Monday, 1 December 2014

Janta ke Darbaar...

7 दिसम्बर को प्रधानमंत्री जी के साथ बैठक होगी, राज्य की सभी समस्याओं से उन्हें अवगत करायेंगे:- मुख्यमंत्री

 
पटना, 01 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित होकर राज्य के विभिन्न कोने से आये, अपनी समस्याओं को लेकर लगभग 569 लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के दरबार में आये सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई हो, यह अधिकारी सुनिश्चित करें।
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की और कहा कि 7 दिसम्बर को प्रधानमंत्री जी ने पूर्वोत्तार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बुलाया है। वे इस बैठक में भाग लेने दिल्ली जायेंगे। प्रधानमंत्री जी को राज्य की सभी समस्याओं से अवगत करायेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिेये जाने, विशेष पैकेज, मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 में की गई कटौती की राशि को रिलिज करने का अनुरोध करेंगे। इंदिरा आवास के 6 लाख के लक्ष्य को 2 लाख 40 हजार किये जाने के केन्द्र के फैसले पर उनका ध्यान आकृष्ट करेंगे और उन्हें इंदिरा आवास एवं शौचालय निर्माण की योजना में कटौती नहीं किये जाने को कहेंगे ताकि 2019 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त कराये जाने में सफलता मिल सके।
पटना नगर निगम को भंग किये जाने से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना नगर निगम को भंग किये जाने या निगम आयुक्त को हटाये जाने संबंधी कोई संचिका अभी उनके पास नहीं आई है। संचिका आने पर कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर कार्रवाई करेंगे। महापुरूषों को राजनीति में घसीटे जाने से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों को राजनीत में नहीं घसीटना चाहिये, उनके नाम पर राजनीत उचित नहीं है।
आरा में पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण घटना से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर संज्ञान लिया है और नीचे स्तर के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उच्चस्थ स्तर के अधिकारियों पर भी गलती के लिए कार्रवाई होनी चाहिये, वे उच्चस्थ दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे। गाॅघी मैदान में हुये हादसे की जाॅच रिपोर्ट से जुड़े एक प्रश्न के उतर में उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। कार्रवाई परपोज (कार्रवाई का प्रस्ताव) मिलने के बाद उस पर कार्रवाई होगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान द्वारा राज्य को विशेष राज्य के दर्जा पर दिये गये बयान से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के साथ राजनीति हो रही है। चुनाव के समय बढ़-चढ़कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने, विशेष पैकेज, हर हाथ को काम और हर खेत को पानी दिये जाने का वादा किया जा रहा था। केन्द्र में सरकार बने 6 महीना से अधिक समय बीत चुका है। अच्छे दिन आने की बात कही गई थी, कितना अच्छा दिन आ गया है। बिहार के लोग समझ रहे हंै। कितने वायदे पूरे किये गये है, यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के बहकावे में बिहार के लोग अब आने वाले नहीं है। वे कब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देेंगे, इसकी क्या गारंटी है। विशेष राज्य का दर्जा पाने की लड़ाई हमारी जारी रहेगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव के एक बयान से जुड़े प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एवं जदयू में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही। उन्होंने मुसहर जाति का सही चित्रण किया है। हमने किस तरह संघर्ष किया और पढ़ाई की, मेरी कोई लालसा नहीं है। मैं तो जनता का सेवक हॅू और सेवा ही मेरा धर्म है। दलित-महादलित को आगे बढ़ाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। निश्चित रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति की स्थिति में सुधार हुआ है। हम और सुधार लाये जाने का काम कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान द्वारा मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी को अच्छा मुख्यमंत्री बताये जाने से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मूल्यांकन आप सब को करनी है। मैं तो पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के रोडमैप को आगे बढ़ाने में लगा हॅू। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार को ऐसी स्थिति में ला दिया, जिसमें बिहारी कहलाना सम्मान का विषय बन गया। उन्होंने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री जी के रोडमैप को अपनाते हुये इसे आगे बढ़ा रहे हंै। पूर्व मुख्यमंत्री ने महादलित परिवारों को वास के लिए 3 डिसमील जमीन देने का निर्णय लिया था, हमने उसें बढ़कार 5 डिसमील कर दिया है। जमीन खरीद के लिए मूल्य की सीमा को भी हटा दिया है और निर्देश दिया है कि बाजार दर पर महादलित परिवारों को जमीन खरीदकर वास के लिए दें। हमने सामाजिक क्षेत्र में भी कई काम किये हंै। बालिकाओं की शिक्षा को पहली कक्षा से लेकर यूनिवर्सिटी तक फ्री कर दिया है। अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज की बच्चियों जो प्रथम श्रेणी में प्लस टू पास करती हैं, उनको 15 हजार रूपये एवं द्वितीय श्रेण में पास करने वाली बालिकाओं को 10 हजार रूपये की सहायता दे रहे हंै। इसी प्रकार माध्यमिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी पास करने वाली इन वर्गो की बच्चियों को 10 हजार रूपये एवं द्वितीय श्रेणी में पास करने वाली बच्चियों को 8 हजार रूपये सहायता दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद पर 300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस दे रहे हैं। पहले यह 250 रूपये निर्धारित था। 42 लाख मैट्रिक टन धान का उत्पादन अनुमानित है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री नरेन्द्र नारायण यादव, उत्पाद निबंधन मंत्री श्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment