Wednesday, 31 December 2014

नववर्ष राज्यवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति का हो, राज्य प्रगति की ऊँचाई को प्राप्त करें- मुख्यमंत्री

 नववर्ष राज्यवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति का हो, राज्य प्रगति की ऊँचाई को प्राप्त करें- मुख्यमंत्री


पटना, 31 दिसम्बर 2014:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज नववर्ष 2015 की शुभकामना एवं बधाई राज्यवासियों को दी तथा कहा कि उनकी कामना है कि नववर्ष 2015 हम सब भारतवासियों, बिहार एवं बिहारवासियों के लिए खुषियांे, कामयाबियांे, सुख, शांति, समृद्धि का हो। देष एवं राज्य प्रगति की ऊँचाईयों को प्राप्त करें। हर घर मंे खुषहाली आयें। षिक्षा का बोलबाला हो। निरक्षता का अंधकार पूरी तरह से राज्य से समाप्त हो। हर घर मंे षिक्षा का दीप जले और हमारा प्रदेष बिहार पूर्ण षिक्षित राज्य बने।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील किया है कि वे नववर्ष को नषापान मुक्त दिवस के रूप मंे मनाये। मद्यपान के कारण ही अनेकों तरह की सामाजिक बुराईयाॅ बढ़ती है तथा सड़क दुर्घटनायंे भी होती है। मदिरापान से दूर रहने का हम सब संकल्प ले। आपसी मेल-जोल और भाईचारा का रिष्ता मजबूत हो। हम सब मिलकर प्रगति का बिहार बनायें।




No comments:

Post a Comment