Friday, 14 November 2014

Bihar Pavilion inaugurated at IITF, Pragati Maidan, New Delhi

उद्योग मंत्री, बिहार ने भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप का किया उद्घाटन ।

नई दिल्ली, 14 नवम्बर: आज भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014 के मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत बिहार मंडल का विधिवत उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री श्री भीम सिंह ने किया। उद्घाटनोपरांत मीडिया से विमर्श के क्रम में बताया कि इस वर्ष बिहार मंडल में ‘‘महिला उद्यमिता’’ विषय का चयन कर उसके अनुरूप बिहार मंडल को संवारा गया है।

     उन्होंने बताया कि बिहार में निवेश का माहौल बना हुआ है। यहां का बाजार, सामानों का दर आदि बहुत ही अनुकुल है, ताकि उद्यमी बिहार में आकर ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकें।


  उद्योग मंत्री, बिहार ने यह भी बताया कि बिहार में भूमि बैंक को बनाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है और सभी जिला पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों ‘भूमि‘ में चिह्नित कर शीघ्र सूचित करें। उन्होंने बताया कि भूमि के लिए निजी दर पर भी जमीन क्रय करने का निदेश दिया गया है।

  श्री सिंह ने बताया कि जमीन की समस्या स़े जुझ रहे उद्यमियों के लिए भी सरकार निवेश का अच्छा महौल बना रहा है।  उद्यमी के लिए रेड काॅरपेट बिछाया जा रहा है ताकि वे अधिकाश संख्या में आयें।
 
उद्योग मंत्री, बिहार ने बताया कि बिहार मंडप में 23 नवम्बर, 2014 को ‘‘राज्य दिवस’’ मनाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त अवसर पर बिहार की उपलब्धियों, कार्यक्रमों, नीतिओं आदि की जानकारी पूर्वाह्न में दिये जायेंगे तथा संध्या समय बिहार लब्ध प्रतिष्ठित बिहारी कलाकारों द्वारा प्रति मैदान स्थित हम्सध्वनी थियेटर में रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।

 इस वर्ष बिहार मंडल में महिला विकास निगम, कम्फेड, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, जीविका, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा राज्य की उपलब्धियों एवं योजनाओं को आकर्षक पैनल के माध्यम से दिखाया गया है। उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के महिला शिल्पियों के द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तशिल्पों का निर्माण की जीवंत प्रस्तुती, बिहार की सिक्की कला, मंजूशा कला, टिकुली कला, टेराकोटा की भी जीवंत प्रस्तुती की गई है। मंडप में हैण्डलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के बिक्री हेतु कुल 45 स्टाॅल लगाये गये हैं जिसमें हैण्डलूम वस्त्रों, डेªस मैटेरियल, रेशमी वस्त्र, भागलपुरी शिल्क, बेत बाँस, काष्ट कला, मधुबनी पेंटिंग, लाह से निर्मित वस्तुएं, जूट निर्मित उत्पाद, कशीदा की विभिन्न स्टाॅल प्रमुख हैं।मधुबनी की श्रीमती रेनु देवी सिक्की कला, भागलपुर की श्रीमती उरूपी झा मंजूषा कला, श्रीमती रंजिता सिन्हा टिकुली कला, दरभंगा के श्री जगदीश पंडित टेराकोटा का प्रस्तुती कर रहे हैं। अंचार के क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित ‘‘किसान चाची‘‘ का भी स्टाॅल लगाया गया है।
 
उक्त अवसर पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री नवीन वर्मा, अपर स्थानीय आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार,, उद्योग विभाग के निदेशक श्री शैलेश ठाकुर एवं बिहार सूचना केन्द्र के सहायक निदेशक श्री कृष्ण रंजन शर्मा के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment