पटना, 13 नवम्बर 2014:- नवादा जिले में चल रहे संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के
तहत समाज के वंचित एवं महादलित वर्ग के एक भी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने
से नहीं छूटे इस संदर्भ में नवादा जिला सूचना भवन के संवाद कक्ष में उप विकास आयुक्त सह
अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमिटी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखण्डों के विकास मित्र समन्वयकों
के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने विकास मित्र समन्वयकों को
निर्देष दिया कि 14 नवम्बर को सभी समन्वयक अपने-अपने विकास मित्रों के साथ बैठक कर वोटर
लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने के चल रहे कार्यक्रम में तेजी लायें ताकि वंचित एवं
महादलित वर्ग के शत-प्रतिषत लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। बैठक में ही सभी
विकास मित्र समन्वयकों को नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र ’’6’’ एवं नाम में सुधार हेतु प्रपत्र ’’8’’ उपलब्ध
करवाया गया। उन्हें निर्देष दिया गया कि अपने बी0एल0ओ0 से समन्वय बनाकर 17 नवम्बर को होने
वाले ग्राम सभा एवं 23 नवम्बर को होने वाले विषेष अभियान को सफल बनायें। विकास मित्र जिले
के बाहर मजदूरी करने गए मजदूरों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भी प्रयास करेंगे। बैठक
में यह बताया गया कि समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाईन का
गठन किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर - 06324-217641 है। किसी भी प्रकार के षिकायत सुझाव के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ललन जी ने
अपने एक आदेष के तहत वरीय उपसमाहर्ता सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा सपन कुमार को
नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाईन का प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया है। सभी प्रखण्ड विकास मित्र
समन्वयक 25 नवम्बर तक अपने सौंपे गये दायित्व के प्रगति प्रतिवेदन जिला स्वीप कोर कमिटी को
उपलब्ध करायेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी, बलबन्त बहादुर पाण्डेय इस अवधि में विकास मित्रों
द्वारा विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्यों की सतत् मोनिटरिंग करेंगे। बैठक में यह बताया कि सभी प्रकार के फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। विकास मित्र महादलित टोलों के लोगों को फार्म
भरने में भी मदद करेंगे। उपरोक्त बैठक में नवादा के उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाष चन्द्रा, जिला
कल्याण पदाधिकारी बलबन्त बहादुर पाण्डेय, डी0पी0आर0ओ0 सह सदस्य सचिव जिला स्वीप कोर
कमिटी परिमल कुमार सहित सभी प्रखण्डों के विकास मित्र समन्वयक उपस्थित थे।
तहत समाज के वंचित एवं महादलित वर्ग के एक भी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने
से नहीं छूटे इस संदर्भ में नवादा जिला सूचना भवन के संवाद कक्ष में उप विकास आयुक्त सह
अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमिटी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखण्डों के विकास मित्र समन्वयकों
के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने विकास मित्र समन्वयकों को
निर्देष दिया कि 14 नवम्बर को सभी समन्वयक अपने-अपने विकास मित्रों के साथ बैठक कर वोटर
लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने के चल रहे कार्यक्रम में तेजी लायें ताकि वंचित एवं
महादलित वर्ग के शत-प्रतिषत लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। बैठक में ही सभी
विकास मित्र समन्वयकों को नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र ’’6’’ एवं नाम में सुधार हेतु प्रपत्र ’’8’’ उपलब्ध
करवाया गया। उन्हें निर्देष दिया गया कि अपने बी0एल0ओ0 से समन्वय बनाकर 17 नवम्बर को होने
वाले ग्राम सभा एवं 23 नवम्बर को होने वाले विषेष अभियान को सफल बनायें। विकास मित्र जिले
के बाहर मजदूरी करने गए मजदूरों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भी प्रयास करेंगे। बैठक
में यह बताया गया कि समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाईन का
गठन किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर - 06324-217641 है। किसी भी प्रकार के षिकायत सुझाव के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ललन जी ने
अपने एक आदेष के तहत वरीय उपसमाहर्ता सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा सपन कुमार को
नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाईन का प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया है। सभी प्रखण्ड विकास मित्र
समन्वयक 25 नवम्बर तक अपने सौंपे गये दायित्व के प्रगति प्रतिवेदन जिला स्वीप कोर कमिटी को
उपलब्ध करायेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी, बलबन्त बहादुर पाण्डेय इस अवधि में विकास मित्रों
द्वारा विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्यों की सतत् मोनिटरिंग करेंगे। बैठक में यह बताया कि सभी प्रकार के फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। विकास मित्र महादलित टोलों के लोगों को फार्म
भरने में भी मदद करेंगे। उपरोक्त बैठक में नवादा के उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाष चन्द्रा, जिला
कल्याण पदाधिकारी बलबन्त बहादुर पाण्डेय, डी0पी0आर0ओ0 सह सदस्य सचिव जिला स्वीप कोर
कमिटी परिमल कुमार सहित सभी प्रखण्डों के विकास मित्र समन्वयक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment