Wednesday, 31 December 2014

बिहार राज्य चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी।

 बिहार राज्य चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी।
 

पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी से आज शाम उनके आवास 1, अणे मार्ग पर बिहार राज्य चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री ओ0पी0 साह एवं सदस्य यथा- श्री पी0के0 अग्रवाल, श्री एस0के0 पटवारी, श्री मधुकर बरेरिया, श्री ओ0पी0 टेबरीवाल, डाॅ0 रमेष गाँधी एवं श्री शषी मोहन ने मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भंेट किया तथा नव वर्ष की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी और आषा व्यक्त किया कि चैम्बर आॅफ काॅमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारीगण सरकार एवं व्यापारियों के बीच मधुर रिष्ता स्थापित कराने में सहयोग करेंगे। चैम्बर के प्रतिनिधि सरकार की चिन्ता एवं प्राथमिकताओं पर ध्यान दें और राज्य में निवेष का वातावरण बनाएँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेष का अभी सबसे अच्छा समय है। यहाँ पर सुषासन स्थापित है, विधि व्यवस्था की स्थिति काफी अच्छी है। कच्चे माल एव श्रम संसाधन यहां पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं, तथा उद्योग के लिए यहां पर हर तरह की सम्भावनाएँ एवं सुविधाएँ सुलभ है। इसका लाभ निवेषक उठाएँ।
चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री ओ0पी0 शाह ने मुख्यमंत्री का ध्यान गंगा ब्रिज से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और बताया की गंगा ब्रिज के कारण व्यापारियों को कठिनाई तो हो ही रही है, साथ ही राज्य सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है।

’’’’’’’’

No comments:

Post a Comment