Monday, 22 December 2014

ईसुआपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी के शहादत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

ईसुआपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी के शहादत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

 
पटना, 22 दिसम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने सारण जिला के ईसुआपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी की कर्तव्य पालन के दौरान हुयी शहादत पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने इस बहादुर बिहार के बेटे की शहादत से अत्यधिक मर्माहित हैं और अपराधियों द्वारा की गयी इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा शहीद दारोगा स्व0 तिवारी की आत्मा की चिर शांति के लिये ईष्वर से प्रार्थना भी की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि स्व0 संजय कुमार तिवारी के आश्रितों को दस लाख रूपये की सहायता राषि एवं उनके परिवार के किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment