Friday, 12 December 2014

Jawaharlal Nehru Stadium in Muzaffarpur inaugurated

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मुजफ्फरपुर के जीर्णोद्धार के लिये एक करोड़ रूपये की राषि दी जायेगी:- मुख्यमंत्री



पटना, 12 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के परिसर में राष्ट्रीय समविकास योजना के अन्तर्गत बीस हजार वर्गफूट क्षेत्रफल में 4.09 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित आधुनिक इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उद्घाटन कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। उतर बिहार में इस प्रकार का यह पहला स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स है, जो पटना के बाद दूसरा है। इस स्टेडियम में बैडमिंटन कोट, बास्केटवाल कोट, बाॅलीवाल कोट, जिमनाजियम, बिलियर्डस स्कवाॅष बुसू, कुष्ती, कैरम, टेबुल टेनिस एवं शतरंज के लिये हाॅल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम के उद्घाटन हो जाने से कई तरह के इनडोर खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन यहाॅ हो सकता है। साथ ही उतर बिहार के तमाम उद्यमान खिलाडि़यों के लिये यह स्टेडियम लाभप्रद सिद्ध होगा और वे यहाॅ पर इनडोर खेलों का प्रषिक्षण एवं अभ्यास कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उद्घाटन अच्छा संदेष देगा और यहाॅ के खिलाडि़यों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि खेल की महत्ता में परिवर्तन आ रही है। पहले की अवधारणा में बदलाव आया है। पहले खेल को वह स्थान प्राप्त नहीं था, जो आज है। पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल भी हमारे जीवन के लिये बहुत ही आवष्यक है। खेल की महता के प्रति समाज की सोंच में परिवर्तन जो आया है, वह उचित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के माध्यम से हम जीवन के आयामों को सीखते हैं। जीत का लक्ष्य बनाकर खेलते हैं। खेल की तकनीकियों को बारिकी से सीखते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। जो लक्ष्य को रखकर चलता है, उसका जीवन सफल होता है। खिलाड़ी जब एक डेªस में हो जाते हैं तो उनका न काई जाति, न कोई धर्म रहता है, न कोई भाषा न क्षेत्र। वे मिल-जुलकर खेल की भावना से खेलते हैं और जीत के लक्ष्य को सामने रखते हैं। खेल से प्रेरणा लेकर हम सब मिलकर रहें। आपसी भेदभाव को मिटायें, खेल की भावना रखते हुये जीत का प्रयत्न करते रहें, लक्ष्य को प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिये वे एक करोड़ रूपये की राषि सुलभ करायेंगे। खेल को खेल के लिये होना चाहिये।
स्वागत भाषण जिलाधिकारी श्री अनुपम कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री कमल तनूज ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इनडोर स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स के अंदर इनडोर स्पोर्ट्स के लिये सृजित सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के खेल प्रेमियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत उन्हें पगड़ी एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर किया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री रमई राम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री अमृत लाल मीणा, आयुक्त तिरहुत प्रमण्डल श्री अतुल प्रसाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment