Sunday, 30 November 2014

Towards welfare of Mahadalits

मुख्यमंत्री ने महादलित टोला मे जाकर भोजन किया तथा डोम घाट एवं बरहेत्ता पुल निर्माण की घोषणा की।


पटना, 30 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज दो दिवसीय दरभंगा परिभ्रमण के दूसरे दिन हनुमान नगर प्रखण्ड के थलवारा पंचायत स्थित रामपट्टी महादलित टोला मे जाकर श्री मनोज सदा के घर भोजन किया तथा घोषणा की कि रामपट्टी को आदर्श गाँव बनाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक महत्ती सभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि रामपट्टी दलित टोला को जोड़ने वाला डोम घाट पुल का निर्माण तथा बरहेत्ता पुल का निर्माण शीघ्र होगा। उन्हांेने कहा कि रामपट्टी दलित टोला मे सभी परिवार को इन्दिरा आवास दिया जायेगा। गली मे पी0सी0सी0 सड़क निर्माण होगा। घर-घर शौचालय बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी घोषण की कि रामपट्टी गाँव को आदर्श गाँव बनाया जायेगा। उन्हंोंने जिलाधिकारी श्री कुमार रवि को निर्देश दिया कि जहाँ से रोड की स्थिति खराब है, उस पर पी0सी0सी0 सड़क बनवा दें, सरकार पैसा देगी। स्कूल मे पढ़ाई ठीक ढ़ग से हो, बच्चे साफ कपड़ा में स्कूल पढ़ने के लिये जायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग के समाज में शराब पीने के कारण स्थिति दयनीय हो गयी है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि दारू पीना छोड़ दंे तो अपने बाल-बच्चों का परवरिश बेहतर ढ़ंग से कर सकेंगे। उन्हांेने अपना उदाहरण देते हुये कहा कि मेरे माता-पिता शराब पीते थे और शराब पीकर मेरी माँ को भी मारते थे, जिसके कारण मुझे कभी-कभी खाना नसीब नहीं होता था। उन्हे मात्र 1.5 सेर अनाज मजदूरी के रूप मे मिलता था। हमने पिता से अनुरोध किया कि आप अगर चाहते हंै हम दोनांे भाई मजदूरी न करें तो आप शराब पीना छोड़ दंे। पिताजी ने शराब पीना छोड़ दिया और हम दोनों भाई की परवरिश की, जिसका परिणाम है कि हम मुख्यमंत्री बने और मेरा भाई पुलिस पदाधिकारी बना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब दलित एक परिवार हंै। हमलोगो मे भेद नहीं होना चाहिए। दलित/महादलित/अतिपिछड़ा/पिछड़ा/मुस्लिम पसमंांदा एक रहेंगे तो हमारी स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जब हम बेतिया मे थारू टोला मे घोघा भात खाये थे तो आज रामपट्टी मुसहरी टोला मे मछली भात खा रहे हंै। उन्होंने ग्रामीणो से अनुरोध किया कि सफाई पर ध्यान दें। सफाई नही रहती है तो ज्यादा बीमारी फैलती है। शौचालय मे शौच के लिए जायें और उसे साफ रखे। उन्होने कहा कि 2019 तक घर-घर शौचालय का निर्माण होगा।
रामपट्टी महादलित टोला मे बालिकाओ ने मुख्यमंत्री के स्वागत मे स्वागत गान प्रस्तुत किया। जदयू दलित समुदायो के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को पाग पहनाकर, शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोजे सदा, मनोज सदा तथा सुरेन्द्र राम ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी के साथ मंत्री पशु संसााधन श्री बैद्यनाथ सहनी, विधायक श्री इजहार अहमद, विधायक श्री ऋषि मिश्रा, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मनु महाराज एंव संबंधित पदाधिकारीगण तथा हजारो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आज जिला अतिथि गृह दरभंगा मे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकत्र्ताओ से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना तथा उस पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्रो ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि छात्रावास की जमीन पर स्थानीय दबंगो ने कब्जा कर ली है, इसे वापस लौटाया जाय। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी श्री कुमार रवि को निर्देश दिया कि छात्रावास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर 37 लाख रूपये लागत से उसकी घेराबन्दी करा दंे तथा पीने की पानी के लिए अतिरिक्त टंकी की व्यवस्था करायें।

Beware of tobacco products

शराब, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकु का सेवन युवक न करेः इससे कैंसर जैसी बीमारी उत्पन्न होती है- मुख्यमंत्री

पटना, 27 नवम्बर 2014:- शराब, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकु आदि का सेवन नहीं करें, इससे कैंसर जैसी बीमारी उत्पन्न होती है। इसलिए हमने तम्बाकु, गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है। शराब पीने से घर-परिवार उजरता है और संस्कार बिगड़ते है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी बलुआ बाजार में प0 ललित नारायण मिश्र विद्यालय के प्रांगण में 190 करोड़ की लागत से 54 योजनाओं का समेकित रूप से उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प0 रविनन्दन मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलुआ बाजार के भवन की आधारशीला भी रखी तथा प0 रविनन्दन मिश्र के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ मिश्र, वित्त मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीतीश मिश्र, विधायक यथा श्री अनिरूद्ध प्रसाद यादव, ऋषि मिश्रा, श्रीमती अमला देवी, श्रीमती सुजाता देवी, विधान पार्षद श्री विजय कुमार मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजु देवी सहित अनेकों जदयू कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बलुआ बाजार की जनता धन्यवाद की पात्र है। यहाॅ पर आज बड़ी संख्या में विकास योजनाओं का मैंने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। यहाॅ पर स्वास्थ्य केन्द्र, पावर सबस्टेशन, थानाभवन जो हम सबकी मुलभूत आवश्यकताओं में है का निर्माण होगा। स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनने से इलाज के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहाॅ पर ही इलाज की सारी सुविधायें उपलब्ध रहेगी। बलुआ बाजार की धरती गौरवपूर्ण धरती है। यह डाॅक्टर जगन्नाथ मिश्र और प0 ललित नारायण मिश्र की धरती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा के लिए संकल्पित है। हम विद्यालयों की संख्या नियंत्रण बढ़ा रहे है ताकि शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को लम्बी दूरी तय न करने पड़े। उनके घर के निकट ही उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा की सुविधा मिले। बालिकाओं की शिक्षा को प्रथम कक्षा से लेकर युनिवर्सिटी तक की शिक्षा को हमनें निःशुल्क करने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति के छात्रो को भी हम यह सुविधा देंगे। मेडिकल काॅलेज और इंजीनियरिंग काॅलेज के साथ-साथ स्तरीय शिक्षक संस्थान राज्य में खोले जा रहे है ताकि यहाॅ के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाना न पड़े। गत वर्ष 1400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहे थे जिसे बढ़ाकर अब 2800-2900 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहे है। बिजली को गाॅव-गाॅव तक पहॅुचाने के लिए बिजली के उत्पादन को बढ़ा रहे है। संचरण एवं वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे है। बिजली हम सबके लिए बहुत आवश्यक है। किसानों को खेती के लिए बिजली का कनेक्शन मुहैया करायेंगे। राज्य का सर्वांगिण विकास होगा। नौजवानों के कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रहे है। कौशल का विकास होगा तो रोजगार की कमी नहीं रहेगी, आमदनी में भी गुणात्मक वृद्धि होगी। हमने सिपाही एवं हवलदारों को साल में 13 माह का वेतन दिये जाने की घोषणा की है। किसानों को धान की खरीद पर 300 रूपये का बोनस दिया जायेगा, जो धान की खरीद पर सर्वाधीक बोनस है। आप सबकों का सहयोग और समर्थन मिलता रहे तो हम आगे बढ़ते रहेंगे, राज्य प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमनें प्राथमिकता दी है। अपने घर, मोहल्ले, गली-टोले को साफ स्वच्छ रखिये। घर-घर में व्यक्गित शौचालय बनाये जायेंगे। 2019 तक 2 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान मिले, इसके लिए हमने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है, इसके लिए ‘लोक संवेदना अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है। अधिकारी एवं कर्मचारियों को इसके अन्तर्गत प्रशिक्षिण करेंगे ताकि वे जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान दे सके। अच्छा काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत करेंगे। जिनके विरूद्ध शिकायतें मिलेगी उन्हें दण्डित भी करेंगे। बेटियों को पढ़ाने के लिए विशेष योजना चलाई है, जिसके अन्तर्गत प्लस टू परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाली अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़े एवं अल्पसंख्यक परिवारों की बच्चियों को 15 हजार एवं द्वितीय श्रेणी से पास बालिकाओं को 10 हजार रूपये की सहायता राशि दे रहे है। मुख्यमंत्री ने अपील किया कि आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये। मद्यपान, ध्रुमपान से खुद दूर रहे और दूसरों को भी इससे दूर रखे। सामाजिक समरस्ता एवं सद्भाव को हर कीमत पर बनाये रखे।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीतीश मिश्र ने भी अपने विचारों को रखा और सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

Saturday, 29 November 2014

Chief minister in Darbhanga

मुख्यमंत्री ने दरभंगा प्रमंडल के प्रमुख राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकत्र्ताओं के साथ विकास के विषय पर विचार-विमर्श किया


पटना, 29 नवंबर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज दो दिवसीय दरभंगा परिभ्रमण के क्रम में जिला अतिथि गृह दरभंगा में दरभंगा प्रमंडल के प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं के साथ विकास के विषय पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने जिला अतिथि गृह के सभागार में दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये हुये राजनीतिक व सामाजिक कार्यकत्र्ताओं से बारी-बारी से उनकी विभिन्न सामाजिक समस्याओं को सुना तथा उसकी समाधान हेतु आश्वासन दिया। वे विभिन्न समस्याओं में नदी के कटाव के कारण उत्पन्न समस्याएँ, सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, सहायता राशि, विकलांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र, बहाली मंे धांधली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के चालू न होने, उसके सुव्यवस्था, कब्रिस्तान की घेराबंदी, नियुक्ति में धांधली, भूमिहीन पर्चाधारियों का दाखिल-खारिज न होना, विभिन्न नेशनल हाई-वे की खराब स्थिति, कृषि आधारित उद्योग का खस्ताहाल, शैक्षणिक संस्थाओं के निर्माण आदि विभिन्न समस्यओं से रू-ब-रू हुए।
मो0 अशरफ हुसैन जनता दल (यू0) कार्यकत्र्ता द्वारा महादलित टोला मे दो किलोमीटर सड़क निर्माण, केवटी से सदर प्रखंड के बीच पुल निर्माण आदि की माॅग की गई। मुख्यमंत्री ने मो0 अशरफ हुसैन के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सचिव ग्रामीण कार्य विभाग को दिया। लहेरियासराय दरभंगा से आये कमलेश मंडल के द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को चालू कराने की मांग की गई। दरभंगा मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल में दवा भंडार में मामूली दवा नही मिलने तथा वहाँ इमरजेंसी में पी0जी0 डाॅक्टर का अनुपस्थिति की शिकायत की, मुख्यमंत्री ने कमलेश मंडल के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव को दिया।
बहादुरपुर प्रखंड में नाजिर न होने एवं वहाँ महादलितो को दी जाने वाली तीन डिसमील जमीन न दिये जाने की शिकायत कार्यकार्Ÿाओ के द्वारा की गई। मुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कुमार रवि को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हायाघाट से आये शिकायतकर्Ÿाा उमेश राय द्वारा तारालाही से महुआ तक चालीस किलोमीटर लम्बाई सड़क निर्माण की मांग की गई, के साथ-साथ बागमती नदी के मुख्य धारा को बांधने की शिकायत की गई। मुख्यमंत्री ने उमेश राय के आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सचिव पथ निर्माण को दिया एक कार्यकर्Ÿाा ने स्थानीय शिक्षा पदाधिकारी के मनमानी रवैया से अवगत कराने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की माॅग की प्रखंड कार्यालय में बीस साल से कुण्डली मार कर बेठे तीन लिपिको को हटाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी, दरभंगा को दिया। बहेड़ी प्रखंड के मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा उनके क्षेत्र में अंगद सिंह नामक कुख्यात अपराधी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तारी की मांग की गई। मिथिलेश कुमार सिंह के आवेदन पर मुख्यमंत्री ने वरीय आरक्षी अधीक्षक दरभंगा को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मधुबनी जिला से आये हुए कार्यकर्Ÿाा ने जिले मंे सभी प्रखंडो में बालिका उच्च विद्यालय बनाने की मांग की गई। विद्यापति के जन्म स्थान बिस्फी को पर्यटन स्थल विकसित करने, बिस्फी प्रखंड का नाम विद्यापति प्रखंड करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। रहिका प्रखंड में चैदह वर्षो से पदस्थापित भ्रष्टाचार में संलिप्त डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद महतो को अविलम्ब हटाने व किसी महिला डाक्टर के पदस्थापन की मांग की। मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव स्वास्थ्य को दिया। समस्तीपुर से आये हुए कार्यकर्Ÿाा ने समस्तीपुर में स्थापित चीनी मिल के जीर्णोद्धार की मांग की। मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधान सचिव को दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी के अलावे पशु एवं मत्स्य संसाधन -सह-प्रभारी मंत्री श्री बैद्यनाथ सहनी, विधायक श्री इजहार अहमद, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मनु महाराज, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Friday, 28 November 2014

IIT in Biraul...

बिरौल में आई0टी0आई0 खुलेगा तथा जनता काॅलेज माॅडल काॅलेज के रूप में विकसित होगा:- मुख्यमंत्री

पटना, 29 नवंबर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज बिरौल दरभंगा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन के साथ-साथ 24 करोड़ 7 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं 141.69 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक महती सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बिरौल में आई0टी0आई0 खुलेगा तथा जनता काॅलेज माॅडल काॅलेज के रूप में विकसित होगा, इसके लिए बिहार सरकार राशि उपलब्घ करायेगी। उन्होने यह भी घोषणा की कि बिरौल में अनुसूचित जाति छात्रावास की स्थापना होगी तथा बिरौल अनुमंडल भवन बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। उन्हांेने कहा कि हमलोग न्याय के साथ विकास चाहते हैं, वैसा क्षेत्र जो अविकसित हो, जहाँ विकास की किरण नहीं पहुँची हो, वहाँ विकास की किरण पहुँचे। उन्हांेने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास होता है लेकिन उद्घाटन में काफी विलम्ब हो जाता है, जिससे वित्तीय भार बढ़ जाता है तथा योजनाओं की उपयोगिता कम हो जाती है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं संवेदको से अनुरोध किया कि जिस योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उस योजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करें। इसमें आम जनता के सहयोग की आवश्यकता है। जनता अपनी पैनी नजर योजनाओं के क्रियान्वयन में रखें। कार्य में अगर गड़बड़ी हो तो इसकी शिकायत पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री सचिवालय से करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास की गति को आगे बढ़ाने में जनता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। प्रजातंत्र में सारी चिजें प्रजा पर निर्भर करती है। जनता के निर्णय से ही बेहतर सरकार बनती है। उन्होने कहा कि वर्ष 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी तो हमने सबसे अधिक शिक्षा पर ध्यान दिया। उन्हांेने कहा कि शिक्षित समाज से ही राज्य का विकास होता है और राज्य के विकास से देश का विकास होता है। 2005 में 12.5 प्रतिशत बच्चे यानी 25 से 30 लाख बच्चे स्कूल से बाहर थे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं सकारात्मक कदम से आज मात्र 2 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं। पूर्व में 5 हजार विद्यालय थे, आज 70 हजार से ज्यादा विद्यालय हंैं। उन्होंने कहा कि 40 परिवार पर एक प्राथमिक विद्यालय खुलेगा तो 50-60 हजार प्राथमिक विद्यालय खोलना पड़ेगा। उन्होने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हर ग्राम पंचायत में एक प्लस टू उच्च विद्यालय खुले। अब तक 1800 प्लस टू विद्यालय खुल चुका है। 8400 ग्राम पंचायतों में प्लस टू विद्यालय खोला जाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना, बालक/बालिका पोशाक योजना एवं छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी। उन्होंने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के रोडमैप को आगे बढ़ा रहें हैं। उन्हांेने कहा कि हमने अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र/छात्राओं तथा सभी वर्ग छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा को मुफ्त कर दिया है। अब सभी वर्ग के छात्राओं को यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा सरकार मुफ्त देगी। उन्होने कहा कि बिहार में साक्षरता का प्रतिशत 16 से बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे विद्वान के साथ-साथ बुद्धिमान बनें। शिक्षा के साथ- साथ सद्भाव एवं प्रेम का भी पाठ छात्रों को पढना चाहिए तथा अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को भूल कर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ा रहें हैं, जिसके कारण बलात्कार एवं छेड़छाड़ की घटना बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वायु प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है। वृक्षों को कटने से अनेक प्रकार का रोग फैल रहा है क्योंकि जंगल ही लोगों का फेफड़ा है। वृक्ष हमें शुद्ध आॅक्सीजन देता है, हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहें है। एक तिहाई भाग पर पेड़ लगना चाहिए, राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। आज हमलोगों के प्रयास से 12 प्रतिशत पेड़ लग चुका है, जो पहले सात प्रतिशत था। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने भू-भाग 30 प्रतिशत तक पेड़ लगायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर में शौचालय बनाऐंगे। उन्हांेने लोगों से अनुरोध किया कि एक शाम कम खाओ लेकिन पेड़ लगाओ। उन्हांेने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार बिहार के साथ पक्षपात कर रही है। शौचालय निर्माण की राशि 15 हजार से घटाकर 12 हजार कर दिया है लेकिन फिर सरकार का लक्ष्य है कि 2019 तक घर -घर में शौचालय बनें। उन्होंनें कहा कि केन्द्र सरकार हमारी वार्षिक बजट में 12000 करोड़ रूपये की कटौती कर दिया है, जबकि हम 57000 करोड़ रूपये खर्च करना चाहते हैं। हमारा वार्षिक बजट 42 हजार करोड़ रूपये का है। उन्होंने कहा कि प्रधानंत्री ने लोकसभा चुनाव के पहले वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे तथा विशेष सुविधा प्रदान करेंगे। चुनाव के बाद भाजपा सरकार विशेष राज्य की दर्जा तो दूर हमारे योजना आकार को घटा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 1000 करोड़ रूपये एन0एच0 की मरम्मति पर खर्च किया था, जिसकी प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है। मनरेगा एवं बी0आर0जी0एफ0 की राशि में कटौती कर दी गयी है। छह लाख इन्दिरा आवास में कटौती कर दो लाख चालिस हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोग अपना हक मांग रहे हैं, केन्द्र सरकार से भीख नहीं मांग रहें है। केन्द्र सरकार को बिहार का हक देना ही होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किसानों को धान में 250 रूपये का प्रति क्विंटल बोनस दिया था, हम 300 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दे रहें हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्य को आगे बढ़ा रहे हंै। आज हम 18 घंटा बिजली आपूर्ति कर रहें है। दो साल पहले 1600 सौ मेगावाट बिजली आपूर्ति होती थी, आज 2800 मेगावाट बिजली आपूर्ति कर रहें हैं। 2015 तक 4000 मेगावाट बिजली आपूर्ति करेंगे। उन्होने कहा कि नशाखोरी बन्द करें, शराब नहीं पीयें, शराब पीना छोड़कर बच्चों को पढ़ायें। उन्होने कहा कि मेरे माता-पिता भी शराब पीते थे, मैने उनसे अनुरोध किया तो वे शराब पीना छोड़ दिये, जिसके परिणामस्वरूप आज हम मुख्यमंत्री के कुर्सी तक पहुँचे, मेरा छोटा भाई भी पुलिस पदाधिकारी बना।
इस अवसर पर मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन-सह-प्रभारी मंत्री श्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि सभी के सहयोग से हम अपने नेता श्री नीतीश कुमार, श्री शरद यादव एवं मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी के नेतृत्व में चुनाव लडे़ंगे तथा आपलोगों के अपार जन समर्थन से महागठबंधन की जीत होगी। उन्हांेने कहा कि मिथिलांचल की पवित्र भूमि पर मैं मिथिला की जनता के तरफ से मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी का अभिनन्दन करता हूँ।
इस अवसर ओंकार उच्च विधालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाया। विधायक श्री इजहार अहमद ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह् भेंटकर एवं जदयू कार्यकत्ताओं ने पाग पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार रवि ने स्वागत भाषण किया। विधायक श्री इजहार अहमद, जिला जदयू अध्यक्ष श्री सुनील भारती, जिला जदयू महानगर अध्यक्ष श्री मदन राय, महिला जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती इसमत जहाँ, महादलित प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा प्रसाद एवं प्रमुख बिरौल ने भी अपने अपने सारगर्भित भाषण दिये।

Tuesday, 25 November 2014

Gold medal to Bihar in IITF: Recognition to government efforts facilitating Women Entrepreneurship


Gold medal to Bihar in IITF: Recognition to government efforts facilitating Women Entrepreneurship 
- Development Commissioner, Bihar
New Delhi: Development Commissioner of Bihar cum chief guest for the functions held at IITF, S. K. Negi expressed happiness for ‘Gold Medal’ awarded to ‘Bihar Pavilion’. He said, “Gold medal has not only encouraged us but also ensures that development  
of women entrepreneurship in the state is being recognized at national level.” Mr.  Negi said that Bihar has made unprecedented progress and will continue so. He further added that the overall growing trend for industries in the state has promoted women's entrepreneurship. State government is dedicated to provide more facility and many things are to be done in this direction.
Dignitaries from the state were addressing a ‘PRESS MEET’ in the context of the ongoing India International Trade Fair, 2014 at Pragati Maidan. Additional Resident Commissioner Vipin Kumar while talking with the press in the sidelines said that the success of Bihar will be celebrated today on 23rd November, 2014 to mark the state day at 6 pm at Hansdhwani theater (Pragati Maidan). It will be a colorful event in which Satyendra Kumar (singer), Neelam Choudhary (dance) and other famous folk artists from Bihar will perform. Fair visitors can enjoy the program.
The Pavilion’s theme hall has been decorated as per theme. Pavilion’s fascia, is decorated with ‘Madhubani paintings’ on OSB board. Theme hall is showcasing the achievements of woman entrepreneurs with Handloom and Silk garments. The passage to Hall no-2 which is through theme hall, casement made up of bamboo is major attraction and at the same place, top has been decorated with very huge Jhumar (chandelier) based on ‘Sikki art’ which has been prepared at the site by women entrepreneur of Bihar. It will be the center of attraction for the visitors. Achievements and plans of theme related departments like Women Development Corporation, COMFED, Department of Industry, Tourism, Jivika, Information and Public Relations Department, Department of Art & Culture and department of Youth have been displayed with the help of attractive and innovative panels in Hall no.-1.

In Hall no.-2, “Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan” has made special arrangements for woman entrepreneurs so that they can show their creations live. Renu Devi from Madhubani is representing in Sikki art, Urupi Devi from Bhagalpur is presenting Manjusha art. TeraKota art is being represented by unique creations of Sri Jagdish Pandit from Darbhanga and Tikuli art is being shown by Smt. Ranjita Sinha. Another major attraction in this hall is a museum by “Upendra Maharathi Shilp Anusandhan Sansthan”.  At the upper floor of the pavilion, there are 45 stalls in total. Some dedicated to famous Handloom, Bhagalpuri Silk, Tasar & Matka dress materials form the Bihar state and others are showcasing Handcrafts, Sikki, wood and bamboo crafts, Madhubani paintings, Jute & Lakh products along with embroidery products. Clusters associated with such arts & crafts, have been given special attention in the allotment of the stalls. It has provided them an opportunity to display and sale goods produced by their groups. Bihar pavilion is more visitors friendly this year. It has made arrangements for making payments by Credit cards also.

Director of Industries Shailesh Thakur, Pavilion Director Sanjay Kumar Singh, and Ashok Kumar Sinha from nodal agency Upendra Maharathi Craft Research Institute as well as officers from industry department, Bihar Government Yodyog Mitra, Upendra Maharathi Craft Research Institute and BIADA officers also graced the occasion. 

Sunday, 23 November 2014

Welfare of SC/ST...

आश्वासन में नहीं, काम के निष्पादन में मेरा विश्वास है:- मुख्यमंत्री

पटना, 23 नवम्बर 2014:- आश्वासन में नहीं, काम के निष्पादन में मेरा विश्वास है। जब तक हम हैं, आपकी समस्याओं का निदान तत्परता से करायेंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जो भी इन वर्गों के साथ बेईमानी करेंगे और उन्हें न्याय दिलाये जाने में आना-कानी करंेगे, उनके विरूद्ध सख्त कदम उठायेंगे। अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग सजग हों, कामयाबी आपका कदम चुमेगी, आप कामयाब होंगे। आज दोपहर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी कंकड़बाग सामुदायिक भवन में बिहार राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति चिकित्सक एवं मेडिकाॅस मिट 2014 का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों ने पहले अपने दिल में शिक्षा की चाहत नहीं पैदा की थी, जिस कारण हमलोग काफी पिछड़ गये। धर्म का आड़ लेकर भी हमें शिक्षा से दूर रखने का प्रयास किया गया, मगर अब हम शिक्षा से पीछे रहने वाले नहीं हैं। आज आवश्यकता समाज को आगे बढ़ने की है। जिस तरह मछली विपरित धारा में चलकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुॅचती है, आप सब भी विपरित धारा में आगे बढ़ने का साहस पैदा करें। हमारे पुरखे संत थे, हम जहाॅ भी रहें, अपने संतों के आदर्शों से सीख लेकर ठीक ढ़ंग से सेवा करें, आप सबको एक होना पड़ेगा। व्यवस्था में आप सबको बाॅटकर रखा गया। अब जरूरत है कि गंगा में जाति को प्रवाहित कर हम सब एक हो जायें। एक होकर रहेंगे तो हमें भीख माॅगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारा विकास तेजी से होगा। राजनीतिक शक्ति भी प्राप्त करें, सर्तक रहें, आगे बढ़ें। समाज में अपनी प्रतिभा को दिखाकर मानवता की सेवा करते रहें। इस भावना को अपनाकर हम सब समाज की सेवा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर फाउण्डेशन की स्थापना वे बिहार में करायेंगे। एक-दो माह में यह काम शुरू हो जायेगा। राज्य में दशरथ माॅझी शोध संस्थान भी हम बनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुये कहा कि उन्होंने हमारे अनुशंसा पर महादलित विकास मिशन का गठन किया था और दशरथ माॅझी कौशल विकास योजना राज्य में चलायी थी, इसके लिये हम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मेडिकल में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के नामांकन के लिये कट आॅफ र्माक्स को 40 से घटाकर 32 कर इन वर्गों के बच्चे जिनका नामांकन मेडिकल में नहीं हो रहा था, करवाया है। मेरा प्रयास लगातार जारी रहेगा, अभिवंचितों को न्याय दिलाने में वे पीछे नहीं रहेंगे। गरीबों को आगे बढ़ने का अवसर मिले, इसके लिये वे हर तरह का यतन करेंगे।
समारोह को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक ने भी संबोधित किया और अनुसूचित जाति/जनजाति के विकास के लिये राज्य मंे चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति/जनजाति चिकित्सक एवं मेडिकाॅस मिट 2014 की स्मारिका ‘मिरेज’ का भी लोकार्पण किया। समारोह को डाॅ0 राजीव कुमार रजक, पूर्व विधायक डाॅ0 आर0आर0 कनौजिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग श्री जगजीवन नायक, सचिव स्वास्थ्य श्री आनंद किशोर, प्राचार्य एन0एम0सी0 एच0 श्रीमती शिवकुमारी पासवान, डाॅ0 उपेन्द्र पासवान, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग श्री ललित भगत, डाॅ0 दिनेश कुमार दास, डाॅ0 श्याम कुमार सतपाल, श्री अमर आजाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Youth Expo 2014

कर्म ही पूजा है: सबकी सेवा को जीवन का आदर्श बनायें:- मुख्यमंत्री

 

पटना, 23 नवम्बर 2014:- कर्म ही पूजा है, सबकी सेवा को जीवन का आदर्श बनायें। अपने हाथ से काम करेंगे तो आगे बढ़ेंगे, समाज और देश का कल्याण होगा, जग का कल्याण कर पायेंगे। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी स्थानीय गाँधी मैदान में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित यूथ एक्सपो- 2014 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिये महत्वपूर्ण दिन है। गायत्री परिवार द्वारा युवा शक्ति को मानवता और कर्म की सीख दी जा रही है। बिहारवासियों को इस शिविर से कुछ सीखने और जानने का अवसर मिलेगा। युवा शक्ति समाज को जोड़ने एवं समाज के लिये कुछ करने का संकल्प लें, सबकी सेवा को अपने जीवन का आदर्श बनायें। उन्होंने कहा कि वे अपने को भाग्यशाली समझते हैं कि आज उन्हें संतों से मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। संतों से मिलने का अवसर भाग्यशालियों को ही मिलता है। मैं सब गुरूओं के दर्शन कर धन्य हुआ। उन्होंने कहा कि उनके पास आधुनिक जीवन के अनुभव के अलावा कोई भी विशिष्टता नहीं है। परमात्मा ने जो जीवन दिया है, इसका उपयोग हम समाज की भलाई में करें। पाप और पुण्य के अंतर को समझकर सामाजिक बुराइयों को हम दूर कर सकते हैं। दूसरों के प्रति अनादर की भावना जो मनुष्य में पैदा हो गयी है, उसे मन से निकालना होगा। न्याय, तपस्या, बलिदान से लोगों के हित को समझें। परपीड़ा की नजर से लोगों को देखेंगे तो इससे बड़ा कोई दूसरा पाप नहीं है। परहित की बात करो तो तुम्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, ईश्वर तुम्हारे साथ होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हममें सामथ्र्य है, हमारी शक्ति है। शक्ति का उपयोग हम कैसे करें, इस पर चिन्तन की आवश्यकता है। जो व्यक्ति दिमाग को केन्द्रित कर रखेगा, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। समाज और देश के कल्याण के लिये
कटिबद्ध रहें।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि विश्व का सबसे युवा देश हिन्दुस्तान है। युवा कुछ भी कर सकते हैं, उनके शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं होता। नैतिक मूल्यों के गिरावट और हृास को रोकने के लिये गायत्री परिवार को समृद्ध करें।
गायत्री समाज के प्रमुख डाॅ0 प्रणव पांडया ने कहा कि बिहार अवतारों की भूमि है। यहाँ पर अवतार जन्म लेते हंै। पूरे देश में 65 करोड़ युवा हैं, जिसमें 30 प्रतिशत युवा बिहार में निवास करते हैं। देश के तमाम विश्वविद्यालयों में प्रतिभाशाली छात्र बिहार के मिलते हैं। उन्होंने गायत्री परिवार के स्वावलंबी कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और कहा कि राज्य में 350 गौशाला चलाये जाते हैं। यदि इन गौशालाओं का प्रबंधन गायत्री परिवार को मिल जाय तो गायत्री परिवार गौ सेवा के साथ-साथ गौ द्वारा त्याग किये गये गोबर का बेहतर इस्तेमाल कर राज्य को समृद्धि की ओर ले जाने में मदद कर सकता है। उन्होंने स्वनियोजन की चर्चा की और कहा कि स्वनियोजन में रोजगार की अनेक संभावनायें हैं। स्वनियोजन को गायत्री परिवार बढ़ावा देगा, यहाँ पर रोजगार मिलने लगेगा तो कोई बाहर क्यों जायेगा। उन्होंने नशा की लत को छोड़ने और शिक्षित बनने को कहा। उन्होंने कहा कि नशा युवा शक्ति को बर्बाद कर रही है। उन्होंने समूह साधना, जीवन साधना के प्रयोग पर बल दिया और कहा कि अगले वर्ष वे अश्वमेघ महायज्ञ का आयोजन बिहार में कराने जा रहे हैं। उन्होंने पाॅजिटिव काम करने और उसे याद रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वे राज्य में 98 आदर्श गाँव का चयन कर वहाॅ पर विकास का कार्य करंेगे, 670 युवा मण्डल के गठन के साथ-साथ राज्य में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं जल संरक्षण के लिये भी गायत्री परिवार ठोस कदम उठायेगी। बिहार की युवा शक्ति जिधर


जायेगी, उधर भारत जायेगा। तम्बाकू के प्रतिबंध के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी की तारीफ की। उन्होंने शराब की लत से लोगों को दूर करने के लिये भी कई सुझाव दिये।
इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक को पुष्प-गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मशाल का प्रकटिकरण किया एवं मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह एवं खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक ने संयुक्त रूप से समारोह में उपस्थित लोगों को युवा संकल्प दिलायी तथा सुशिक्षित एवं नशामुक्त होने का भी संकल्प दिलाया और कहा कि हम बदलेंगे, विश्व बदलेगा।
इस अवसर पर श्री महेश्वर बाबू, डाॅ0 राजीव रंजन, श्री के0पी0 दूबे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Thursday, 20 November 2014

World Sanitation Day...

वर्ष 2019 तक राज्य में दो करोड़ से अधिक व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराकर खुले में शौच से राज्य
को मुक्ति दिलायेंगे:- मुख्यमंत्री

पटना, 19 नवम्बर 2014:- वर्ष 2019 तक राज्य में दो करोड़ से अधिक व्यक्तिगत शौचालय
का निर्माण कराकर खुले में शौच से राज्य को मुक्ति दिलायेंगे। शौचालय निर्माण के लिये पहले
4600 रूपये की सहायता दी जाती थी, अब इसे बढ़ाकर बारह हजार रूपये कर दिया गया है,
जिसमें दस हजार रूपये शौचालय के निर्माण और दो हजार रूपये पानी की व्यवस्था के लिये दिये
जाते हैं। राज्य के सभी जनप्रतिनिधि एवं जीविका के स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्य आज यह
संकल्प लें कि वे अपने घरों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण तो करायेंगे ही साथ ही साथ कम से
कम पाॅच लेागों के घरों में शौचालय के निर्माण के लिये उन्हें प्रेरित कर उनके घरों में शौचालय की
व्यवस्था करायेंगे। मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण
मेमोरियल हाॅल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर विश्व शौचालय दिवस समारोह का उद्घाटन
किया तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा आयोजित
एक प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया। प्रदर्शनी के सभी स्टाॅलों का बारीकी से अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विश्व शौचालय दिवस को समारोहपूर्वक मना रहे हैं। समारोह के सफल
आयोजन के लिये उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को बधाई एवं
शुभकामनायें दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में शौच और शौचालय के अभाव का कुपरिणाम विशेषकर गरीब
परिवारों को भुगतना पड़ता है। गरीब शौचालय की कमियों से ज्यादा त्रस्त होते हैं। हमें राजनीतिक
आजादी तो मिल गयी है, मगर शैक्षणिक एवं सामाजिक आजादी की जरूरत है। इस दिशा में हमें
बहुत कुछ करने होंगे। गरीबों को सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर उठने के लिये उन्हें मद्यपान से
दूर रहना होगा तथा शिक्षा को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिस तुलना में खर्च
किया जा रहा है, उस तुलना में परिणाम नहीं मिल रहे हैं। सरकार एवं संस्थाओं के साथ-साथ
स्वच्छता कार्यक्रम के सफल के लिये आमजन को मिलकर काम करने की जरूरत है। सरकार एवं
संस्था द्वारा अच्छे काम किये जा रहे हैं किन्तु आपको भावनात्मक होना होगा। यदि आप भावनात्मक
नहीं होंगे तो कुछ परिणाम नहीं मिलने वाला है।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद
हुआ था। उस समय हमारे देश की साक्षरता दर 16-17 प्रतिशत थी किन्तु बड़े प्रयास किये जाने के
बाद आज हमारी साक्षरता दर 60 प्रतिशत से ऊपर है। शिक्षा के साथ साफ- सफाई भी आवश्यक
है। अपने विद्यार्थी जीवन की याद दिलाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग हर शनिवार को
मुहल्ले, टोले की सफाई के लिये झाड़ू लगाते थे, नालियों की सफाई करते थे। शिक्षा के दोनों
आयाम को अपनाने से ज्ञान, विज्ञान की जानकारी होगी, विद्वान बनेंगे तथा सामाजिक परिवेश में
सुधार आयेगा और स्वच्छता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर हम गरीब लोग सफाई के प्रति पहले
ही सचेत हो जाते तो आज गरीबों को इतना भुक्तभोगी नहीं होना पड़ता। उन्होंने कहा कि गंदगी
बीमारियों का मुख्य कारण है। शौचालय का उपयोग करें तो हमें कई बीमारियों से निजात मिल
सकती है, साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। शौचालय के नहीं रहने के कारण सबसे अधिक
भुक्तभोगी हमारी माँ-बहनों एवं बच्चियों को होना होता है। घर की इज्जत को बाहर न जाने दें।
अपने घरों में शौचालय अवश्य बनवायें। खुले में शौच बीमारियों को बुलाता है। निर्मल भारत अभियान
एवं लोहिया स्वच्छता योजना सफाई एवं पेयजल के लिये चलायी गयी है। पीने के पानी को हमेशा
संख्या- 1027
19ध्11ध्2014
वर्ष 2019 तक.........2
ढँक कर रखें। पानी पीने के लिये डंडीदार लोटे का प्रयोग करें। बीमारियों से बचने के लिये
खाने-पीने के सामानों को ढ़ॅककर रखें। ऐसे खाने-पीने के सामान जो ढ़ँककर नहीं रखे गये हों,
उनका सेवन न करें। खाना खाने से पहले एवं बाद में साुबन से हाथ धोयें। हम बिहारवासी यह
संकल्प लें कि अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये अपने घरों में
शौचालय का निर्माण कर इसका नित्य उपयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने सिर्फ राजनीतिक आजादी का सपना नहीं
देखा था बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना की थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी
को दूर करके भारत की सेवा करें। हम सब संकल्प लें कि स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। न गंदगी
फैलायेंगे और न किसी को गंदगी करने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता बनने वाली किशोरियों को
स्वच्छ वातावरण देना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर पंचायतों के लगभग 2 लाख 69
हजार 906 निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं तथा पचास लाख से अधिक लोग स्वयं सहायता समूह से जुड़े
हुये हैं। यदि ये सब संकल्प ले लें कि अपने घरों में शौचालय के साथ-साथ पाँच लोगों के घरों में
शौचालय का निर्माण करायेंगे तो हम स्वच्छता के लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहार राज्य के सात केन्द्रीय मंत्रियों से अपील की कि वे राज्य को पैसा
दिलाने में मदद करें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि उन्हें शौचालय निर्माण में केन्द्र का पर्याप्त
सहयोग नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में वे राज्य की अन्य योजनाओं में कटौती कर शौचालय
निर्माण में अपना संसाधन लगायेंगे। राज्य के ग्यारह करोड़ लोग कमर कस कर तैयार हो जायें कि
राज्य को स्वच्छ बनायेंगे तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि हम बिहार से गंदगी को भगा देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र शौचालय बनाये जाने का उद्देश्य न रखा जाय बल्कि शौचालय
का उपयोग भी होना चाहिये। शौचालय की सफाई पर भी अवश्य ध्यान दें। उन्होंने कहा कि वे खुद
अपने शौचालय की साफ-सफाई करते हैं। आप सब भी अपने शौचालयों को साफ-सुथरा रखने में
शर्म नहीं करें।
समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने किया और कहा कि शौचालय
की महत्ता को नहीं समझेंगे, तब तक हम सफल नहीं हो पायेंगे। खुले में शौच की प्रवृति से राज्य
को मुक्त करें। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने शौचालय निर्माण को
प्रतिष्ठा एवं सुरक्षा से जुड़ा कार्यक्रम बताया और कहा कि अभी एक करोड़ 65 लाख शौचालय
निर्माण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन का कार्यक्रम शुरू कराया गया है। अपने घरों
में शौचालय बनवायें एवं शौचालय का उपयोग करें। हर घर को 2019 तक शौचालय से जोड़ेंगे।
पंचायती राज मंत्री श्री बिनोद प्रसाद यादव ने कहा कि पंचायत एक्ट में संशोधन कर पंचायत चुनाव
के अभ्यर्थियों के आवास में शौचालय के होने को अनिवार्य किये जाने की कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण श्री विवेक सिंह, प्रधान सचिव पंचायती
राज श्री शशि शेखर शर्मा, सचिव ग्रामीण विकास श्री एस0एम0 राजू, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी
जीविका श्रीमती एन0 विजय लक्ष्मी ने भी समारोह को संबोधित किया और बताया कि देश की 15
प्रतिशत आबादी आज भी खुले में शौच करती है, जबकि बिहार में छह करोड़ लोग खुले में शौच
करते हैं, जो हमारी कुल आबादी का पचास प्रतिशत से अधिक है। स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया
स्वच्छता योजना का लाभ लें और अपने घरों को साफ, स्वच्छ रखें। इस अवसर पर श्री आनंद
शेखर, श्री प्रकाश कुमार, श्री आनंद माधव, श्रीमती नूतन जारा पाकर ने भी अपने विचारों को रखा
और स्वच्छता एवं शौचालय के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री एस0एम0 राजू ने मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को
प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अर्चना ने किया।
’’’’’’

Margdarshan mela...

25 नवम्बर को पटना काॅलेज, पटना के परिसर में आयोजित है - नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला

आगामी 25 नवम्बर को पटना काॅलेज, पटना के परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित है जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विकास मंत्री श्री दुलालचन्द्र गोस्वामी के हाथों होगा।

श्रम संसाधन विभाग ने उपर्युक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त नियोजन मेले में कई निजी कम्पनियाँ काफी संख्या में रिक्तियाँ लेकर आ रही है जिसका बेरोजगार युवक-युवतियाँ फायदा उठा सकते हैं। नियोजन मेले में आ रहे प्रमुख कम्पनियों में एल0 एंड टी0-दिल्ली, एंटीग्रेटेड इंफोटेक-पटना, पीपल ट्री वंेंचर-मुजफ्फरपुर, रेमंड्स-पटना, सिपेट-पटना रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस-नई दिल्ली, न्यू यूनिवेयर हेल्थ सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड-पटना, एजटेक टेक्नोलाॅजी इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड-पटना, एजीज लिमिटेड दीमना चैक-जमशेदपुर, एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड-पटना, शिवाशक्ति बायोटेक्नोलाॅजीज-पटना, टचस्टोन प्राइवेट लिमिटेड-पटना, पैलेस्ट्रा गौरी शंकर मार्केटम खासमहल मोड़, चिरैयाटांड-पटना, एस0बी0आई0 लाइफइश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड, सचिन सिक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंटीग्रेटेड इंफोटेक-पटना, अलाक्रिटी सर्विसेज, न्यू नेशनल सिक्यूरिटी सर्विसेज, अवंती लर्निंग सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड-दिल्ली, सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड रीजनल टेªनिंग अकेडमी, आशीर्वाद इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड-पटना, एच0डी0एफ0सी0 लाइफ बोरिंग रोड ब्रांच-पटना, आई0सी0आई0सी0आई0 सिक्यूरिटी-पटना, भारत इंडस्ट्रीयल सर्विसेज, सूरत-गुजरात, साॅफ्टेल रिवौलुशन-पटना, कोटेक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस काॅरपोरेशन-पटना, राजराय सिक्यूरेक्स प्राइवेट लिमिटेड-पटना, डाॅ0 रेड्डीज फाउंडेशन-कोलकाता, जी फोर्स सिक्यूरिटी सौलुशन्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड-हैदराबाद, पैनेसिया इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी पाइवेट लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड-पटना तथा सम्मान फाउंडेशन/सम्मान वेंचर्स लिमिटेड-पटना शामिल हैं।

प्राप्त सूचनानुसार अभी तक कम्पनियों द्वारा लगभग 3000 रिक्तियों की अधिसूचना प्राप्त है। सभी आमंत्रित कम्पनियाँ अपने मापदंड के अनुसार आवेदनों का बायोडाटा लेकर स्थल पर ही चयन कर लेगी तथा कुछ कम्पनियाँ बाद में साक्षात्कार कर चयन करेंगे। कम योग्यताधारी बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास कर भी कम्पनियाँ रोजगार देंगी। विभिन्न पात्रतानुरूप चयनित आवेदक के लिए न्यूनतम साठ हजार रु0 वार्षिक से लेकर अधिकतम तीन लाख पचास/साठ हजार रु0 वार्षिक भुगतान का ब्यौरा कम्पनियों से प्राप्त है।

