Wednesday, 12 November 2014

Towards healthier and safer buildings...

 भवन निर्माण मंत्री श्री दामोदर रावत ने कहा है कि लोगों को सुविधायुक्त एवं स्वास्थ्यवर्द्धक भवन उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) न केवल बिहार बल्कि सम्पूर्ण भारत के आधारभूत संरचना के विकास के लिए काम कर रहा है। भवन को भूकंप, बाढ़ आदि आपदाओं से कैसे बचाया .जाये इसका भी प्रयास कर रहा है।

मंत्री महोदय आज अधिवेषन भवन में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के बिहार चैप्टर एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि. के तत्वावधान में आयोजित ‘नेशनल कांफ्रेंस आॅन वाइब्रैंट बिहारः विजन-2047’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन करने के बाद सभागार में मौजूद लोगों का सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस स्मार्ट सिटी कैसा हो आदि अनेक मुद्दों पर चर्चा करेगी एवं अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी जिसपर विचार कर बिहार सरकार इनके सुझावों के अनुरूप योजनाएं तैयार कर इस लागू करने का प्रयास करेगी।

श्री दामोदर रावत ने कहा कि आईबीसी भवन निर्माण की बेहतर तकनीक का प्रयास करता रहा है। 2047 में कैसा बिहार हो एवं स्मार्ट सिटी कैसा हो इसपर भी यह संस्था चर्चा करेगी। इससे पूर्व भवन निर्माण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री गंगा कुमार ने कहा कि भवन निर्माण के समय समाज की सभ्यता एवं संस्कृति का ख्याल रखना उतना ही जरूरी है जितना भवन की मजबूती एवं लोगों की सुरक्षा का। उन्होंने कहा कि सभ्यता एवं विरासत को कलात्मकता के साथ भवन निर्माण में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पहले के लोग जिस प्रकार से मकानों का निर्माण करते थे उससे उनकी सभ्यता एवं संस्कृति की झलक मिलती है। आज पुराने भवनों के निर्माण को देख कर पहले की सभ्यता एवं संस्कृति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस अवसर पर अनेक पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिए भवन निर्माण मंत्री श्री दामोदर रावत ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से भी मंत्री महोदय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

समारोह को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व महानिदेशक- सीपीडब्लूडी, इंजीनियर सी एस प्रसाद, महासचिव श्री प्रदीप मित्तल, इंजीनियर इन चीफ तथा इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस बिहार चैप्टर के अध्यक्ष श्री आर पी चैधरी, आईबीसी बिहार चैप्टर के सचिव श्री डी के बक्शी ने भी संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment