मुख्यमंत्री से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों ने मुलाकात कीए अपनी समस्याओं को रखा
पटनाए 18 दिसम्बर 2014. मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज अपने आवास पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात की और बारी.बारी से उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के निदान के लिये अधिकारियों को समुचित आदेष दिया।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संविदा पर नियुक्त ए0एन0एम0ए संविदा पर नियुक्त पशू चिकित्सकए अखिल भारतीय पंचायत परिषदए बिहार राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियनए बिहार राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघए सबरी आश्रम सेवा समिति के प्रतिनिधिगण प्रमुख थे। उन संघों के प्रतिनिधियों ने अपनी.अपनी मागों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुलाकात के क्रम में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने.अपने क्षेत्र के सड़कए बिजलीए आहरए पइनए नालीए अतिक्रमण की समस्याओं को भी रखा और उनकी मागों पर त्वरित गति से कार्रवाई कराये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
पटनाए 18 दिसम्बर 2014. मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज अपने आवास पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों से मुलाकात की और बारी.बारी से उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के निदान के लिये अधिकारियों को समुचित आदेष दिया।
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संविदा पर नियुक्त ए0एन0एम0ए संविदा पर नियुक्त पशू चिकित्सकए अखिल भारतीय पंचायत परिषदए बिहार राज्य आगनबाड़ी कर्मचारी यूनियनए बिहार राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघए सबरी आश्रम सेवा समिति के प्रतिनिधिगण प्रमुख थे। उन संघों के प्रतिनिधियों ने अपनी.अपनी मागों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुलाकात के क्रम में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने.अपने क्षेत्र के सड़कए बिजलीए आहरए पइनए नालीए अतिक्रमण की समस्याओं को भी रखा और उनकी मागों पर त्वरित गति से कार्रवाई कराये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
No comments:
Post a Comment