोलने की उन्होंने घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जमीन मिल जाएगी तो 30 बेड का अस्पताल बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पहले प्रतिमाह 39 मरीज आते थे, अब वहाॅ महीने में चार से पाॅच हजार रोगी इलाज के लिये आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की गयी है।
गया, अरवल, जहानाबाद जिले में विकास में ढि़लाई नहीं होने दी जायेगी। दलित, महादलित, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यकों के लिये बड़ा काम किया है। जन-भागीदारी की नीति से हम बिहार में विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिषत का आरक्षण दिया है। अनुसूचित जाति/जनजाति को एकल पद पर भी आरक्षण की सुविधा दी है, जिस कारण अनुसूचित जाति के चैदह सौ से अधिक मुखिया हैं। अत्यंत पिछड़ों के लिये भी आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने राज्य के विकास के लिये बहुत सारे काम किये। राज्य का नाम रौषन किया। अब बिहार का नाम लोग गर्व के साथ लेते हैं, मगर उन्हें मजदूरी नहीं मिली, जिससे उनका दिल टूट गया होगा।
मुख्यमंत्री ने केन्द्र की भाजपा सरकार की ओर इषारा करते हुये कहा कि समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। धारा 370 को समाप्त करने की बात वे कह रहे हैं। हिन्दुस्तान में एक धर्म, एक जाति, एक तरह की वेष-भूषा की बात नहीं चल सकती है। वे धर्म, भाषा के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने यतन कर सभी राजे-रजवाड़ों को मिलाकर भारत संघ बनाया। हम देष की एकता को बनाये रखें। सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को चूर न होने दें। युवकों को रोजगार एवं काला धन वापस लाने की बात का व्यापक प्रचार किया गया। अनेक लुभावने सपने दिखाये गये। कहा गया था कि काला धन को वापस लायेंगे। जन-धन योजना के अन्तर्गत आठ करोड़ खाता बैंकों में खुले हैं। कहा गया था कि हर खाताधारी के खाते में पन्द्रह से बीस लाख रूपये देंगे, मगर आज तक किसी के खाते में एक पैसा भी नहीं आया। आज चुनाव प्रचार में कहा जा रहा है कि कुर्ता-पायजामा दे दिया है, अब टोपी भी दे दीजिये अर्थात केन्द्र के साथ राज्यों में भाजपा सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। केन्द्र में जब यू0पी0ए0 की सरकार थी तो गुजरात, मध्यप्रदेष, बिहार में उसके विपरीत सरकारें थी, मगर इन राज्यों में तो विकास हुआ। बिहार ने तो विकास की गति में निरंतर प्रगति दिखायी। घरेलू सकल उत्पाद दर बिहार का सर्वाधिक है। हमारे संविधान में ऐसी व्यवस्था है कि केन्द्र एवं राज्य में अलग-अलग दलों की सरकारें रह सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय उच्च पथ को ठीक करने के लिये एक हजार करोड़ रूपये लगाये थे, वह पैसा भी नहीं मिल रहा है। एन0एच0 सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है, इसका रख-रखाव केन्द्र सरकार को करना है। राष्ट्रीय उच्च पथ की सड़कों को वे ठीक करा दें। इन्दिरा आवास के कोटे को छह लाख से घटाकर दो लाख चालीस हजार कर दिया गया है। मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 में कटौती कर दी गयी है। गंगा ब्रिज की स्थिति ठीक नहीं है, इस पर भी केन्द्र का कोई ध्यान नहीं है। रघुराम राजन कमिटी ने माना था कि उडि़सा के बाद बिहार सबसे पिछड़ा प्रदेष है। बिहार का हक नहीं मिलेगा तो आगे की लड़ाई लड़ेंगे।
अफवाह पर ध्यान न दें, मायावी आदमी आपके बीच आयेंगे और आपको तरह-तरह से दिग्भ्रमित करेंगे। आप उनके बहकावे में न आयें। बिहार के सात मंत्री केन्द्र की सरकार में हैं। उनसे भी मेरा अनुरोध है कि वे बिहार की आवष्यकता को पूरी करने में हमारी मदद करें। सड़क, पुल/पुलिया, नाला की समस्या का हल होगा। जिलाधिकारी जहानाबाद श्री आदित्य कुमार दास ने स्वागत भाषण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सत्यदेव नारायण कुषवाहा, जिला जदयू अध्यक्ष श्री जयप्रकाष चंद्रवंषी, जिला परिषद जहानाबाद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह, पूर्व विधायक श्री अजय पासवान, मुख्यमंत्री के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता यथा- श्री जगदीष प्रसाद चंद्रवंषी, मोहम्मद इबरार, श्री दिलीप कुमार कुषवाहा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Thursday, 18 December 2014

मुख्यमंत्री से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों ने मुलाकात कीए अपनी समस्याओं को रखा

मुख्यमंत्री से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों ने मुलाकात कीए अपनी समस्याओं को रखा
 पटनाए 18 दिसम्बर 2014. मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज अपने आवास पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात की और बारी.बारी से उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के निदान के लिये अधिकारियों को समुचित आदेष दिया।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संविदा पर नियुक्त ए0एन0एम0ए संविदा पर नियुक्त पशू चिकित्सकए अखिल भारतीय पंचायत परिषदए बिहार राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियनए बिहार राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघए सबरी आश्रम सेवा समिति के प्रतिनिधिगण प्रमुख थे। उन संघों के प्रतिनिधियों ने अपनी.अपनी मागों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुलाकात के क्रम में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने.अपने क्षेत्र के सड़कए बिजलीए आहरए पइनए नालीए अतिक्रमण की समस्याओं को भी रखा और उनकी मागों पर त्वरित गति से कार्रवाई कराये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।

Friday, 12 December 2014

बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं के साथ शिष्ट व्यवहार करें:- मुख्यमंत्री

बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं के साथ शिष्ट व्यवहार करें:- मुख्यमंत्री 


पटना, 12 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज मुजफ्फरपुर परिसदन में बिजली कम्पनी एक्सल के व्यवहार, नगर निगम क्षेत्र में गंदगी तथा पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने से संबंधित एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि मुजफ्फरपुर जिला में विद्युत कम्पनी एक्सल का आचरण दुखद है। उन्हें एक महीने का समय दिया गया है। यदि वे एक माह के अंदर अपने व्यवहार में परिवर्तन नहंी लायेंगे एवं उपभोक्ताओं की परेषानियों का निदान नियमपूर्वक नहीं करेंगे तो वे खुद एक महीना बाद यहाॅ आयेंगे और समीक्षा कर कम्पनी के संविदा को रद्द करायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में गंदगी, जलजमाव, यातायात व्यवस्था पर भी विचार किया और निर्णय लिया है कि मुजफ्फरपुर में टैªफिक अनुमण्डल की स्वीकृति देंगे। टैªफिक थाना खोलेंगे। अगले मंगलवार की मंत्रिमण्डल की बैठक में इसकी स्वीकृति देंगे। यातयात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये आर0ओ0बी0 एवं ओवरब्रिज की आवष्यकताओं पर भी विचार-विमर्ष किया है। इरकाॅन के अधिकारियों से बातें की है। उन्होंने आर0ओ0बी0 के निर्माण को 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिये जाने की बात कही है।
बिजली आपूर्ति वायर को अंडरग्राउण्ड करने या कवर वायर के माध्यम बिजली पहुॅचाने की माॅग पर विचार करने का निर्देष अधिकारियों को दिया है। इससे जाम की स्थिति से समाधान निकलेगा। जलजमाव एवं सफाई की समस्या के निदान के लिये नगर के अधिकारियों को निर्देष दिया है कि वे प्रस्ताव लेकर पटना आयें। उच्चस्तरीय बैठक कर जल प्लावन, गंदगी की समस्या का निदान खोजेंगे। सम्प हाउस बनायेंगे, नगर विकास विभाग को यहाॅ कि सफाई योजना के लिये सौ करोड़ रूपये की राषि दिये जाने पर विचार करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में पर्चाधारियों को जमीन पर वास्तविक कब्जा दिलाये जाने का भी निर्देष दिया है। पर्चाधारियों को अभियान चलाकर जमीन पर पर्चा दिलाने को कहा है। उन्हें यह भी निर्देष दिया है कि वे पर्चाधारियों की सूची चिह्नित कर लें और उन्हें जमीन पर कब्जा की क्या स्थिति है, इसका मूल्यांकन कर लें। अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देष दिया है। तालाब, मन पर अतिक्रमण जो हो गया है, उसे हटाने को कहा है। एक महीने के अंदर अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रषासन अपना काम करेगी। गन्ना किसानों के लिये क्रय केन्द्र खोलने का निर्देष दिया है। गन्ना आयुक्त को निर्देष दिया है कि वे यहाॅ आकर केन्द्र का संचालन करायें। होमगार्ड के जवानों की सेवा अवधि को 58 से 60 वर्ष करेंगे। सेवानिवृति पर डेढ़ लाख रूपये की जगह उन्हें तीन लाख रूपये देंगे। वर्दी भता को भी बढ़ायेंगे, दैनिक भोजन भता को 50 रूपये कर देंगे। उनकी अन्य माॅगों पर विचार करने के लिये उनके डेलिगेषन को पटना बुलाकर उनसे बात करेंगे। नये अनुमण्डल एवं प्रखण्ड बनाये जाने से संबंधित एक प्रष्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी वितीय स्थिति को देखकर माॅगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।

Janta Ke Darbaar on 15 December

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसम्बर सोमवार को होगा
 

पटना, 12 दिसम्बर 2014:- दिसम्बर माह के तीसरे सोमवार अर्थात 15 दिसम्बर को प्रातः दस बजे से मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन होगा। 15 दिसम्बर को सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, उद्योग, गन्ना, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं पर्यावरण, श्रम संसाधन, लघु जल संसाधन, सांख्यिकी निदेशालय विभागों से संबंधित शिकायतें भी सुनी जाएगी।
मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा ने बताया है कि शिकायत पत्रों का निबंधन 15 दिसम्बर के प्रातः साढ़े सात बजे से 11 बजे तक किया जायेगा और दस बजे प्रातः से जनता दरबार में शिकायतें सुनी जायेगी।

Multi-speciality Prasad Hospital in Muzaffarpur inaugurated

गरीबों की आत्मा दुखी होगी तो आप फल-फूल नहीं पायेंगे: गरीबों के इलाज की व्यवस्था भी जरूर करें:- मुख्यमंत्री 



पटना, 12 दिसम्बर 2014:- गरीबों की आत्मा दुखी होगी तो आप फल-फूल नहीं पायेंगे, गरीबों के इलाज की व्यवस्था भी जरूर करें। उनकी दुआयें लें और उनके बीच यह एहसास पहुॅचायें कि उनके लिये भी समाज को दर्द है और उनके लिये सब कोई कुछ न कुछ करने का जज्बा रखता है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा मुहल्ले में 125 बेड के नये पाॅच मंजिला मल्टी स्पेषयलिटी प्रसाद हाॅस्पीटल का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कर रहे थे। इस अस्पताल के निर्माण पर 5.5 करोड ़रूपये की लागत आयी है। 1.5 करोड़ रूपये के आधुनिक चिकित्सकीय उपकरण लगाये गये हैं। अस्पताल में महानगर स्तर के आॅपरेषन थियेटर एवं आई0सी0यू0 सुविधा सृजित की गयी है। जेनरल वार्ड में 60 बेड, आई0सी0यू0 में 20 एवं इमरजेंसी वार्ड में 5 बेड की सुविधा उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मरीजों को असाध्य बीमारियों की इलाज के लिये दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई की दौड़ लगानी पड़ती है। निजी क्षेत्र में भी स्तरीय अस्पतालों की यहाॅ पर बड़ी आवष्यकता है। निजी क्षेत्र में अच्छे स्तरीय अस्पतालों के हो जाने से राज्य से बाहर इलाज के लिये मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजट का बड़ा अंष हम चिकित्सा सेवा पर खर्च कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं। हम जो कुछ भी कहते हैं, वह सुधार की भावना से कहते हैं। हमारे चिकित्सक निजी क्षेत्र के अस्पतालों से सीख लें और अपनी कमजोरियों को समाप्त करने का प्रयास करें। सरकारी अस्पतालों में प्रषासनिक सुधार लाये जाने की जरूरत है। निजी क्षेत्र के अस्पतालों के वर्किंग को देख कर सरकारी क्षेत्रों के अस्पतालों में भी सुधार आयेगा, स्पद्र्धा की भावना जगेगी। मेरा प्रयास है कि सरकारी क्षेत्रों के अस्पतालों में भी निजी क्षेत्रों के अस्पतालों की तरह बेहतर व्यवस्था रहे, इसके लिये हम काफी कुछ कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रसाद हाॅस्पीटल के प्रबंधकों से अनुरोध किया कि वे यहाॅ पर डायलिसिस की सुविधा यथाषीघ्र प्रारंभ करें, इसकी बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि पटना के कई सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम इस अस्पताल को भी सरकार की स्वीकृत सूची (इनलिस्ट) में डालेंगे। जो भी मदद की जरूरत होगी, वह करेंगे। उन्होंने अस्पताल के मालिकों से अपील किया कि वे गरीबों के लिये कुछ सीट निष्चित रूप से आरक्षित रखें और उन्हें निःषुल्क या सस्ती सुविधायें सुलभ करायें। इस पर प्रसाद हाॅस्पीटल के मुख्य महाप्रबंधक ने सूचना दी कि उन्होंने अस्पताल के पाॅच बेड को गरीबों के लिये सुरक्षित कर रखा है और उनका प्रयास है कि उनका हाॅस्पीटल उन्नत और सस्ती चिकित्सा सुविधा लोगों को सुलभ कराये, किफायती दरों पर लोगों का इलाज हो।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री उपेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री रमई राम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, सांसद श्री अनिल कुमार सहनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Jawaharlal Nehru Stadium in Muzaffarpur inaugurated

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मुजफ्फरपुर के जीर्णोद्धार के लिये एक करोड़ रूपये की राषि दी जायेगी:- मुख्यमंत्री



पटना, 12 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के परिसर में राष्ट्रीय समविकास योजना के अन्तर्गत बीस हजार वर्गफूट क्षेत्रफल में 4.09 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित आधुनिक इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उद्घाटन कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। उतर बिहार में इस प्रकार का यह पहला स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स है, जो पटना के बाद दूसरा है। इस स्टेडियम में बैडमिंटन कोट, बास्केटवाल कोट, बाॅलीवाल कोट, जिमनाजियम, बिलियर्डस स्कवाॅष बुसू, कुष्ती, कैरम, टेबुल टेनिस एवं शतरंज के लिये हाॅल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम के उद्घाटन हो जाने से कई तरह के इनडोर खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन यहाॅ हो सकता है। साथ ही उतर बिहार के तमाम उद्यमान खिलाडि़यों के लिये यह स्टेडियम लाभप्रद सिद्ध होगा और वे यहाॅ पर इनडोर खेलों का प्रषिक्षण एवं अभ्यास कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उद्घाटन अच्छा संदेष देगा और यहाॅ के खिलाडि़यों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि खेल की महत्ता में परिवर्तन आ रही है। पहले की अवधारणा में बदलाव आया है। पहले खेल को वह स्थान प्राप्त नहीं था, जो आज है। पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल भी हमारे जीवन के लिये बहुत ही आवष्यक है। खेल की महता के प्रति समाज की सोंच में परिवर्तन जो आया है, वह उचित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के माध्यम से हम जीवन के आयामों को सीखते हैं। जीत का लक्ष्य बनाकर खेलते हैं। खेल की तकनीकियों को बारिकी से सीखते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। जो लक्ष्य को रखकर चलता है, उसका जीवन सफल होता है। खिलाड़ी जब एक डेªस में हो जाते हैं तो उनका न काई जाति, न कोई धर्म रहता है, न कोई भाषा न क्षेत्र। वे मिल-जुलकर खेल की भावना से खेलते हैं और जीत के लक्ष्य को सामने रखते हैं। खेल से प्रेरणा लेकर हम सब मिलकर रहें। आपसी भेदभाव को मिटायें, खेल की भावना रखते हुये जीत का प्रयत्न करते रहें, लक्ष्य को प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिये वे एक करोड़ रूपये की राषि सुलभ करायेंगे। खेल को खेल के लिये होना चाहिये।
स्वागत भाषण जिलाधिकारी श्री अनुपम कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री कमल तनूज ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स के अंदर इनडोर स्पोर्ट्स के लिये सृजित सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के खेल प्रेमियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत उन्हें पगड़ी एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर किया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री रमई राम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री अमृत लाल मीणा, आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल श्री अतुल प्रसाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।