Monday, 6 April 2015

दिल्ली जाने का मुख्य मकसद राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्याायलय के जजों के सम्मेलन में भाग लेना था:- मुख्यमंत्री

पटना, 06 अप्रील 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज शाम विधानसभा प्रांगण में पत्रकारों से वार्ता की। पत्रकारों द्वारा दिल्ली जाने के प्रयोजन से जुड़े प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जाने का मुख्य मकसद राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिशों के सम्मेलन में भाग लेना था। परंपरा के अनुसार बैठक की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री जी के यहाॅ आयोजित रात्रि भोज में भाग लिया। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच विभिन्न प्रकार की समस्यायें आती है। सबको न्याय मिलना चाहिये, विषय पर चर्चायें होती है। जो न्याय व्यवस्था है, उसके अन्तर्गत सबकी पहुॅच न्याय को सुगम रूप से पाने के लिये होनी चाहिये, पर विचार होते हैं। कर्मियों की कमी हो या बुनियादी ढ़ाॅचों की कमियों या अन्य मामलों पर भी विचार बैठक में होते हैं। न्यायिक व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिये, कर्मियों, बुनियादी ढ़ाॅचे या अन्य तरह की कमियों की पूर्ति होनी चाहिये।
जनता दल परिवार के विलय से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि विलय को लेकर श्री मुलायम सिंह यादव और श्री शरद यादव जी के साथ दिल्ली में चर्चा हुयी है। विलय की प्रक्रिया आगे बढ़ गयी है। राजद ने विलय के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। कल राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय की घोषणा राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद ने की है। यह एक ठोस और प्रभावी कदम है। सभी दल सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं। हमलोगों ने श्री मुलायम सिंह यादव जी को विलय के लिये अधिकृत कर दिया है। विलय के लिये पक्षों ने अपनी राय बना ली है। श्री मुलायम सिंह यादव जी विलय के लिये दो बैठक बुला चुके हैं। अंतिम बैठक में उनको विलय की प्रक्रिया पूरी करने के लिये प्राधिकृत किया गया है। इस विषय पर वे औपचारिक बैठक बुलायेंगे। विलय की प्रक्रिया चल रही है। जदयू पहले से ही सहमत है, औपचारिक घोषणा के बाद आवश्यक औपचारिकता पूरी करनी होगी, कर लेंगे। मेरी समझ में श्री मुलायम सिंह यादव जी को बैठक बुलाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। सारी बातों पर चर्चा हो चुकी है और हो रही है। सबलोगों से बातचीत कर श्री मुलायम सिंह यादव औपचारिक बैठक बुलायेंगे। तकनिकी प्रक्रिया पूरी करते हुये श्री मुलायम सिंह यादव औपचारिक एलान के लिये अधिकृत हैं। मन बना हुआ है, जिस दिन बैठक होगी, उसके बाद सब कुछ हो जायेगा। औपचारिक, अनौपचारिक रूप से चर्चायें हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली कार्यक्रम के बाद आज दोपहर पटना वापस लौटे हैं।


No comments:

Post a Comment