Tuesday, 18 November 2014

Towards healthier buildings…

अच्छे भवन, वातावरण में विचार करने, काम करने में अच्छी सोंच आती है:- मुख्यमंत्री 

पटना, 18 नवम्बर 2014:- अच्छे भवन, वातावरण में विचार करने, काम करने में अच्छी सोंच आती है। बामेती के नवनिर्मित परिसर का निर्माण वैज्ञानिक तरीके से किया गया है। इस भवन की आधारशीला 10 अगस्त 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रखी थी और यह नीयत समय में बनकर उद्घाटित हो रहा है, इसके लिये मैं कृषि विभाग एवं इस भवन के निर्माण में लगे तमाम अभियंताओं एवं पदाधिकारियों को बधाई देता हूॅ। भवन के निर्माण पर लगभग 19.18 करोड़ रूपये की लागत आयी है। मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी आज जगदेव पथ पर नवनिर्मित बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अच्छे भवन का उद्घाटन अच्छे वातावरण में हो रहा है, इसका लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने बामेती के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राज्य क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वैसे संस्थान जिन्होंने कृषि प्रसार प्रबंधन के कार्यों में उत्कृष्टता हासिल की हो, उनसे संबंध स्थापित कर राज्य के कृषि प्रसार में सहयोग देना। कृषि प्रसार प्रबंधन व्यवस्था एवं नीति के बारे में उनसे जुड़ी समस्याओं एवं अवरोध पर शोध करना तथा प्रत्येक स्तर पर उचित मार्गदर्शन देना है। प्रबंधन की आधुनिक तकनीक को खोजकर कृषि से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालने के लिये मानव संसाधनों का समाधान निकालने के लिये मानव संसाधनों का प्रबंधन, संस्थागत विरोधाभासाओं का प्रबंधन एवं प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन करना है। प्रशिक्षण के स्तर को सुधारने हेतु कृषि प्रसार प्रबंधन क्षेत्र में कार्यक्रम आधारित शोध को बढ़ावा दिया जाना है। सफलता की कहानियों का संकलन कर उसका प्रचार-प्रसार किया जाना बामेती का उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक लोग खेती पर निर्भर हैं। खेती का काम लाभकारी नहीं माना जा रहा है। किसान एडी-चोटी एक कर अन्न ऊपजाते हैं, मगर उनके उत्पादन का मूल्य दूसरे लगाते हैं। कृषि में लागत के अनुपात में आय कम है, किसानों की आय को बढ़ाये जाने के लिये राज्य सरकार संकल्पित है, इसके लिये व्यापक कृषि रोड मैप बनाये गये हैं। कृषकों को राज्य सरकार उचित सहायता देकर उन्हें कृषि के लिये प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसान के बेटा नहीं, मजदूर के बेटा हैं। वे ये जताना चाहते हैं कि किसान और मजदूर के बीच क्या संबंध होना चाहिये। किसान, मजदूरों में समन्वय स्थापित रहे, किसानों की स्थिति ठीक रहेगी तो मजदूरों की स्थिति भी ठीक होगी। उन्होंने कहा कि उनका लगाव कृषि में है और वे किसान एवं मजदूरों के बीच लगातार समन्वय स्थापित कराने का प्रयास करते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सामाजिक नजरिया बदल गया है। कृषि को लोग हीन भावना से देखते हैं। पढ़-लिखकर कोई कृषि में लगना नही चाहता है। हमें इस नजरिया को बदलना होगा और कृषि पर महत्व देना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जंगल का प्रतिशत 33 प्रतिशत होना चाहिये था, मगर यह प्रतिशत राज्य में 7 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत तक पहुॅचे हैं। वन क्षेत्रों में विस्तार कर पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। पर्यावरण के लिये खेती एवं वृक्षारोपण आवश्यक है। हमें अपनी संस्कृति को बदलना होगा और अपनी गौरवपूर्ण संस्कृति की ओर लौटना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक खेती के साथ-साथ नकदी फसल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। कृषि को लाभकारी बनाने के लिये कृषि को पशुपालन, वाणिकी, मुर्गीपालन, बकरी पालन, मछली पालन इत्यादि से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़े और उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिले, इसके लिये राज्य में बड़े पैमाने पर फूड प्रोसेसिंग इन्डस्ट्रीज लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य में महत्वाकांक्षी कृषि रोडमैप के परिणामस्वरूप राज्य को धान एवं गेहूँ में रिकाॅर्ड उत्पादन के लिये कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। एक हेक्टेयर में 190 क्विंटल धान की ऊपज का रिकाॅर्ड था, जिसे हमारे किसानों ने तोड़कर 224 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का रिकाॅर्ड बनाया है। श्रीविधि की प्रेरणा जिस किसान से मिली, वह किसान मुख्यमंत्री जी के परिवार की ही हैं और विधानसभा सदस्या भी हैं। मुख्यमंत्री जी का भी लगाव कृषि में है, यह गौरव की बात है। जिस रफ्तार से हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं, यही रफ्तार बनी रही तो बिहार कृषि के क्षेत्र में मात्र आत्मनिर्भर नहीं होगा बल्कि देश का सर्वाधिक उत्पादन वाला राज्य बनेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने बामेती परिसर में पाटलि का वृक्ष लगाया। कृषि विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उन्नत कृषि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। स्वागत भाषण प्रधान सचिव कृषि श्री अमृल लाल मीणा ने किया और कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से राज्य के सात जिलों में संयुक्त कृषि भवन का उद्घाटन एवं 21 प्रखण्डों में ई-किसान भवन का उद्घाटन, सामुदायिक रेडियो स्टेशन हरिहरपुर वैशाली में किया गया। संयुक्त कृषि भवन के निर्माण पर प्रति कृषि भवन चार करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं। बामेती परिसर का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया, जिसका 19.18 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत आयी है। श्री अमृत लाल मीणा ने बताया कि आज ही 91 करोड़ रूपये की लागत से दस हजार तालाबों के निर्माण की आधारशीला, 91 करोड़ रूपये की लागत से 91 प्रखण्डों में ई-किसान भवन की आधारशीला तथा 52 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोदाबंदपुर बेगूसराय का शिलान्यास किया गया है।
श्री अमृत लाल मीणा ने कहा कि 2010 में इस भवन की आधारशीला रखी गयी थी। इसमें कृषि के सभी आयामों के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 130 प्रशिक्षणार्थियों को यहाॅ पर रहने के लिये हाॅस्टल भी बनाये गये हैं, जिसमें 36 महिला प्रशिक्षणार्थियों के रहने की भी व्यवस्था है। तीन सौ लोगों के बैठने के लिये एक आकर्षक एवं आधुनिक आॅडिटोरियम भी इस भवन में बनाये गये हैं।
श्री मीणा ने कहा कि किसानों की बड़ी मेहनत के कारण इस वर्ष धान की काफी अच्छी फसल अनुमानित है। 122 लाख एम0टी0 धान का उत्पादन इस वर्ष अनुमानित है। कर्मशियल बायोफर्टिलाइजर को व्यापक पैमाने पर विभाग बढ़ाना चाहता है, इसके लिये किसानों को आकर्षक सबसिडी दी जा रही है। जो किसान कृषि यंत्र लेना चाहते हैं, उन्हें कृषि यंत्र के लिये अनुदान दिये जा रहे हैं। तीन लाख से अधिक किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। किसान इस योजना का लाभ लें और उन्नत कृषि के लिये आधुनिक कृषि यंत्र की खरीद करें। हर ब्लाॅक में ई-किसान भवन बनेगा, जहाॅ पर प्रखण्ड कृषि कार्यालय के साथ किसानों को प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर किसान आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 सी0पी0 सिन्हा ने भी समारोह को संबोधित किया और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुलपति कृषि विश्वविद्यालय पूसा डाॅ0 आर0के0 मितल, निदेशक उद्यान श्री अरविन्दर सिंह, निदेशक कृषि श्री धर्मेन्द्र सिंह, आई0डी0ए0 प्रबंध निदेशक श्री राहुल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Welfare efforts in Bihar...

विकास मित्रों पर कानूनी कार्रवाई के लिये कल्याण विभाग से अनुमति लेनी होगी:- मुख्यमंत्री

पटना, 18 नवम्बर 2014:- विकास मित्रों पर कानूनी कार्रवाई के लिये कल्याण विभाग से अनुमति लेनी होगी। प्रखण्ड, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विकास मित्रों को क्रमशः 25 हजार (प्रखण्ड स्तर), 50 हजार (अनुमण्डल स्तर), एक लाख (जिला स्तर) रूपये का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने विकास मित्रों के एकदिवसीय क्षमतावर्द्धन कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करते हुये की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में दस हजार विकास मित्र और तीस हजार टोला मित्र बहाल हैं। इनका कार्य अच्छा है। विकास मित्र मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्बाह करें। समाज के दबे, कुचले, उपेक्षित, दलित एवं महालित परिवारों के स्वाभिमान को जगायें, उन्हें शिक्षित करें। शिक्षा बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता है, इसके लिये टोला सेवक नियुक्त किये गये हैं। विकास की जितनी बातें हो रही है, उसका लाभ अनुसूचित जाति/ जनजाति, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यक परिवारों को मिले, इसके लिये वे प्रयत्न करें। उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करायें। बच्चे स्कूल जायें, साफ-सुथरा रहें, उन्हें दो घंटा सुबह, दो घंटा शाम पढ़ायें। आप सबों की बड़ी जिम्मेदारी है, इसका निर्बाह करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबके सहयोग से जो साढ़े बारह प्रतिशत बच्चे स्कूलों से बाहर थे, उन्हें स्कूलों में लाये जाने में सफलता मिली है। अब मात्र एक प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं। टोला सेवकों का अच्छा प्रयास रहा है। बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलायें जो निरक्षर हैं, उनको पढ़ायें। अंगूठा लगाना कलंक की बात है, सबको साक्षर करें। 40 लाख निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने का संकल्प लिया है। टोला सेवको को प्रतिमाह सात हजार रूपये का मानदेय अपने संसाधनों से दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निरक्षरता एवं अंगूठा लगाने के अभिशाप पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास मित्र सरकार एवं जनता के बीच सेतु हैं। विकास मित्र अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ विकास मित्र काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें समझायें। एक विकास मित्र दूसरे विकास मित्र को काम करने की सीख दें। विकास मित्रों का दस हजार पद स्वीकृत है, जिसके विरूद्ध साढ़े नौ हजार के करीब विकास मित्र कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विकास मित्रों की सभी रिक्तियों को अविलम्ब भरी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप हमें बदनामी से बचाइये और एक साल के अंदर मैट्रिक पास हो जाइये। कोई नहीं कहेगा कि मुख्यमंत्री ने अनपढ़ों को नियुक्त कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं सवर्ण जाति के लोग सभी हमारे भाई हैं। हम सबका आदर एवं सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति, दलित, महादलित भीमराव अंबेदकर के सपने को साकार करने के लिये राजनीति में अपनी पकड़ बनायें। शिक्षित हों, संगठित हों। अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछड़े, अति पिछड़े, अकिलियत के साथ समाज के सभी वर्ग, तबकों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की खुले मन से सराहना की और उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने हमारी बातों को सुनी और पंचायतों में दलित, महादलित को आरक्षण दिया, जिसके परिणामस्वरूप आज चैदह सौ से अधिक मुखिया अनुसूचित जाति के निर्वाचित हैं। मुख्यमंत्री ने कौशल विकास पर बल दिये जाने को भी कहा और कहा कि जीविका से प्रशिक्षण लेकर हमारी दो बेटियों ने राजस्थान में सिलाई के काम में लगी है। कल उनसे मैंने एक समारोह में पूछा कि उन्हें वहाॅ कितनी मजदूरी मिलती है तो उन्होंने बताया कि उन्हें मात्र 5900 रूपये माहवार मिलता है, जबकि हम अपने टोला सेवकों को सात हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विकास मित्रों से बड़ी आशा है। वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी बढ़ायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कौशलवान बनें, अपने राज्य में ही नौकरी की कमी नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों से अपील किया कि राज्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में दिलचस्पी लें। नये नाम जुड़वाने के लिये आवेदन देने की तिथि 1 दिसम्बर 2014 है। सभी विकास मित्र यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र अन्तर्गत गरीब वर्गों के सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हो। गृह, स्थल विहिन गरीब परिवारों को बाजार दर पर जमीन क्रय कर उपलब्ध करायी जा रही है। हल्का कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी से समन्वय करके अपने पंचायत के सभी गरीब परिवारों को जमीन दिलाना सुनिश्चित करें। सभी पात्र परिवारों को पेंशन योजना से आच्छादित करायें। राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत सभी गरीब परिवारों को अनिवार्य रूप से पूर्वोक्ता परिवार की सूची में शामिल करायें। जो परिवार छूटे हैं, उन्हें निश्चित रूप से सूची में शामिल करायें। छात्र- छात्राओं का विद्यालयों में नामांकन कराने का प्रयास करें। विकास मित्र यह सुनिश्चित करें कि अनिवार्य रूप से उनके पंचायत के सभी अनुसूचित जाति/जनजाति के बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो जाये। पंचायत क्षेत्र का पात्र कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर नहीं रहे।
मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों से यह भी अपेक्षा की कि वे प्रत्येक गरीब परिवारों को मनरेगा के अन्तर्गत सौ दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने में उन्हें मदद करेंगे। उनकी यह भी जिम्मेदारी होगी कि वे अपने क्षेत्र के सभी इच्छुक गरीब, बेरोजगार परिवारों को सौ दिन का रोजगार दिलाने में सहयोग करें और उनकी मजदूरी की राशि को उनके खाता में पहुॅचाया जाना सुनिश्चित करायें। मार्च 2015 तक सभी अनुसूचित जाति/जनजाति परिवारों को जीविका के समूह से आच्छादित किया जाय। इन्दिरा आवास के अन्तर्गत जिन परिवारों को पूर्व में लाभान्वित किया गया है या इस वितीय वर्ष में लाभान्वित किया गया है, उन्हें किश्त की राशि का भुगतान समय पर हो रहा है या नहीं यह सुनिश्चित करायें। इन्दिरा आवास जीर्णोद्धार योजना के अन्तर्गत प्रति परिवार को 30 हजार रूपये की मंजूरी दी जाती है। इस मद में जिलों में पर्याप्त राशि सुलभ करा दी गयी है। सुनिश्चित करें कि 2004 से पहले के स्वीकृत इन्दिरा आवासों के घर जिनमें छत ढ़लाई नहीं हो पाई है, उनके छत की ढ़लाई अथवा एस्बेस्टेस से छत बनाने के लिये इस योजना का लाभ उन्हें मिले। प्रत्येक घरों में शौचालय की व्यवस्था कराना सरकार का लक्ष्य है। प्रत्येक पंचायत में यह सुनिश्चित कराया जाय कि कम से कम सौ-सौ अनुसूचित जाति/जनजाति परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया जाय। साइकिल, पोशाक, छात्रवृति योजना के अन्तर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित नहीं रहें। सभी विकास मित्र यह सुनिश्चित करें कि जिरो से छह वर्ष के बच्चे, बच्चियाॅ एवं गर्भवती महिलायें आई0सी0डी0एस0 में नामांकित रहें। गरीब परिवारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड मिल जाये और उनको इससे लाभ मिले। सभी परिवारों के पात्र बच्चे एवं माताओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो, यह सुनिश्चित कराया जाय। राज्य सरकार द्वारा महिला विकास मिशन, जीविका एवं अन्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत व्यापक पैमाने पर कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जा रहा है। सभी विकास मित्र यह जिम्मेदारी लें कि इस वितीय वर्ष में अपने पंचायत के कम से कम 25 अनुसूचित जाति/जनजाति के बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत कौशल विकास करायेंगे एवं रोजगार दिलायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुदान आधारित सभी योजनाओं में 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति /जनजाति के किसानों को लाभान्वित किया जाय। यहाॅ तक कि बटाईदारों को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाय। जन-वितरण प्रणाली, खाद, बीज, पेस्टिसाइज, दवा की अनुज्ञप्ति, स्टाम्प वेंडर आदि सभी प्रकार की अनुज्ञप्तियों में 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति/ जनजाति को लाभान्वित किया जाय। मुख्यमंत्री चापाकल योजना के अन्तर्गत पंचायत क्षेत्रों में अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवारों का समुचित आच्छादन हो, यह सुनिश्चित कराया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शताब्दी असंगठित क्षेत्र कामगार, श्रमगार योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें सामान्य मृत्यु पर तीस हजार रूपये एवं आकस्मिक मृत्यु पर एक लाख रूपये का अनुदान देय है। साथ ही लाभान्वितों के बच्चों को छात्रवृति का प्रावधान है। विकास मित्र सुनिश्चित करें कि पंचायत क्षेत्रों के जो भी परिवार इस योजना के पात्र हों, उन्हें लाभ अवश्य मिले।
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि विद्यालयों में छात्रवृति के लिये 75 प्रतिशत उपस्थिति के बंधेज को समाप्त करेंगे। बी0पी0एल0 की सूची के लिये निर्धारित परिधि को शिथिल कर आयकर दाता, सरकारी सेवक, जिनके पास चार पहिया वाहन हो, पाॅच या उससे अधिक कमरों का पक्का मकान हो एवं पाॅच एकड़ से ऊपर जमीन रखने वाले परिवारों को छोड़कर सभी अनुसूचित जाति/जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग के परिवार को बी0पी0एल0 सूची में जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा किया कि दशरथ माॅझी के नाम पर दशरथ माॅझी शोध संस्थान पटना में बनायेंगे तथा बाबा साहब भीमराव अंबेदकर फाउण्डेशन की स्थापना पटना में होगी, इसके लिये जमीन की व्यवस्था की जा रही है। एक महीने के अंदर इसके लिये रूप रेखा तैयार कर ली जायेगी। विकास मित्र, टोला मित्रों का स्वास्थ्य बीमा भी करायेंगे, जिसके अन्तर्गत वे पचास हजार रूपये तक का इलाज कहीं भी करा सकेंगे। बीमा के प्रीमियम की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि गलत स्वास्थ्य कार्ड पर भुगतान नहीं होने दें, यह भी सुनिश्चित करें। टोला सेवको एवं विकास मित्रों को जो बी0पी0एल0 सूची के लिये निर्धारित परिधि में आते होंगे, उन्हें इन्दिरा आवास की सुविधा भी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने विकास मित्रों से अपील किया कि वे स्वयं नशाखोरी से बचें एवं पूरे समाज को इस बूरी लत से बचायें। अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों से लोगों को दूर रहने को कहें।
समारोह को ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने भी संबोधित किया और कहा कि लगन एवं मनोयोग से काम करने से बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि शहरों की तरह गाॅव के विकास की भी योजना बननी चाहिये। प्रत्येक वार्ड में दस योजनाओं को चयन करेंगे, जिसमें विकास मित्र का सहयोग लेंगे। कुछ करने के लिये सौ वर्ष जीने की आवश्यकता नहीं है। एक दिन में भी आप कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिससे आप सौ साल तक याद किये जायेंगे।
समारोह को अध्यक्ष महादलित विकास मिशन श्री उदय माॅझी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग श्री विद्यानंद विकल, विधायक श्री ललन भूईयां, सचिव ग्रामीण विकास श्री एस0एम0 राजू, परियोजना निदेशक जीविका श्रीमती एन0 विजय लक्ष्मी, आयुक्त पटना प्रमण्डल श्री नर्मदेश्वर लाल, पुलिस महानिरीक्षक सेन्ट्रल रेंज पटना श्री ए0के0 अंबेदकर, जिलाधिकारी पटना श्री अभय कुमार सिंह, निदेशक राज्य महादलित आयोग श्री रामाशीष पासवान ने भी समारोह को संबोधित किया और विकास मित्र एवं टोला सेवकों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रधान सचिव कृषि श्री अमृत लाल मीणा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र राणा, राज्य महादलित विकास मिशन के सदस्य श्री तूफानी राम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश पासवान ने किया।

Monday, 17 November 2014

CM Jitan Ram Manjhi shows off his photography skills....




Press Club in all Districts, including Patna

पटना सहित राज्य के सभी जिलों मे प्रेस क्लब का निर्माण होगा: - मुख्यमंत्री

 

पटना, 16 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने घोषणा की कि राज्य मुख्यालय पटना के अतिरिक्त सभी जिलों में प्रेस क्लब का निर्माण किया जायेगा, इसके लिए जितनी भी राषि की आवष्यकता होगी, सरकार उपलब्ध करायेगी।
मुख्यमंत्री आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा आयोजित सार्वजनिक मामलों में पारदर्षिता मीडिया की भूमिका विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद उक्त घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सरकार के फेसबुक पेज ‘प्राइड आॅफ बिहार’ की लांचिंग भी की। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग श्री अतीश चन्द्रा ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने इस अवसर पर अपील की कि मीडिया प्रोफेषनल न होकर सेवा भाव से काम करे क्योंकि यह एक प्रकार से जनता की सेवा ही है। उन्होंने कहा कि आज भी विकास कार्याें की पूरी राषि गरीबों तक नहीं पहुॅच पाती है, इन चीजों को उजागर करने की जरूरत है। मीडिया वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाने में सजग प्रहरी का काम करे एवं हकमारी करने वालों पर कड़ी नजर रखें। इस भूमिका से बिचैलिए भी डरने लगेंगे। हर जिला एवं पंचायत के लोगों की व्यथा को सरकार के सामने लायें ताकि सरकार उसका निदान कर सके। जहाॅ गरीबों के घरों तक सड़क नहीं है, मीडियाकर्मी उसे प्रकाष में लायें, हम वहाॅ सड़क का निर्माण करायेंगे।
उन्होंने कहा कि लोग आज समाज के नीचले पायदान पर रह रहे लोगों के बारे में नहीं सोचते। समाज के कमजोर वर्गों की आर्थिक स्थिति में उतना परिवर्तन नहीं हो पाया है, जितना होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेस सच्चे प्रहरी की तरह काम करें। यह लोकतंत्र का चैथा मजबूत स्तंभ है, यह मजबूत होगा और अपनी जिम्मेदारियों का निर्बाह ईमानदारी के साथ करेगा तो इसका सीधा लाभ जनता और अभिवंचितों को मिल पायेगा। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सकेगा। बिचैलियों की एक नहीं चलेगी। प्रेस अपने दायरा को बढ़ाए। प्रेस हमारी गलतियों को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम मार्मिक अपील करना चाहते हैं कि पे्रस अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं को उजागर करें ताकि सरकार उनका समाधान कर सके।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्घाटन किया।  सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीष चन्द्रा ने दो सत्रों में चलने वाले इस संगोष्ठी में आगत अतिथियों का स्वागत किया।
राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री हरिवंष नारायण सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेस हमेषा सूचना सम्पन्न जानकारी देने का काम करे। मीडिया प्रतिनिधि डेवलपमेंट पाॅलीटिक्स पर केन्द्रित हांे।
इस अवसर पर विधायक डाॅ0 इजहार अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी के दूसरे सत्र में पी0टी0आई0 के ब्यूरो प्रमुख श्री संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मीडिया को मसालेदार एवं सेंसेषनल खबरों से दूर रहना चाहिए। मीडिया को चाहिए कि वह जनता के प्रति सजग हों एवं जनता के लिए सरकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी जनता तक पहुॅचानी चाहिए ताकि वे उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को भी चाहिए कि वे योजना की विस्तृत जानकारी प्रेस को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मीडिया अपने लिए लक्ष्मण रेखा खुद तय करे एवं वे किसी की निजता को प्रकाषित या प्रसारित न करंे।
वरिष्ठ पत्रकार एवं बी0बी0सी0 के पूर्व संवाददाता मणिकान्त ठाकुर ने कहा कि मीडिया दूसरों से पारदर्षिता के अपेक्षा के बजाय खुद पारदर्षी बनने का प्रयास करे एवं प्रो-पब्लिक बने। उन्होंने कहा कि जहाॅ पारदर्षिता खत्म या कम होती है, वहीं से घपले, घोटाले की शुरूआत होती है। उन्होंने कहा कि प्रेस कभी भी सच पर पर्दा न डाले।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अतीष चन्द्रा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में जो लोग हैं, उनकी पारदर्षिता एक चुनौती है। चुनौतियाॅ शुरू में ही आती हैं और इस पर निर्णय प्रारंभ में ही लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार एवं अच्छी षिक्षा आपको पारदर्षी एवं कर्तव्यनिष्ठ बनाती हैं। उन्होंने कहा कि फीडबैक के लिए मीडिया एक प्रभावी माध्यम है और फीडबैक पर कोई ससमय ध्यान दे तो इसका निराकरण भी तुरंत हो जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया का रोल रिएक्षनरी न होकर पार्टीसिपेटरी होना चाहिए। तंत्र में जवाबदेही और उत्तरदायित्व आया है, इसमें मीडिया का अहम रौल है।
धन्यवाद ज्ञापन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेषक श्री विपिन कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि के अलावे सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।

