- पटना, 20 दिसम्बर 2014:- खेल ऐसी विद्या है, जिसके सीख लेकर आप अपने जीवन को अनुशाषित कर सकते है। खेल का लक्ष्य होना चाहिये। इसी तरह जीवन का भी लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिये। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी जीत हासिल करें और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें यह हमारी कामना है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी पाटलीपुत्रा स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में 39वंे जुनियर नेशनल बैटमिंटन चैम्पियनशीप-2014 का उद्घाटन कर रहे थे।
- मुख्यमंत्री ने इस चैम्पियनशीप में देश के 33 राज्यों से आई बैडमिंटन टीम का स्वागत किया और तमाम खिलाड़ियों, कोच, खेलप्रेमियों तथा खेल से जुड़े पदाधिकारयों एवं बैडमिंटन ऐसोसिएसन के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने पटना में 39वंे जुनियर नेशनल बैटमिंटन चैम्पियनशीप-2014 के आयोजन पर अपनी प्रसनन्ता व्यक्त की और कहा कि बिहार के लोग अतिथि देवों भवः के सिद्धांत को मानते है। आये तमाम खिलाड़ियों के सुख, सुविधा का वे ध्यान रखेंगे।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बच्चे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलो में शीर्ष स्थान प्राप्त करे इसके लिए वे उत्पन्न सभी बाधाओं को दूर करायेंगे। राज्य में अच्छे खिलाड़ी पैदा हो और वे राज्य का नाम ऊॅचा करे। यह चैम्पियनशीप 24 दिसम्बर तक चलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैडमिंटन चैम्पियनशीप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से मुलाकात की एवं उन्हें आशीर्वाद दिया।
- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, खेल मंत्री श्री विनय बिहारी, खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, पूर्व मंत्री एवं स्पोर्टस एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री अब्दुल बारी सिद्दकी बैडमिंटन कोट में बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता की शुरूआत कराई।
- इस अवसर पर खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, खेल मंत्री श्री विनय बिहारी, पूर्व मंत्री श्री अब्दुल बारी सिद्दकी ने भी समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में इन मंत्रिगण एवं पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल, अमन, चैन, शांति का पैगाम देता है। टीम भाव के भावना को खेल बढ़ाता है। खेल विकास का ससक्त माध्यम है। खेल के माध्यम से राज्य एवं देश का नाम रौशन होगा।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सचिव योजना श्री पंकज कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सेन्ट्रल रेंज श्री ए0के0 अम्बेदकर, बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री ओ0पी0 शर्मा, बैडमिंटन संघ के अन्य पदाधिकारी यथा श्री एस0 मुरलीधरण, श्रीमती अल्का नंदा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Sunday, 21 December 2014
खेल ऐसी विद्या जिसके सीख लेकर अपने जीवन को अनुशाषित कर सकते है- मुख्यमंत्री
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment