Thursday, 20 November 2014

Margdarshan mela...

25 नवम्बर को पटना काॅलेज, पटना के परिसर में आयोजित है - नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला

आगामी 25 नवम्बर को पटना काॅलेज, पटना के परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित है जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विकास मंत्री श्री दुलालचन्द्र गोस्वामी के हाथों होगा।

श्रम संसाधन विभाग ने उपर्युक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त नियोजन मेले में कई निजी कम्पनियाँ काफी संख्या में रिक्तियाँ लेकर आ रही है जिसका बेरोजगार युवक-युवतियाँ फायदा उठा सकते हैं। नियोजन मेले में आ रहे प्रमुख कम्पनियों में एल0 एंड टी0-दिल्ली, एंटीग्रेटेड इंफोटेक-पटना, पीपल ट्री वंेंचर-मुजफ्फरपुर, रेमंड्स-पटना, सिपेट-पटना रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस-नई दिल्ली, न्यू यूनिवेयर हेल्थ सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड-पटना, एजटेक टेक्नोलाॅजी इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड-पटना, एजीज लिमिटेड दीमना चैक-जमशेदपुर, एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड-पटना, शिवाशक्ति बायोटेक्नोलाॅजीज-पटना, टचस्टोन प्राइवेट लिमिटेड-पटना, पैलेस्ट्रा गौरी शंकर मार्केटम खासमहल मोड़, चिरैयाटांड-पटना, एस0बी0आई0 लाइफइश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, सचिन सिक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंटीग्रेटेड इंफोटेक-पटना, अलाक्रिटी सर्विसेज, न्यू नेशनल सिक्यूरिटी सर्विसेज, अवंती लर्निंग सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड-दिल्ली, सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग अकेडमी, आशीर्वाद इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड-पटना, एच0डी0एफ0सी0 लाइफ बोरिंग रोड ब्रांच-पटना, आई0सी0आई0सी0आई0 सिक्यूरिटी-पटना, भारत इंडस्ट्रीयल सर्विसेज, सूरत-गुजरात, साॅफ्टेल रिवौलुशन-पटना, कोटेक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस काॅरपोरेशन-पटना, राजराय सिक्यूरेक्स प्राइवेट लिमिटेड-पटना, डाॅ0 रेड्डीज फाउंडेशन-कोलकाता, जी फोर्स सिक्यूरिटी सौलुशन्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड-हैदराबाद, पैनेसिया इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी पाइवेट लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड-पटना तथा सम्मान फाउंडेशन/सम्मान वेंचर्स लिमिटेड-पटना शामिल हैं।

प्राप्त सूचनानुसार अभी तक कम्पनियों द्वारा लगभग 3000 रिक्तियों की अधिसूचना प्राप्त है। सभी आमंत्रित कम्पनियाँ अपने मापदंड के अनुसार आवेदनों का बायोडाटा लेकर स्थल पर ही चयन कर लेगी तथा कुछ कम्पनियाँ बाद में साक्षात्कार कर चयन करेंगे। कम योग्यताधारी बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास कर भी कम्पनियाँ रोजगार देंगी। विभिन्न पात्रतानुरूप चयनित आवेदक के लिए न्यूनतम साठ हजार रु0 वार्षिक से लेकर अधिकतम तीन लाख पचास/साठ हजार रु0 वार्षिक भुगतान का ब्यौरा कम्पनियों से प्राप्त है।

No comments:

Post a Comment