Saturday, 15 November 2014

Kanti Thermal Power Plant to be renamed after George Fernandes

जाॅर्ज फर्नांडिस के नाम से जाना जाएगा कांटी थर्मल पावर
   
पटना, 15 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज कांटी थर्मल पावर स्टेषन के प्रांगण में कांटी विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के द्वारा 110 मेगावाट बिजली उत्पादन यूनिट की दूसरी इकाई के वाणिज्यिक उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि यह मुजफ्फरपुर स्व0 महेष बाबू एवं डाॅ0 कृष्ण सिंह की कर्म भूमि रही है। कांटी थर्मल पावर स्टेषन को आगे बढ़ाने में सहयोग करने वाली कांटी की जनता के प्रयासों की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि कांटी थर्मल पावर का नामांकरण जाॅर्ज फर्नांडिस के नाम से करने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ एवं कांटी थर्मल पावर के यूनिट के उद्घाटन में केन्द्र सरकार के स्तर से विलंव किया जा रहा था। 03 नवम्बर 2014 को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से दिल्ली में मिलकर इसे नवम्बर में उद्घाटन कराने हेतु सुनिष्चित करवाया। उन्होंने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री से दादरी से मिलने वाली 140 मेगावाट बिजली के बजाय 300 मेगावाट करने की माँग की थी। उन्होंने बताया कि 261 मेगावाट बिजली आपूर्ति 31 मार्च 2015 तक स्वीकृत किए गये हैं, जो काफी कम समय तक के लिये है। इसे 25 वर्ष के लिए नहीे तो कम से कम अगले 05 पाॅंच वर्ष तक के लिए करने की माॅंग की। उन्होंने बताया कि 01 नवम्बर 2013 को कांटी थर्मल पावर के 110 मेगावाट की पहली यूनिट का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने किया था। उन्होंने तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में किये गये प्रयासों की सराहना की। साथ ही केन्द्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री श्री पियूष गोएल से कांटी में 500 मेगावाट का सुपर क्रिएटिव विद्युत ताप इकाई की स्वीकृति तत्काल देने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगने वाला और देने वाला साथ-साथ है तो दिक्कत क्या है ? बिहार के 7 केन्द्रीय मंत्री के एक साथ मंच पर होने एवं बिहार के विकास की बात करने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि सातों भाई एक साथ हैं तो सातो भाइयों से निवेदन है कि वे जाकर प्रधानमंत्री से बिहार को विषेष राज्य की दर्जा दिलाने का आग्रह करें क्योंकि बिहार के विकास के लिये यह सबसे जरूरी है। उन्होंने बताया कि बिहार में 18000 ट्राॅसफर्मर जले हैं, जिसे बदलने एवं मरम्मति करने के लिए बिहार सरकार 334 करोड़ रूपये अपनी निधि से दे चुका है। यदि केन्द्र सरकार इस मद में राषि उपलब्ध कराये तो सारे ट्रांसफर्मर बदले जा सकेंगे। उन्होंने 4,321 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ का जर्जर होने की जानकारी उपस्थित केन्द्रीय मंत्रियों को दी और यह भी बताया कि पूर्व में राज्य सरकार अपने निधि से 970 करोड़ रूपये व्यय कर 1700 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ की मरम्मति कराई थी, जो राषि केन्द्र सरकार के द्वारा अभी तक राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित बिहार के सातों केन्द्रीय मंत्रियों से अनुरोध किया कि उक्त राषि दिलवाने में मदद करें। केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को इंदिरा आवास आवंटन की संख्या 6 लाख से घटाकर वर्तमान वर्ष में दो लाख अस्सी हजार कर देने, बी0आर0जी0एफ0, मनरेगा की राषि में कटौती कर देने की याद दिलाई और कहा कि आप सभी बिहार के मंत्री हैं तो बिहार के विकास के लिए प्रयास करें। केन्द्रीय मंत्री द्वारा अल्ट्रा मेगावाट प्रोजेक्ट के लिये जमीन उपलब्ध कराने संबंधी मांग के संबंध में मुख्यमंत्री ने 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आष्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के 41 हजार करोड़ रूपये के बजट में से केन्द्र सरकार द्वारा 6 हजार करोड़ रूपये की कटौती की जा रही है। उन्होंने सातों मंत्रियों से बिहार के हित में 41 हजार करोड़ रूपये का बजट अनुमोदित कराने को कहा।





केन्द्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले, इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत अलग से फीडर लाईन चलाया जाएगा, जो सिर्फ किसानों के लिए होगा। उन्होंने कांटी के दूसरी बिजली उत्पादन यूनिट के चालू होने के अवसर पर भेल एवं एन0टी0पी0सी0 को बधाई दी और बताया कि मुख्यमंत्री ने कांटी थर्मल पावर स्टेषन का नामाकरण जाॅर्ज फर्नांडीस थर्मल पावर करने की स्वीकृति दे दी है इसलिये आज से यह इसी नाम से जाना जायेगा। उन्होंने बिहार में पर्यटन के अवसर को बढ़ावा देते हुए मुजफ्फरपुर को औद्योगिक राजधानी बनाने पर जोड़ दिया और कहा कि मुजफ्फरपुर के लीची का जूस बनाकर पूरे विष्व में आपूर्ति की जा सकती है, इसकी अपार संभावना है। 4000 मेगावाट का एक अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट शीघ्र ही लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार टीम भावना के साथ काम कर रही है और देष के सभी सूबों का समान विकास करना चाहती हैं।
केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रसारण मंत्री श्री रविषंकर प्रसाद, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव, केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुषवाहा, केन्द्रीय संसदीय कार्य मामले राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रूढ़ी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नंदकिषोर यादव एवं विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष श्री सुषील कुमार मोदी ने भी सभा को संबोधित किया।
एन0टी0पी0सी0 के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक श्री अरूप राय चैधरी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर एवं कांटी के विधायक श्री अजीत कुमार ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुजफ्फरपुर के सांसद श्री अजय निषाद, वैषाली के सांसद श्री रामा किषोर सिंह, षिवहर के सांसद श्रीमती रमा देवी, मधेपुरा के सांसद श्री पप्पू यादव, विधायक श्री सुरेष शर्मा, श्री राम सूरत राय, श्री अषोक सिंह, श्रीमती वीणा देवी, श्री राजू सिंह, विधान पार्षद श्री दिनेष प्रसाद सिंह एवं श्री मंगल पाण्डेय उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा पुष्प माला से अतिथियों का स्वागत किया गया।

Friday, 14 November 2014

Lord Birsa Munda Anniversary celebrated in Bihar...

भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

   
पटना, 15 नवम्बर 2014:-  भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती आज राज्य में पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। जगह-जगह पर समारोह आयोजित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया तथा उनके कुर्बानियों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पटना में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन सिंचाई भवन के निकट 42, क्रांति मार्ग के तिकोन में अवस्थित भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा स्थल पर आयोजित की गई। जहाॅ पर मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद श्री छोटू सिंह, सदस्य बिहार राज्य खाद्य आयोग श्री नन्द किशोर कुशवाहा, महासचिव नागरिक परिषद श्री रामेश्वर यादव, समाजिक कार्यकर्ता श्री कुलवंत सिंह सलूजा, पूर्व सदस्य महादलित आयोग श्री राजेन्द्र प्रसाद नट, सामाजिक कार्यकर्ता यथा श्री अजय कुमार, श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री योगेन्द्र प्रसाद यादव, श्री ललित भगत सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

Bihar Pavilion inaugurated at IITF, Pragati Maidan, New Delhi

उद्योग मंत्री, बिहार ने भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप का किया उद्घाटन ।

नई दिल्ली, 14 नवम्बर: आज भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2014 के मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत बिहार मंडल का विधिवत उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री श्री भीम सिंह ने किया। उद्घाटनोपरांत मीडिया से विमर्श के क्रम में बताया कि इस वर्ष बिहार मंडल में ‘‘महिला उद्यमिता’’ विषय का चयन कर उसके अनुरूप बिहार मंडल को संवारा गया है।

     उन्होंने बताया कि बिहार में निवेश का माहौल बना हुआ है। यहां का बाजार, सामानों का दर आदि बहुत ही अनुकुल है, ताकि उद्यमी बिहार में आकर ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकें।


  उद्योग मंत्री, बिहार ने यह भी बताया कि बिहार में भूमि बैंक को बनाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है और सभी जिला पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों ‘भूमि‘ में चिह्नित कर शीघ्र सूचित करें। उन्होंने बताया कि भूमि के लिए निजी दर पर भी जमीन क्रय करने का निदेश दिया गया है।

  श्री सिंह ने बताया कि जमीन की समस्या स़े जुझ रहे उद्यमियों के लिए भी सरकार निवेश का अच्छा महौल बना रहा है।  उद्यमी के लिए रेड काॅरपेट बिछाया जा रहा है ताकि वे अधिकाश संख्या में आयें।
 
उद्योग मंत्री, बिहार ने बताया कि बिहार मंडप में 23 नवम्बर, 2014 को ‘‘राज्य दिवस’’ मनाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त अवसर पर बिहार की उपलब्धियों, कार्यक्रमों, नीतिओं आदि की जानकारी पूर्वाह्न में दिये जायेंगे तथा संध्या समय बिहार लब्ध प्रतिष्ठित बिहारी कलाकारों द्वारा प्रति मैदान स्थित हम्सध्वनी थियेटर में रंगारंग मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।

 इस वर्ष बिहार मंडल में महिला विकास निगम, कम्फेड, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, जीविका, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा राज्य की उपलब्धियों एवं योजनाओं को आकर्षक पैनल के माध्यम से दिखाया गया है। उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के महिला शिल्पियों के द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तशिल्पों का निर्माण की जीवंत प्रस्तुती, बिहार की सिक्की कला, मंजूशा कला, टिकुली कला, टेराकोटा की भी जीवंत प्रस्तुती की गई है। मंडप में हैण्डलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के बिक्री हेतु कुल 45 स्टाॅल लगाये गये हैं जिसमें हैण्डलूम वस्त्रों, डेªस मैटेरियल, रेशमी वस्त्र, भागलपुरी शिल्क, बेत बाँस, काष्ट कला, मधुबनी पेंटिंग, लाह से निर्मित वस्तुएं, जूट निर्मित उत्पाद, कशीदा की विभिन्न स्टाॅल प्रमुख हैं।मधुबनी की श्रीमती रेनु देवी सिक्की कला, भागलपुर की श्रीमती उरूपी झा मंजूषा कला, श्रीमती रंजिता सिन्हा टिकुली कला, दरभंगा के श्री जगदीश पंडित टेराकोटा का प्रस्तुती कर रहे हैं। अंचार के क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित ‘‘किसान चाची‘‘ का भी स्टाॅल लगाया गया है।
 
उक्त अवसर पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री नवीन वर्मा, अपर स्थानीय आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार,, उद्योग विभाग के निदेशक श्री शैलेश ठाकुर एवं बिहार सूचना केन्द्र के सहायक निदेशक श्री कृष्ण रंजन शर्मा के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Steps to add Mahadalits to voter list...

पटना, 13 नवम्बर 2014:- नवादा जिले में चल रहे संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के
तहत समाज के वंचित एवं महादलित वर्ग के एक भी पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने
से नहीं छूटे इस संदर्भ में नवादा जिला सूचना भवन के संवाद कक्ष में उप विकास आयुक्त सह
अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमिटी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखण्डों के विकास मित्र समन्वयकों
के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त ने विकास मित्र समन्वयकों को
निर्देष दिया कि 14 नवम्बर को सभी समन्वयक अपने-अपने विकास मित्रों के साथ बैठक कर वोटर
लिस्ट में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने के चल रहे कार्यक्रम में तेजी लायें ताकि वंचित एवं
महादलित वर्ग के शत-प्रतिषत लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। बैठक में ही सभी
विकास मित्र समन्वयकों को नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र ’’6’’ एवं नाम में सुधार हेतु प्रपत्र ’’8’’ उपलब्ध
करवाया गया। उन्हें निर्देष दिया गया कि अपने बी0एल0ओ0 से समन्वय बनाकर 17 नवम्बर को होने
वाले ग्राम सभा एवं 23 नवम्बर को होने वाले विषेष अभियान को सफल बनायें। विकास मित्र जिले
के बाहर मजदूरी करने गए मजदूरों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भी प्रयास करेंगे। बैठक
में यह बताया गया कि समाहरणालय स्थित निर्वाचन शाखा में नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाईन का
गठन किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर - 06324-217641 है। किसी भी प्रकार के षिकायत सुझाव के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ललन जी ने
अपने एक आदेष के तहत वरीय उपसमाहर्ता सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा सपन कुमार को
नियंत्रण कक्ष सह हेल्प लाईन का प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया है। सभी प्रखण्ड विकास मित्र
समन्वयक 25 नवम्बर तक अपने सौंपे गये दायित्व के प्रगति प्रतिवेदन जिला स्वीप कोर कमिटी को
उपलब्ध करायेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी, बलबन्त बहादुर पाण्डेय इस अवधि में विकास मित्रों
द्वारा विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्यों की सतत् मोनिटरिंग करेंगे। बैठक में यह बताया कि सभी प्रकार के फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। विकास मित्र महादलित टोलों के लोगों को फार्म
भरने में भी मदद करेंगे। उपरोक्त बैठक में नवादा के उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाष चन्द्रा, जिला
कल्याण पदाधिकारी बलबन्त बहादुर पाण्डेय, डी0पी0आर0ओ0 सह सदस्य सचिव जिला स्वीप कोर
कमिटी परिमल कुमार सहित सभी प्रखण्डों के विकास मित्र समन्वयक उपस्थित थे।

Bihar Rajya Bhawan Nirman Nigam Ltd Foundation Day....

प्रत्येक प्रखण्ड एवं प्रत्येक पंचायतों में जहाँ पैक्स है, एक-एक गोदाम का निर्माण किया जायेगा:- मुख्यमंत्री


पटना, 13 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज अधिवेशन भवन पटना में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड एवं प्रत्येक पंचायतों में जहाँ पैक्स है, एक-एक गोदाम का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पाॅच सौ गोदामों में से 201 गोदाम के निर्माण कार्य को पूरा कर चुका है, इससे महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन हेतु अनाजों के भण्डारण में कठिनाई नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं अपनी शुभकामनायें एवं बधाई देता हूँ। यह निगम दो वर्षों के अंदर ही चार हजार करोड़ रूपये का निर्माण कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में तीन गुणा अधिक कार्यों का निष्पादन करेगी, यह निगम शुद्ध लाभ में जा रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड एवं निगम की स्थापना महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिये किया गया था लेकिन आज दो-चार निगम को छोड़कर सभी निगम घाटे में जा रही है। कुछ निगमों के बेहतर कार्यों को देखकर ऐसा लगता है कि राज्य के सभी बोर्ड एवं निगम को पुनर्जीवित करने का समय आ गया है। राज्य के सभी बोर्ड एवं निगमों को पुनर्जीवित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आये दिन हमलोगों पर उंगली उठती है कि कार्य में गुणवता की कमी है। पचास वर्ष की आयु वाले मकान पाँच वर्ष के अंदर ही दयनीय स्थिति में पहुॅच जाय तो स्वाभाविक रूप से कहा जायेगा की गड़बड़ हुयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण निगम में जो काम हो रहा है, उसमें समय तथा गुणवता पर भी ध्यान दिया जाता है। भवन निर्माण निगम एक ऐसा निगम है, जहाँ काम होता है। भवन निर्माण निगम अपनी रफ्तार को इसी तरह बनाये रखे और तेजी से आगे बढ़े तो बिहार को आर्थिक रूप से लाभ होगा। भवन निर्माण निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपनी योग्यता एवं क्षमता को प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग, छात्र, इंजीनियर, वैज्ञानिक, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में मेधा की कमी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जो रास्ता दिखाया, उससे लगता है कि बिहार में क्षमता का विकास होगा। आधारभूत संरचना के निर्माण से लेकर कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जो काम हो रहा है, उस पर नजर देश एवं विदेश के लोगों की है। बिहार में काम होगा तो बिहार के लोगों का भला होगा। भवन निर्माण निगम स्वास्थ्य केन्द्र एवं सोलह अन्य विभागों के कार्यों को निष्पादित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन निर्माण निगम के सचिव श्री चंचल कुमार ने सराहनीय कार्य किया, वे अपने विभाग के कार्यों के अलावे संजय गाँधी जैविक उद्यान में एक बाघ के शावक को गोद लिया। कला संस्कृति सचिव के रूप में सीतामढ़ी में पंथपाकड़ एवं गया में कोटेश्वर धाम स्थित पीपल के वृक्षों का प्रदर्शनी लगाया तथा बिहार की सांस्कृतिक धरोहर खण्ड एक, दो, तीन की रचना करवायी। उन्होंने दीघा घाट में पेयजल की व्यवस्था करके सामुदायिक दायित्व को पूरा करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार का सलाना बजट चार हजार करोड़ रूपये का था, जो आज बढ़कर 41 हजार करोड़ रूपये का हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आंतरिक संसाधन के टारगेट से ज्यादा संसाधन जुटा लिया था। निश्चित रूप से बिहार का योजना आकार बढ़ता लेकिन आज केन्द्र सरकार ने योजना आयोग को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र उन्नति में आप सभी लोगों का श्रेय है। काम समय पर पूरा नहीं होने से राज्य को भारी क्षति होती है। हमने देखा है कि तीन करोड़ रूपये का बजट समय पर पूरा नहीं होने पर बारह करोड़ रूपये का हो गया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पाॅच लाख करोड़ रूपये के घाटा में है, इससे बिहार के बजट पर असर पड़ेगा। हमारे बजट में छह हजार करोड़ रूपये की कमी भारत सरकार करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर तकनिकी साख एवं विश्वसनीयता बढ़ेगा तो बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा।
मंत्री भवन निर्माण श्री दामोदर रावत ने कहा कि बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने पिछले दो वर्षों में बिहार के विकास में अहम भूमिका अदा की है। दो वर्षों में ही यह सोलह विभागों के चार हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि का कार्य कर रही है। समय से पूर्व एवं गुणवतायुक्त कार्य पूरा किया है। सामाजिक क्षेत्रों में भी भवन निर्माण निगम सहयोग कर रही है। यह अधिवेशन भवन एवं अन्य भवनों के भी रख-रखाव बढि़या से कर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘बिहार के सांस्कृतिक धरोहर’ पुस्तक एवं ‘स्मारिका’ का लोकार्पण किया। बेहतर सेवा देने के लिये प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के तकनिकी सहायक सलाहकार श्री बंदन चैधरी तथा कम्पनी सचिव श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव भवन निर्माण श्री चंचल कुमार ने मुख्यमंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री एस0के0 नेगी, सचिव भवन निर्माण श्री चंचल कुमार ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। स्वागत भाषण प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड श्री गंगा कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड श्री दीनानाथ चैधरी ने किया।

Positive steps towards Minority welfare...

अल्पसंख्यकों के विकास के लिये 15सूत्री कार्यक्रम के कार्यान्वयन में सरकार तेजी लायेगी:- मुख्यमंत्री

पटना, 13 नवम्बर 2014:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान पटना में मुस्लिम समाज में साक्षरता की रणनीति विषयक राज्यस्तरीय सेमिनार को संबोधित करते हुये कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिये 15सूत्री कार्यक्रम के कार्यान्वयन में सरकार तेजी लायेगी। उन्होंने कहा कि 15सूत्री कार्यक्रम में शिथिलता आयी है। सरकार सच्चर कमिटी की अनुशंसा पर विचारोपरान्त समग्र रूप से आगे बढ़ाने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से 75 अल्पसंख्यक बाहुल्य प्रखण्डों में विद्यालय एवं अस्पताल की कमी का सर्वे आद्रि द्वारा करायी जा रही है। प्रतिवेदन आने के बाद सरकार अपने संसाधनों से 75 अल्पसंख्यक बाहुल्य प्रखण्डों में विद्यालय एवं अस्पताल खोलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 करोड़ रूपये की लागत से 75 अल्पसंख्यक बाहुल्य प्रखण्डों में स्कील डेवलपमेंट के लिये प्रशिक्षण की योजना बनाकर भारत सरकार को भेजी गयी है। अगर भारत सरकार योजनाओं की स्वीकृति करती है तो इसका क्रियान्वयन शीघ्र सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार स्वीकृति नहीं देती है तो बिहार सरकार अपने संसाधनों से स्कील डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम को क्रियान्वित करेगी। उन्हांने कहा कि इन दिनों भारत सरकार बिहार सरकार को सहयोग एवं सहायता प्रदान नहीं कर रही है, अपने वादा के अनुसार केन्द्र की भाजपा सरकार न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे रही है और न ही विशेष सहायता। यहाँ तक कि बी0आर0जी0एफ0 एवं मनरेगा की राशि में कटौती कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्रिस्तानों की घेराबंदी सरकार कर रही है, इसे शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक अल्पसंख्यक लोगों को लाभान्वित करने के लिये अल्पसंख्यक योजनाओं में गड़बडि़यों को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भाई-बहनों के विकास के लिये जो भी कदम उठाने की बात होगी, सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक, दलित, महादलित एवं अत्यंत पिछड़ों के लिये जनसंख्या के अनुसार बजट का प्रतिशत निर्धारित होगा। उन्होंने कहा कि आप स्वयं स्वावलंबी बनें ताकि शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भाई-बहन के लिये हुनर कार्यक्रम है। इसमें अगर और सुधार की आवश्यकता होगी तो सुधार करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग इंसान हैं, भगवान ने यहाँ कुछ करने के लिये भेजा है। हमें अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की भलाई एवं विकास के लिये काम करना चाहिये। उन्होंने अल्पसंख्यकों को आह्वान किया कि अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित एवं महादलित तथा गरीब तबका सरकार के ऊपर पूर्णतः निर्भर नहीं रहना चाहिये। समाज एवं सरकार का काम अवसर प्रदान करना है। सरकार समाज के नीचले तबके को आगे बढ़ने के लिये अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम परिवार की दशा निराशाजनक है। 68 वर्षों के बाद भी हम अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाये हैं। समाज में सबसे बदतर स्थिति मुस्लिम समाज की महिलाओं की है। सामाजिक एवं धार्मिक कारणों से महिलाओं को वह स्वतंत्रता प्राप्त नहीं है, जो आदिवासी एवं हिन्दू महिलाओं को प्राप्त है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नारी प्रधान देश है, यहाँ शक्ति की पूजा होती है। शक्ति का मतलब है महिलाओं की प्रधानता। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव एवं शिक्षक नियुक्तियों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया। बालिकाओं को पोशाक एवं साइकिल की सुविधायें प्रदान की। उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि जनसंख्या अधिक रहते हुये भी हम पुरानी परंपरा एवं संस्कृति का अपनायें। खेती पर ध्यान दें, लघु, कुटिर एवं मध्यम उद्योग को प्रोत्साहन दें। उन्होंने कहा कि पहले ढ़ाका का मलमल एवं भागलपुर का सिल्क उद्योग विख्यात था। हजारों-हजार लोगों को काम मिलता था। पश्चिमी सभ्यता अपनाने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षित करें। स्वनियोजन की ओर बढ़ें। हम अगर मेहनत करेंगे तो गरीबी से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर डाॅ0 ए0ए0 हई ने भी सभा को संबोधित किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष राज्य संसाधन केन्द्र आद्रि डाॅ0 शैवाल गुप्ता ने किया। अध्यक्षीय भाषण नाजिम इमारत-ए- शरिया, फुलवारीशरीफ मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशक राज्य संसाधन केन्द्र आद्रि श्री सुदीप पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रधान सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री आमिर सुबहानी, प्रख्यात विद्वान गालिब खान, निदेशक राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री प्रदीप भटनागर, निदेशक इन्टरनेशनल स्कूल श्रीमती फरहत हुसैन, मुफ्ती सनाउल होदा कासमी, मोहम्मद अफजल हुसैन, अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड मोहम्मद मुमताज आलम उपस्थित थे।