नई दिल्ली, 06 अप्रैल: श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार ने कहा है कि जननायक चैधरी देवीलाल जी का आदर्श, किसानों की समस्या, देश की आजादी तथा समतामूलक विचारधारा सतत् ही हमारी प्रेरणाश्रोत रहेगी। श्री कुमार ने कहा कि समाज के दवे-कुचले वर्ग के सर्वांंगीण विकास की दिशा में स्थापित अमिट छाप अमर रहेगा। श्री कुमार ने कहा कि चैधरी देवीलाल जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में किए गए त्याग को भुलाया नहीं जा सकता।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज नई दिल्ली स्थित ‘‘संघर्ष स्थल‘‘ पर जननायक चैधरी देवी लाल जी की ‘‘14वीं पुण्यतिथि‘‘ के अवसर पर आयोजित ‘‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा‘‘ में भाग लेते हुए समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की। श्री कुमार ने कहा कि जननायक चैधरी देवी लाल देश की आजादी, किसानों की कठिनाई तथा सामाजिक असमानता दूर करने हेतु आजीवन संघर्षरत् रहे। चैधरी देवी लाल द्वारा स्थापित लोकदल एवं उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया ‘‘न्याय युद्व‘‘ ने जनसमूहों में उनकी ख्याति शुमार कर दी।
श्री कुमार ने कहा कि जननायक ने दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा दो बार उप-प्रधानमंत्री रहने के बाबजूद अपनी पहचान धरती पुत्र के रूप में बनाए रखा। जननायक की पहचान मंझे हुए राजनीतिज्ञ, किसानों के जनक और दवे कुचले वर्ग के उत्थान के रूप में सदा ही बनी रहेगी।
आहुत सर्वधर्मं प्रार्थना सभा में सर्वश्री मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, श्री शरद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनतादल (यूनाइडेट), श्री अजय चैटाला, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल, श्री के.सी.त्यागी, प्रधान महासचिव, जनता दल (यूनाइटेड) सहित समाज के सभी वर्गों के विशिष्ट महानुभावों ने भाग लिया।
श्री कुमार आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा से वापस लौटने के उपरान्त पटना, बिहार के लिए प्रस्थान कर गए
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज नई दिल्ली स्थित ‘‘संघर्ष स्थल‘‘ पर जननायक चैधरी देवी लाल जी की ‘‘14वीं पुण्यतिथि‘‘ के अवसर पर आयोजित ‘‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा‘‘ में भाग लेते हुए समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि अर्पित की। श्री कुमार ने कहा कि जननायक चैधरी देवी लाल देश की आजादी, किसानों की कठिनाई तथा सामाजिक असमानता दूर करने हेतु आजीवन संघर्षरत् रहे। चैधरी देवी लाल द्वारा स्थापित लोकदल एवं उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया ‘‘न्याय युद्व‘‘ ने जनसमूहों में उनकी ख्याति शुमार कर दी।
श्री कुमार ने कहा कि जननायक ने दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा दो बार उप-प्रधानमंत्री रहने के बाबजूद अपनी पहचान धरती पुत्र के रूप में बनाए रखा। जननायक की पहचान मंझे हुए राजनीतिज्ञ, किसानों के जनक और दवे कुचले वर्ग के उत्थान के रूप में सदा ही बनी रहेगी।
आहुत सर्वधर्मं प्रार्थना सभा में सर्वश्री मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, श्री शरद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनतादल (यूनाइडेट), श्री अजय चैटाला, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल, श्री के.सी.त्यागी, प्रधान महासचिव, जनता दल (यूनाइटेड) सहित समाज के सभी वर्गों के विशिष्ट महानुभावों ने भाग लिया।
श्री कुमार आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा से वापस लौटने के उपरान्त पटना, बिहार के लिए प्रस्थान कर गए
No comments:
Post a Comment