Saturday, 29 November 2014

Chief minister in Darbhanga

मुख्यमंत्री ने दरभंगा प्रमंडल के प्रमुख राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकत्र्ताओं के साथ विकास के विषय पर विचार-विमर्श किया


पटना, 29 नवंबर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज दो दिवसीय दरभंगा परिभ्रमण के क्रम में जिला अतिथि गृह दरभंगा में दरभंगा प्रमंडल के प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं के साथ विकास के विषय पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने जिला अतिथि गृह के सभागार में दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये हुये राजनीतिक व सामाजिक कार्यकत्र्ताओं से बारी-बारी से उनकी विभिन्न सामाजिक समस्याओं को सुना तथा उसकी समाधान हेतु आश्वासन दिया। वे विभिन्न समस्याओं में नदी के कटाव के कारण उत्पन्न समस्याएँ, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, सहायता राशि, विकलांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र, बहाली मंे धांधली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के चालू न होने, उसके सुव्यवस्था, कब्रिस्तान की घेराबंदी, नियुक्ति में धांधली, भूमिहीन पर्चाधारियों का दाखिल-खारिज न होना, विभिन्न नेशनल हाई-वे की खराब स्थिति, कृषि आधारित उद्योग का खस्ताहाल, शैक्षणिक संस्थाओं के निर्माण आदि विभिन्न समस्यओं से रू-ब-रू हुए।
मो0 अशरफ हुसैन जनता दल (यू0) कार्यकत्र्ता द्वारा महादलित टोला मे दो किलोमीटर सड़क निर्माण, केवटी से सदर प्रखंड के बीच पुल निर्माण आदि की माॅग की गई। मुख्यमंत्री ने मो0 अशरफ हुसैन के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सचिव ग्रामीण कार्य विभाग को दिया। लहेरियासराय दरभंगा से आये कमलेश मंडल के द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को चालू कराने की मांग की गई। दरभंगा मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल में दवा भंडार में मामूली दवा नही मिलने तथा वहाँ इमरजेंसी में पी0जी0 डाॅक्टर का अनुपस्थिति की शिकायत की, मुख्यमंत्री ने कमलेश मंडल के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव को दिया।
बहादुरपुर प्रखंड में नाजिर न होने एवं वहाँ महादलितो को दी जाने वाली तीन डिसमील जमीन न दिये जाने की शिकायत कार्यकार्Ÿाओ के द्वारा की गई। मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कुमार रवि को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हायाघाट से आये शिकायतकर्Ÿाा उमेश राय द्वारा तारालाही से महुआ तक चालीस किलोमीटर लम्बाई सड़क निर्माण की मांग की गई, के साथ-साथ बागमती नदी के मुख्य धारा को बांधने की शिकायत की गई। मुख्यमंत्री ने उमेश राय के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सचिव पथ निर्माण को दिया एक कार्यकर्Ÿाा ने स्थानीय शिक्षा पदाधिकारी के मनमानी रवैया से अवगत कराने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की माॅग की प्रखंड कार्यालय में बीस साल से कुण्डली मार कर बेठे तीन लिपिको को हटाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी, दरभंगा को दिया। बहेड़ी प्रखंड के मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा उनके क्षेत्र में अंगद सिंह नामक कुख्यात अपराधी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी की मांग की गई। मिथिलेश कुमार सिंह के आवेदन पर मुख्यमंत्री ने वरीय आरक्षी अधीक्षक दरभंगा को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मधुबनी जिला से आये हुए कार्यकर्Ÿाा ने जिले मंे सभी प्रखंडो में बालिका उच्च विद्यालय बनाने की मांग की गई। विद्यापति के जन्म स्थान बिस्फी को पर्यटन स्थल विकसित करने, बिस्फी प्रखंड का नाम विद्यापति प्रखंड करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। रहिका प्रखंड में चैदह वर्षो से पदस्थापित भ्रष्टाचार में संलिप्त डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद महतो को अविलम्ब हटाने व किसी महिला डाक्टर के पदस्थापन की मांग की। मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव स्वास्थ्य को दिया। समस्तीपुर से आये हुए कार्यकर्Ÿाा ने समस्तीपुर में स्थापित चीनी मिल के जीर्णोद्धार की मांग की। मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव को दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी के अलावे पशु एवं मत्स्य संसाधन -सह-प्रभारी मंत्री श्री बैद्यनाथ सहनी, विधायक श्री इजहार अहमद, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मनु महाराज, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment