Friday, 28 November 2014

IIT in Biraul...

बिरौल में आई0टी0आई0 खुलेगा तथा जनता काॅलेज माॅडल काॅलेज के रूप में विकसित होगा:- मुख्यमंत्री

पटना, 29 नवंबर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज बिरौल दरभंगा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन के साथ-साथ 24 करोड़ 7 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं 141.69 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक महती सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बिरौल में आई0टी0आई0 खुलेगा तथा जनता काॅलेज माॅडल काॅलेज के रूप में विकसित होगा, इसके लिए बिहार सरकार राशि उपलब्घ करायेगी। उन्होने यह भी घोषणा की कि बिरौल में अनुसूचित जाति छात्रावास की स्थापना होगी तथा बिरौल अनुमंडल भवन बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। उन्हांेने कहा कि हमलोग न्याय के साथ विकास चाहते हैं, वैसा क्षेत्र जो अविकसित हो, जहाँ विकास की किरण नहीं पहुँची हो, वहाँ विकास की किरण पहुँचे। उन्हांेने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास होता है लेकिन उद्घाटन में काफी विलम्ब हो जाता है, जिससे वित्तीय भार बढ़ जाता है तथा योजनाओं की उपयोगिता कम हो जाती है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं संवेदको से अनुरोध किया कि जिस योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उस योजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करें। इसमें आम जनता के सहयोग की आवश्यकता है। जनता अपनी पैनी नजर योजनाओं के क्रियान्वयन में रखें। कार्य में अगर गड़बड़ी हो तो इसकी शिकायत पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास की गति को आगे बढ़ाने में जनता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। प्रजातंत्र में सारी चिजें प्रजा पर निर्भर करती है। जनता के निर्णय से ही बेहतर सरकार बनती है। उन्होने कहा कि वर्ष 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे अधिक शिक्षा पर ध्यान दिया। उन्हांेने कहा कि शिक्षित समाज से ही राज्य का विकास होता है और राज्य के विकास से देश का विकास होता है। 2005 में 12.5 प्रतिशत बच्चे यानी 25 से 30 लाख बच्चे स्कूल से बाहर थे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं सकारात्मक कदम से आज मात्र 2 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं। पूर्व में 5 हजार विद्यालय थे, आज 70 हजार से ज्यादा विद्यालय हंैं। उन्होंने कहा कि 40 परिवार पर एक प्राथमिक विद्यालय खुलेगा तो 50-60 हजार प्राथमिक विद्यालय खोलना पड़ेगा। उन्होने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हर ग्राम पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय खुले। अब तक 1800 प्लस टू विद्यालय खुल चुका है। 8400 ग्राम पंचायतों में प्लस टू विद्यालय खोला जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना, बालक/बालिका पोशाक योजना एवं छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी। उन्होंने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के रोडमैप को आगे बढ़ा रहें हैं। उन्हांेने कहा कि हमने अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र/छात्राओं तथा सभी वर्ग छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा को मुफ्त कर दिया है। अब सभी वर्ग के छात्राओं को यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा सरकार मुफ्त देगी। उन्होने कहा कि बिहार में साक्षरता का प्रतिशत 16 से बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे विद्वान के साथ-साथ बुद्धिमान बनें। शिक्षा के साथ- साथ सद्भाव एवं प्रेम का भी पाठ छात्रों को पढना चाहिए तथा अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को भूल कर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ा रहें हैं, जिसके कारण बलात्कार एवं छेड़छाड़ की घटना बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वायु प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है। वृक्षों को कटने से अनेक प्रकार का रोग फैल रहा है क्योंकि जंगल ही लोगों का फेफड़ा है। वृक्ष हमें शुद्ध आॅक्सीजन देता है, हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहें है। एक तिहाई भाग पर पेड़ लगना चाहिए, राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। आज हमलोगों के प्रयास से 12 प्रतिशत पेड़ लग चुका है, जो पहले सात प्रतिशत था। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने भू-भाग 30 प्रतिशत तक पेड़ लगायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर में शौचालय बनाऐंगे। उन्हांेने लोगों से अनुरोध किया कि एक शाम कम खाओ लेकिन पेड़ लगाओ। उन्हांेने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार बिहार के साथ पक्षपात कर रही है। शौचालय निर्माण की राशि 15 हजार से घटाकर 12 हजार कर दिया है लेकिन फिर सरकार का लक्ष्य है कि 2019 तक घर -घर में शौचालय बनें। उन्होंनें कहा कि केन्द्र सरकार हमारी वार्षिक बजट में 12000 करोड़ रूपये की कटौती कर दिया है, जबकि हम 57000 करोड़ रूपये खर्च करना चाहते हैं। हमारा वार्षिक बजट 42 हजार करोड़ रूपये का है। उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री ने लोकसभा चुनाव के पहले वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे तथा विशेष सुविधा प्रदान करेंगे। चुनाव के बाद भाजपा सरकार विशेष राज्य की दर्जा तो दूर हमारे योजना आकार को घटा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1000 करोड़ रूपये एन0एच0 की मरम्मति पर खर्च किया था, जिसकी प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है। मनरेगा एवं बी0आर0जी0एफ0 की राशि में कटौती कर दी गयी है। छह लाख इन्दिरा आवास में कटौती कर दो लाख चालिस हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोग अपना हक मांग रहे हैं, केन्द्र सरकार से भीख नहीं मांग रहें है। केन्द्र सरकार को बिहार का हक देना ही होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किसानों को धान में 250 रूपये का प्रति क्विंटल बोनस दिया था, हम 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दे रहें हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्य को आगे बढ़ा रहे हंै। आज हम 18 घंटा बिजली आपूर्ति कर रहें है। दो साल पहले 1600 सौ मेगावाट बिजली आपूर्ति होती थी, आज 2800 मेगावाट बिजली आपूर्ति कर रहें हैं। 2015 तक 4000 मेगावाट बिजली आपूर्ति करेंगे। उन्होने कहा कि नशाखोरी बन्द करें, शराब नहीं पीयें, शराब पीना छोड़कर बच्चों को पढ़ायें। उन्होने कहा कि मेरे माता-पिता भी शराब पीते थे, मैने उनसे अनुरोध किया तो वे शराब पीना छोड़ दिये, जिसके परिणामस्वरूप आज हम मुख्यमंत्री के कुर्सी तक पहुँचे, मेरा छोटा भाई भी पुलिस पदाधिकारी बना।
इस अवसर पर मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन-सह-प्रभारी मंत्री श्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि सभी के सहयोग से हम अपने नेता श्री नीतीश कुमार, श्री शरद यादव एवं मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी के नेतृत्व में चुनाव लडे़ंगे तथा आपलोगों के अपार जन समर्थन से महागठबंधन की जीत होगी। उन्हांेने कहा कि मिथिलांचल की पवित्र भूमि पर मैं मिथिला की जनता के तरफ से मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी का अभिनन्दन करता हूँ।
इस अवसर ओंकार उच्च विधालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाया। विधायक श्री इजहार अहमद ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह् भेंटकर एवं जदयू कार्यकत्ताओं ने पाग पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने स्वागत भाषण किया। विधायक श्री इजहार अहमद, जिला जदयू अध्यक्ष श्री सुनील भारती, जिला जदयू महानगर अध्यक्ष श्री मदन राय, महिला जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती इसमत जहाँ, महादलित प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा प्रसाद एवं प्रमुख बिरौल ने भी अपने अपने सारगर्भित भाषण दिये।

No comments:

Post a Comment