Saturday, 8 November 2014

State Load Dispatch Centre launched

927.7 करोड़ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ने स्टेट लोड डिस्पैच सेन्टर का उद्घाटन किया

पटना, 01 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज बिहार स्टेट पावर
होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड एवं उसके अनुषंगी कम्पनियों के दूसरे स्थापना दिवस समारोह के
अवसर पर 927.7 करोड़ रूपये की लागत से स्टेट लोड डिस्पैच सेन्टर का उद्घाटन किया।
उन्होंने बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के 400.7 करोड़ रूपये की लागत से
तथा नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के 289.2 करोड़ रूपये की लागत से
तथा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के 237.8 करोड़ रूपये की लागत कुल
927.7 करोड़ रूपये की लागत से स्टेट लोड डिस्पैच सेन्टर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर एक महती सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी
ने कहा कि बिजली के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि 2005 में
बिजली निकासी की क्षमता 600 मेगावाट थी, जो बढ़कर 3500 मेगावाट हो गयी है। आने
वाले दिनों में 5000 मेगावाट बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा है। हमें विश्वास है कि निश्चित
रूप से लक्ष्य पूरा होगा। बिजली के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने बिहार स्टेट पावर
होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड एवं उसके अनुषंगी कम्पनी के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर
कम्पनी के सभी अभियंताओं, कर्मियांे एवं पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के हित में बिजली के
क्षेत्र में कठोर निर्णय लिया, जिसका परिणाम है कि जहाँ हम 2005 में छह सौ मेगावाट
बिजली की आपूर्ति कर रहे थे, आज 2831 मेगावाट बिजली की आपूर्ति राज्य की जनता को
कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की भीष्म प्रतिज्ञा थी कि 2015
तक बिजली की स्थिति में सुधार नहीं करेंगे तो जनता के बीच वोट माँगने नहीं जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि 2015 आने में समय है। चुनाव में एक वर्ष है।
हमलोग विद्युत के क्षेत्र में काफी सुधार लाये हैं। आज हम 2831 मेगावाट बिजली राज्य की
जनता को देने लगे हैं, इसके लिये आपलोगों की सफलता एवं अनुशासनप्रियता काम आयी
है। उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो, बिहार के लोग काफी मेहनती एवं मेधावी हैं। जब वे
बिहार से बाहर अपने मेहनत एवं मेधा के बल पर परचम लहरा सकते हंै तो बिहार के विकास
में क्यों नहीं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विद्युत भवन में हमने नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी
लिमिटेड एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड तथा बिहार स्टेट पावर
ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन लिमिटेड के सारे कार्यालयों को देखा तो हमें लगा कि हम बिहार नहीं
दिल्ली के कार्यालयों में हंैं। उन्होंने प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग काॅरपोरेशन
लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री प्रत्यय अमृत को कहा कि विद्युत के मार्ग में आने
वाली सारी बाधाओं को सरकार दूर करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के वैसे विभाग
जो अपनी योजनाओं को पूर्ण नहीं किये हैं, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी से सीख लें।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करके आप बिहार के विकास के मार्ग को प्रशस्त
करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है
और कृषि पर निर्भर है। ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता को देखना होगा। पहले हम लालटेन
और डिबरी से काम चलाते थे, आज घर-घर मंे बिजली की आवश्यकता है। हर लोग चाहते
हैं कि उन्हें बिजली की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा तो बिहार
का विकास होगा। बिहार का विकास होगा तो हिन्दुस्तान का विकास होगा। प्राचीन भारत
सुखी एवं समृद्ध था क्योंकि वह खेती, पशुपालन एवं वानिकी पर निर्भर था। अगर हम आज
सचमुच विकास करना चाहते हैं तो कृषि को समृद्ध करना होगा। हर खेत में बिजली पहुँचानी
होगी। उन्होंने कहा कि बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड बिहार के विकास का
मेरूदण्ड है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ उपभोक्ता ससमय बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं,
उन्हें यह समझाने की आवश्यकता है कि अगर आप समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं
करेंगे तो बिजली की और सुविधायें कैसे उपलब्ध होगी, इसके लिये वातावरण बनाना है और
एक अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिये जागरूक बनाना है।
साथ ही साथ उपभोक्ताओं की सुविधाओं का भी ख्याल करना है। बिहार सरकार उपभोक्ताओं
को हर तरह की सुविधा देने को तैयार है। उपभोक्ताओं का भी दायित्व है कि ससमय बिजली
बिल का भुगतान करे।

