Wednesday, 1 April 2015

02 अप्रील ‘‘निरामिष दिवस’’ घोषित

पटना, 01 अप्रील 2015- राज्य सरकार ने महावीर जयंती के अवसर पर 02 अप्रील, 2015 को सम्पूर्ण राज्य में ‘‘निरामिष दिवस’’ घोषित करने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी श्री अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग, पटना से प्राप्त सूचना दी गई है।
पत्र में यह भी बताया गया है कि इस अवसर पर सभी प्रकार के जानवर एवं मछली का वध निषेध रहेगा।
सभी जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचित करते हुए यह निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधीन नगर निगम/नगर परिषद् एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को दृढ़ता से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया जाय।



No comments:

Post a Comment