Wednesday, 12 November 2014

Jitan Ram Manhi dines at Tharu Aadivassi's house...

 मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज बेतिया परिभ्रमण के दौरान बगहा-2 प्रखण्ड के भेडि़हारी थारू टोला में थारू आदिवासी के घर खाना खाया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ चैपाल भी लगायी। ग्रामीणों ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर खाना खाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने पश्चिम चम्पारण जिला में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आज समाहरणालय सभाकक्ष में कई विभागों के प्रधान सचिव/सचिव की उपस्थिति में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कल स्थानीय परिसदन में सामाजिक/राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में उठाये गये विभिन्न मुद्दों/मामलों के संदर्भ में कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया। उन्होंने प्रखण्ड/अनुमण्डल एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक आचरण रखने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने जिला में दोन, तिरहुत एवं त्रिवेणी नहर प्रणाली को दुरूस्त कराकर अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु जल पहुॅचाने के संदर्भ में जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया। सिकरहना जमींदारी बाॅध के जीर्णोद्वार हेतु अविलंब कार्रवाई का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया। उन्होंने विद्युत दोष से बंद पड़े राजकीय नलकूपों का विद्युत दोष अविलम्ब दूर कर ऊर्जान्वित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने बेतिया-गोपालगंज के बीच गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर मई 2015 तक इसे चालू करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जा के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद, बेतिया के शौचालय निर्माण में अनियमितता के प्रकरण में दोषियों के विरूद्व त्वरित कार्रवाई का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया गया। जिला में 5 वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित चिकित्सकों की सूची विभाग को भेजने का निर्देश दिया ताकि स्थानांतरण की कार्रवाई की जा सके। 5 वर्ष से अधिक अवधि से एक जगह पर पदस्थापित पारा मेडिकल स्टाफ के स्थानान्तरण हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया। शराब के नाम पर स्प्रीट की कि जा रही बिक्री के विरूद्व पुलिस अधीक्षक को छापेमारी की कार्रवाई करने को कहा गया।

अन्य स्थानीय मामलों के समाधान हेतु सक्षम पदाधिकारियों के स्तर से कार्रवाई हेतु आवश्यक निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया।

बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डाॅ0 महाचन्द्र प्रसाद सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री श्री बिहार विनय बिहारी, सांसद श्री सतीश चन्द्र दूबे, विधायिका श्रीमती रेणु देवी, विधायक श्री प्रभात रंजन, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार ब्यास जी, प्रधान सचिव गन्ना उद्योग श्री नवीन वर्मा, प्रधान सचिव पथ निर्माण श्री अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था श्री आलोक राज, सचिव नगर विकास एवं आवास डाॅ0 बी0 राजेन्द्र, सचिव ऊर्जा श्री प्रत्यय अमृत सहित अन्य विभागों के राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment