मुख्यमंत्री ने राइस मिलर्स एसोसिएषन के साथ बैठक की
पटना, 31 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी की अध्यक्षता मंे राइस मिलर्स एसोसिएषन की एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में आज सुबह हुई। बैठक में वित्त मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री श्री भीम सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रघान सचिव श्री दीपक कुमार, प्रधान सचिव सहकारिता श्री राजेष गुप्ता, सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री हुकुम सिंह मीणा, प्रबंध निदेषक एस0एफ0सी0 श्री अरिवन्द कुमार सिंह एवं राइस मिलर्स एसोसिएषन के प्रतिनिधिगणांे ने भाग लिया।
बैठक मंे राज्य के राइस मिलर्स के यहाॅ सी0एम0आर0 के बकायें राषी को राज्य खाद्य निगम को वापस कराये जाने पर गहन विचार किया गया। राइस मिलर्स एसोसिएषन ने अपनी समस्याआंे से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा उनसे समस्याओं के निदान के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आष्वासन दिया कि राइस मिलर्स एसोसिएषन की समस्याआंे पर वे गंभीरता से विचार कर उत्पन्न समस्या का निदान खोजेंगे।
पटना, 31 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी की अध्यक्षता मंे राइस मिलर्स एसोसिएषन की एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में आज सुबह हुई। बैठक में वित्त मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री श्री भीम सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रघान सचिव श्री दीपक कुमार, प्रधान सचिव सहकारिता श्री राजेष गुप्ता, सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री हुकुम सिंह मीणा, प्रबंध निदेषक एस0एफ0सी0 श्री अरिवन्द कुमार सिंह एवं राइस मिलर्स एसोसिएषन के प्रतिनिधिगणांे ने भाग लिया।
बैठक मंे राज्य के राइस मिलर्स के यहाॅ सी0एम0आर0 के बकायें राषी को राज्य खाद्य निगम को वापस कराये जाने पर गहन विचार किया गया। राइस मिलर्स एसोसिएषन ने अपनी समस्याआंे से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा उनसे समस्याओं के निदान के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आष्वासन दिया कि राइस मिलर्स एसोसिएषन की समस्याआंे पर वे गंभीरता से विचार कर उत्पन्न समस्या का निदान खोजेंगे।
No comments:
Post a Comment