Sunday, 30 November 2014

Towards welfare of Mahadalits

मुख्यमंत्री ने महादलित टोला मे जाकर भोजन किया तथा डोम घाट एवं बरहेत्ता पुल निर्माण की घोषणा की।


पटना, 30 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज दो दिवसीय दरभंगा परिभ्रमण के दूसरे दिन हनुमान नगर प्रखण्ड के थलवारा पंचायत स्थित रामपट्टी महादलित टोला मे जाकर श्री मनोज सदा के घर भोजन किया तथा घोषणा की कि रामपट्टी को आदर्श गाँव बनाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक महत्ती सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि रामपट्टी दलित टोला को जोड़ने वाला डोम घाट पुल का निर्माण तथा बरहेत्ता पुल का निर्माण शीघ्र होगा। उन्हांेने कहा कि रामपट्टी दलित टोला मे सभी परिवार को इन्दिरा आवास दिया जायेगा। गली मे पी0सी0सी0 सड़क निर्माण होगा। घर-घर शौचालय बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी घोषण की कि रामपट्टी गाँव को आदर्श गाँव बनाया जायेगा। उन्हंोंने जिलाधिकारी श्री कुमार रवि को निर्देश दिया कि जहाँ से रोड की स्थिति खराब है, उस पर पी0सी0सी0 सड़क बनवा दें, सरकार पैसा देगी। स्कूल मे पढ़ाई ठीक ढ़ग से हो, बच्चे साफ कपड़ा में स्कूल पढ़ने के लिये जायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग के समाज में शराब पीने के कारण स्थिति दयनीय हो गयी है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि दारू पीना छोड़ दंे तो अपने बाल-बच्चों का परवरिश बेहतर ढ़ंग से कर सकेंगे। उन्हांेने अपना उदाहरण देते हुये कहा कि मेरे माता-पिता शराब पीते थे और शराब पीकर मेरी माँ को भी मारते थे, जिसके कारण मुझे कभी-कभी खाना नसीब नहीं होता था। उन्हे मात्र 1.5 सेर अनाज मजदूरी के रूप मे मिलता था। हमने पिता से अनुरोध किया कि आप अगर चाहते हंै हम दोनांे भाई मजदूरी न करें तो आप शराब पीना छोड़ दंे। पिताजी ने शराब पीना छोड़ दिया और हम दोनों भाई की परवरिश की, जिसका परिणाम है कि हम मुख्यमंत्री बने और मेरा भाई पुलिस पदाधिकारी बना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब दलित एक परिवार हंै। हमलोगो मे भेद नहीं होना चाहिए। दलित/महादलित/अतिपिछड़ा/पिछड़ा/मुस्लिम पसमंांदा एक रहेंगे तो हमारी स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जब हम बेतिया मे थारू टोला मे घोघा भात खाये थे तो आज रामपट्टी मुसहरी टोला मे मछली भात खा रहे हंै। उन्होंने ग्रामीणो से अनुरोध किया कि सफाई पर ध्यान दें। सफाई नही रहती है तो ज्यादा बीमारी फैलती है। शौचालय मे शौच के लिए जायें और उसे साफ रखे। उन्होने कहा कि 2019 तक घर-घर शौचालय का निर्माण होगा।
रामपट्टी महादलित टोला मे बालिकाओ ने मुख्यमंत्री के स्वागत मे स्वागत गान प्रस्तुत किया। जदयू दलित समुदायो के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को पाग पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोजे सदा, मनोज सदा तथा सुरेन्द्र राम ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी के साथ मंत्री पशु संसााधन श्री बैद्यनाथ सहनी, विधायक श्री इजहार अहमद, विधायक श्री ऋषि मिश्रा, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मनु महाराज एंव संबंधित पदाधिकारीगण तथा हजारो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आज जिला अतिथि गृह दरभंगा मे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकत्र्ताओ से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना तथा उस पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रो ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि छात्रावास की जमीन पर स्थानीय दबंगो ने कब्जा कर ली है, इसे वापस लौटाया जाय। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी श्री कुमार रवि को निर्देश दिया कि छात्रावास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर 37 लाख रूपये लागत से उसकी घेराबन्दी करा दंे तथा पीने की पानी के लिए अतिरिक्त टंकी की व्यवस्था करायें।

No comments:

Post a Comment