Friday, 14 November 2014

Lord Birsa Munda Anniversary celebrated in Bihar...

भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

   
पटना, 15 नवम्बर 2014:-  भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती आज राज्य में पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। जगह-जगह पर समारोह आयोजित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया तथा उनके कुर्बानियों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पटना में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन सिंचाई भवन के निकट 42, क्रांति मार्ग के तिकोन में अवस्थित भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा स्थल पर आयोजित की गई। जहाॅ पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद श्री छोटू सिंह, सदस्य बिहार राज्य खाद्य आयोग श्री नन्द किशोर कुशवाहा, महासचिव नागरिक परिषद श्री रामेश्वर यादव, समाजिक कार्यकर्ता श्री कुलवंत सिंह सलूजा, पूर्व सदस्य महादलित आयोग श्री राजेन्द्र प्रसाद नट, सामाजिक कार्यकर्ता यथा श्री अजय कुमार, श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री योगेन्द्र प्रसाद यादव, श्री ललित भगत सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment