Tuesday, 11 November 2014

श्री जीतन राम माॅझी बेतिया परिसदन में


मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज बेतिया परिसदन में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक एवं विकास से संबंधित स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने एक-एक कार्यकर्ताओं की बात सुनी तथा उनसे लिखित ज्ञापन/परिवाद पत्र प्राप्त किया। उन्होंने इन समस्याओं के निदान हेतु संबंधित स्तर से कार्रवाई करने हेतु निर्देश देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डाॅ0 महाचंद्र प्रसाद सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा कार्य मंत्री श्री विनय बिहारी, विधायक श्री प्रभात रंजन, विधायिका श्रीमती मनोरमा प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष श्री एन0एन0 शाही तथा विभिन्न राजनीतिक/सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment