कर्म ही पूजा है: सबकी सेवा को जीवन का आदर्श बनायें:- मुख्यमंत्री
पटना, 23 नवम्बर 2014:- कर्म ही पूजा है, सबकी सेवा को जीवन का आदर्श बनायें। अपने हाथ से काम करेंगे तो आगे बढ़ेंगे, समाज और देश का कल्याण होगा, जग का कल्याण कर पायेंगे। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी स्थानीय गाँधी मैदान में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित यूथ एक्सपो- 2014 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिये महत्वपूर्ण दिन है। गायत्री परिवार द्वारा युवा शक्ति को मानवता और कर्म की सीख दी जा रही है। बिहारवासियों को इस शिविर से कुछ सीखने और जानने का अवसर मिलेगा। युवा शक्ति समाज को जोड़ने एवं समाज के लिये कुछ करने का संकल्प लें, सबकी सेवा को अपने जीवन का आदर्श बनायें। उन्होंने कहा कि वे अपने को भाग्यशाली समझते हैं कि आज उन्हें संतों से मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। संतों से मिलने का अवसर भाग्यशालियों को ही मिलता है। मैं सब गुरूओं के दर्शन कर धन्य हुआ। उन्होंने कहा कि उनके पास आधुनिक जीवन के अनुभव के अलावा कोई भी विशिष्टता नहीं है। परमात्मा ने जो जीवन दिया है, इसका उपयोग हम समाज की भलाई में करें। पाप और पुण्य के अंतर को समझकर सामाजिक बुराइयों को हम दूर कर सकते हैं। दूसरों के प्रति अनादर की भावना जो मनुष्य में पैदा हो गयी है, उसे मन से निकालना होगा। न्याय, तपस्या, बलिदान से लोगों के हित को समझें। परपीड़ा की नजर से लोगों को देखेंगे तो इससे बड़ा कोई दूसरा पाप नहीं है। परहित की बात करो तो तुम्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, ईश्वर तुम्हारे साथ होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हममें सामथ्र्य है, हमारी शक्ति है। शक्ति का उपयोग हम कैसे करें, इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। जो व्यक्ति दिमाग को केन्द्रित कर रखेगा, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। समाज और देश के कल्याण के लिये
कटिबद्ध रहें।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व का सबसे युवा देश हिन्दुस्तान है। युवा कुछ भी कर सकते हैं, उनके शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं होता। नैतिक मूल्यों के गिरावट और हृास को रोकने के लिये गायत्री परिवार को समृद्ध करें।
गायत्री समाज के प्रमुख डाॅ0 प्रणव पांडया ने कहा कि बिहार अवतारों की भूमि है। यहाँ पर अवतार जन्म लेते हंै। पूरे देश में 65 करोड़ युवा हैं, जिसमें 30 प्रतिशत युवा बिहार में निवास करते हैं। देश के तमाम विश्वविद्यालयों में प्रतिभाशाली छात्र बिहार के मिलते हैं। उन्होंने गायत्री परिवार के स्वावलंबी कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और कहा कि राज्य में 350 गौशाला चलाये जाते हैं। यदि इन गौशालाओं का प्रबंधन गायत्री परिवार को मिल जाय तो गायत्री परिवार गौ सेवा के साथ-साथ गौ द्वारा त्याग किये गये गोबर का बेहतर इस्तेमाल कर राज्य को समृद्धि की ओर ले जाने में मदद कर सकता है। उन्होंने स्वनियोजन की चर्चा की और कहा कि स्वनियोजन में रोजगार की अनेक संभावनायें हैं। स्वनियोजन को गायत्री परिवार बढ़ावा देगा, यहाँ पर रोजगार मिलने लगेगा तो कोई बाहर क्यों जायेगा। उन्होंने नशा की लत को छोड़ने और शिक्षित बनने को कहा। उन्होंने कहा कि नशा युवा शक्ति को बर्बाद कर रही है। उन्होंने समूह साधना, जीवन साधना के प्रयोग पर बल दिया और कहा कि अगले वर्ष वे अश्वमेघ महायज्ञ का आयोजन बिहार में कराने जा रहे हैं। उन्होंने पाॅजिटिव काम करने और उसे याद रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे राज्य में 98 आदर्श गाँव का चयन कर वहाॅ पर विकास का कार्य करंेगे, 670 युवा मण्डल के गठन के साथ-साथ राज्य में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं जल संरक्षण के लिये भी गायत्री परिवार ठोस कदम उठायेगी। बिहार की युवा शक्ति जिधर
जायेगी, उधर भारत जायेगा। तम्बाकू के प्रतिबंध के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी की तारीफ की। उन्होंने शराब की लत से लोगों को दूर करने के लिये भी कई सुझाव दिये।
इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक को पुष्प-गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मशाल का प्रकटिकरण किया एवं मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक ने संयुक्त रूप से समारोह में उपस्थित लोगों को युवा संकल्प दिलायी तथा सुशिक्षित एवं नशामुक्त होने का भी संकल्प दिलाया और कहा कि हम बदलेंगे, विश्व बदलेगा।
इस अवसर पर श्री महेश्वर बाबू, डाॅ0 राजीव रंजन, श्री के0पी0 दूबे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पटना, 23 नवम्बर 2014:- कर्म ही पूजा है, सबकी सेवा को जीवन का आदर्श बनायें। अपने हाथ से काम करेंगे तो आगे बढ़ेंगे, समाज और देश का कल्याण होगा, जग का कल्याण कर पायेंगे। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी स्थानीय गाँधी मैदान में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित यूथ एक्सपो- 2014 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिये महत्वपूर्ण दिन है। गायत्री परिवार द्वारा युवा शक्ति को मानवता और कर्म की सीख दी जा रही है। बिहारवासियों को इस शिविर से कुछ सीखने और जानने का अवसर मिलेगा। युवा शक्ति समाज को जोड़ने एवं समाज के लिये कुछ करने का संकल्प लें, सबकी सेवा को अपने जीवन का आदर्श बनायें। उन्होंने कहा कि वे अपने को भाग्यशाली समझते हैं कि आज उन्हें संतों से मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। संतों से मिलने का अवसर भाग्यशालियों को ही मिलता है। मैं सब गुरूओं के दर्शन कर धन्य हुआ। उन्होंने कहा कि उनके पास आधुनिक जीवन के अनुभव के अलावा कोई भी विशिष्टता नहीं है। परमात्मा ने जो जीवन दिया है, इसका उपयोग हम समाज की भलाई में करें। पाप और पुण्य के अंतर को समझकर सामाजिक बुराइयों को हम दूर कर सकते हैं। दूसरों के प्रति अनादर की भावना जो मनुष्य में पैदा हो गयी है, उसे मन से निकालना होगा। न्याय, तपस्या, बलिदान से लोगों के हित को समझें। परपीड़ा की नजर से लोगों को देखेंगे तो इससे बड़ा कोई दूसरा पाप नहीं है। परहित की बात करो तो तुम्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, ईश्वर तुम्हारे साथ होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हममें सामथ्र्य है, हमारी शक्ति है। शक्ति का उपयोग हम कैसे करें, इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। जो व्यक्ति दिमाग को केन्द्रित कर रखेगा, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। समाज और देश के कल्याण के लिये
कटिबद्ध रहें।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व का सबसे युवा देश हिन्दुस्तान है। युवा कुछ भी कर सकते हैं, उनके शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं होता। नैतिक मूल्यों के गिरावट और हृास को रोकने के लिये गायत्री परिवार को समृद्ध करें।
गायत्री समाज के प्रमुख डाॅ0 प्रणव पांडया ने कहा कि बिहार अवतारों की भूमि है। यहाँ पर अवतार जन्म लेते हंै। पूरे देश में 65 करोड़ युवा हैं, जिसमें 30 प्रतिशत युवा बिहार में निवास करते हैं। देश के तमाम विश्वविद्यालयों में प्रतिभाशाली छात्र बिहार के मिलते हैं। उन्होंने गायत्री परिवार के स्वावलंबी कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और कहा कि राज्य में 350 गौशाला चलाये जाते हैं। यदि इन गौशालाओं का प्रबंधन गायत्री परिवार को मिल जाय तो गायत्री परिवार गौ सेवा के साथ-साथ गौ द्वारा त्याग किये गये गोबर का बेहतर इस्तेमाल कर राज्य को समृद्धि की ओर ले जाने में मदद कर सकता है। उन्होंने स्वनियोजन की चर्चा की और कहा कि स्वनियोजन में रोजगार की अनेक संभावनायें हैं। स्वनियोजन को गायत्री परिवार बढ़ावा देगा, यहाँ पर रोजगार मिलने लगेगा तो कोई बाहर क्यों जायेगा। उन्होंने नशा की लत को छोड़ने और शिक्षित बनने को कहा। उन्होंने कहा कि नशा युवा शक्ति को बर्बाद कर रही है। उन्होंने समूह साधना, जीवन साधना के प्रयोग पर बल दिया और कहा कि अगले वर्ष वे अश्वमेघ महायज्ञ का आयोजन बिहार में कराने जा रहे हैं। उन्होंने पाॅजिटिव काम करने और उसे याद रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे राज्य में 98 आदर्श गाँव का चयन कर वहाॅ पर विकास का कार्य करंेगे, 670 युवा मण्डल के गठन के साथ-साथ राज्य में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं जल संरक्षण के लिये भी गायत्री परिवार ठोस कदम उठायेगी। बिहार की युवा शक्ति जिधर
जायेगी, उधर भारत जायेगा। तम्बाकू के प्रतिबंध के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी की तारीफ की। उन्होंने शराब की लत से लोगों को दूर करने के लिये भी कई सुझाव दिये।
इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक को पुष्प-गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मशाल का प्रकटिकरण किया एवं मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक ने संयुक्त रूप से समारोह में उपस्थित लोगों को युवा संकल्प दिलायी तथा सुशिक्षित एवं नशामुक्त होने का भी संकल्प दिलाया और कहा कि हम बदलेंगे, विश्व बदलेगा।
इस अवसर पर श्री महेश्वर बाबू, डाॅ0 राजीव रंजन, श्री के0पी0 दूबे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment