पटना, 21 दिसम्बर 2014:- लोयला स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधन व्यवस्थित रूप से बच्चों को साॅचे मे ढाल रहे हैं, इसी कारण यहाॅ के छात्र ऊॅचे से ऊॅचे मुकाम पर पहॅुच रहे हैं, इसी प्रकार की शिक्षा एवं आचरण सभी को प्राप्त हो ताकि वे हिन्दुस्तान एवं समाज का अच्छा नागरिक बन सकें। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी पटना के लोयला स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2014 का शुभारंभ करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा पर काफी राशि खर्च की जा रही है लेकिन कुछ विद्यालयों को छोडकर अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं। विद्यालयों को यहाॅ से प्रेरणा लेनी चाहिए। पुराने जमाने में छा़त्र गुरूकुल जाते थे। वर्णमाला, धर्नुविद्या, गणित, सद्आचरण सहित सभी प्रकार की विद्याओ में शिक्षा दी जाती थी। साथ ही वहाॅ भाईचारा बढता था, आज कहीं न कहीं शिक्षा मे गिरावट आयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विद्यालय के पास पर्याप्त संसाधन है, जिसका उपयोग उन्हें सही ढ़ंग से करना चाहिये। बच्चों के बेहतर शिक्षा के साथ उन्हें अनुशासन की शिक्षा देकर अच्छे विद्यालयों के बराबर में आना होगा। उन्होंने प्राचार्य से अनुरोध किया कि गरीब बच्चों पर भी ध्यान दें। यहाॅ सरकार द्वारा निर्धारित नीति के तहत पच्चीस प्रतिशत अनुशंसित गरीब विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त करें, इसका भी अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के गरीब ग्रामीण बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले। प्रतिस्र्पद्धा के युग में आप भी गरीब बच्चों को मौका दें। साथ ही सरकार की नीति का भी पालन करें। उन्होंने लोयला स्कूल प्रबंधन से कहा कि आप अच्छी सेवा दे रहे हैं। अंत में उन्होंने लोयला स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं, षिक्षक, षिक्षकेतर कर्मियों, अभिभावकों को धन्यवाद एवं नववर्ष की शुभकामनायें दी।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी का स्कूली बच्चों द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। विद्यालय का झंडोतोलन एवं विद्यालय गीत से कार्यक्रम की शुभारंभ की गयी। लोयला स्कूल के बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी को गार्ड आॅफ आर्नर दिया गया और स्कूल बैंड दल द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत के धुन पर आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारा उड़ाकर विधिवत रूप से एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2014 का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर सतीष एस0जी0 ने स्वागत भाषण के साथ विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। प्रतीक चिह्न एवं शाल भेंटकर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार श्री अनिल कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री संजय कुमार सिंह, प्रोविंसियल सुपीरियर राॅची प्रोविंस के ब्रदर क्लेमेंट, ब्रदर सेरेल, सिस्टर जेसी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकगण, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment