Wednesday, 31 December 2014

राज्य किसान आयोग ने अपनी दो प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को समर्पित की।

राज्य किसान आयोग ने अपनी दो प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को समर्पित की।
 

पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी से आज शाम उनके आवास पर राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 सी0पी0 सिन्हा एवं किसान आयोग के सदस्य श्री बागेष्वरी सिंह ने मुलाकात कर उन्हें राज्य किसान आयोग का दो प्रतिवेदन यथा - मषरूम उत्पादन समस्याएँ  एवं सम्भावनाएँ तथा संकर बीज व्यवहार, कठिनाईयाँ एवं सम्भावनाएँ समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने किसान आयोग के अध्यक्ष को प्रतिवेदन समर्पित किए जाने के लिए बधाई दी और कहा की राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार लाने का प्रयास कर रही है। राज्य किसान आयोग किसानों की समस्याओं का अध्ययन करें और उसके निराकरण के लिए सरकार को अपना सुझाव दें। सरकार सुझावांे पर विचार करेंगी और किसानों की समस्याओं को त्वरित गति से सुलझाएगी। इस अवसर पर किसान प्रतिनिधि श्री चन्द्रिका सिंह डांगी भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment