Tuesday, 14 April 2015

बाबा साहब डाॅ0 भीम राव अम्बेदकर जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना, 14 अप्रैल 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर जी की जयंती के अवसर पर स्थानीय हाई कोर्ट के समीप आयोजित एक राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, अध्यक्ष जे0पी0 स्वतंत्रता सेनानी श्री मिथिलेश कुमार सिंह, विधायक श्री अरूण मांझी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग श्री विद्यानंद विकल, महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद श्री छोटू सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री जदयू डाॅ0 विपिन कुमार यादव, महासचिव प्रदेश जदयू डाॅ0 नवीन कुमार आर्या, सदस्य राज्य खाद्य आयोग श्री नन्द किशोर कुशवाहा, सदस्य अनुसूचित आयोग श्री बबन रावत, पूर्व विधायक श्री ओम प्रकाश पासवान, जदयू नेता डाॅ0 विनोद कुमार सिंह, श्री अजय कुमार, सरदार कुलवंत सिंह सलूजा, श्री राजेन्द्र प्रसाद नट, श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री शिव शंकर निषाद, श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, श्री धर्मेन्द्र कुमार पासवान, श्री कमलेश कुमार वर्मा, श्री नन्द गोपाल, श्री निरंजन कुमार पप्पू, श्रीमती कंचन बाला चैधरी, श्री कृष्ण नन्दन प्रसाद वर्मा, श्री चन्द्रिका सिंह दांगी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं भजन तथा देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।


No comments:

Post a Comment