Monday, 10 November 2014

Helping hand extended...

अखिल भारतीय कलाकार मंच शुक्ल रोड मुजफ्फरपुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया

पटना, 10 नवंबर 2014:- आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद अखिल भारतीय कलाकार मंच शुक्ल रोड मुजफ्फरपुर के सौजन्य से मुजफ्फरपुर वार्ड पार्षद श्रीमती रानी बेगम ने मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया।
वार्ड पार्षद श्रीमती रानी बेगम ने कहा कि अखिल भारतीय कलाकार मंच की ओर से जम्मू-कश्मीर में आयी विनाशकारी बाढ़ से त्रस्त जम्मू-कश्मीर की जनता के लिये कलाकारों द्वारा पचास हजार रूपये की राशि जमा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी के अलावे मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा कार्य श्री विनय बिहारी, वार्ड पार्षद श्रीमती रानी बेगम एवं मुजफ्फरपुर से आयी हुयी अखिल भारतीय कलाकार मंच की सदस्यगण भी उपस्थित थी


No comments:

Post a Comment