इस अवसर पर वित मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में
आज 3500 मेगावाट बिजली वितरण के लिये सक्षम है। उन्होंने कहा कि बिहार स्टेट पावर
होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड को राजस्व बढ़ाना चाहिये। अगर राजस्व की वसूली नहीं करते हैं
तो सरकार को तनख्वाह देने में कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन लाॅस को घटाना
होगा। ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के बीच बहुत गैप है, इसे पाटना होगा। उन्होंने
कहा कि बिजली हर खेत से जुड़े और लोगों को सस्ती बिजली मिले, इससे रोजगार का भी
सृजन होगा। उन्होंने कहा कि आज भी किसानों के लिये अच्छे दिन नहीं आये हैं। बिजली
कर्मी आने वाले संतति के लिये मेहनत करें।

इस अवसर पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध
निदेशक श्री प्रत्यय अमृत ने स्वागत भाषण किया। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी
लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय सिंह, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड
के प्रबंध निदेशक पलका सहनी, नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध
निदेशक श्री बाला मुरूगन डी0 तथा विशेष रूप से सम्मानित पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ
इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री आर0एन0 नायक, पावर टेªडिंग सेन्टर के
प्रबंध निदेशक श्री दीपक अमिताभ ने भी सभा को संबोधित किया। एन0टी0पी0सी0 के प्रबंध
निदेशक श्री अरूप राय चैधरी ने मोबाइल से सभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने इस अवसर पर पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया
लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री आर0एन0 नायक, पावर टेªडिंग सेन्टर के अध्यक्ष
सह प्रबंध निदेशक श्री दीपक अमिताभ, एन0टी0पी0सी0 के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री
अरूप राय चैधरी को सम्मानित किया। श्री अरूप राय चैधरी के अस्वस्थ रहने के कारण
उनके स्थान पर आये एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एन0टी0पी0सी0 श्री सप्तऋषि राय ने सम्मान
प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने इस अवसर पर जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्रीमती
प्रतिमा एस0 वर्मा सहित आठ अन्य जिलाधिकारियों को विशिष्ट लीडरशिप के लिये पुरस्कृत
किया। उन्होंने पूर्व एस0एस0पी0 पटना श्री मनु महाराज सहित अन्य पदाधिकारियों को
पुरस्कृत किया। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के एक्सक्यूटिव इंजीनियर श्री
राकेश, नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के एक्सक्यूटिव इंजीनियर श्री सनत
कुमार पाठक एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के अस्सिटेंट इंजीनियर
श्री पुष्कर कुमार सहित कई कर्मियों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्युत भवन
जाकर विभिन्न कम्पनियों का निरीक्षण किया। धन्यवाद ज्ञापन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन
कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पलका सहनी ने किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी के अलावे वित मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद
यादव, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, अध्यक्ष बिहार राज्य विद्युत नियामक आयोग श्री
यू0एन0 पंजीयार, मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार श्री पी0के0 राय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
श्री दीपक कुमार, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पावर ग्रीड काॅरपोरेशन श्री आर0एन0 नायक,
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पावर टेªडिंग सेन्टर श्री दीपक अमिताभ, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक
ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड झारखण्ड श्री एस0एन0 वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य
पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, डायरेक्टर प्रोजेक्ट पावर ग्रीड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया श्री
आई0एस0 झा, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एन0टी0पी0सी0 श्री सप्तऋषि राय, पुरस्कृत हुये
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्रीमती प्रतिमा एस0 वर्मा, जिलाधिकारी किशनगंज श्री अनिमेश पराशर,
जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण श्री लोकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी जहानाबाद श्री आदित्य
कुमार दास, जिलाधिकारी खगडि़या श्री राजीव रौशन, जिलाधिकारी कटिहार श्री एम0 प्रकाश
कुमार, जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रामचन्द्रदू, जिलाधिकारी लखीसराय श्री मनोज कुमार सिंह,
जिलाधिकारी बाॅका श्री साकेत कुमार तथा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड एवं
उसके अनुषंगी कम्पनी के सभी पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment