Sunday, 19 April 2015

दो दिवसीय पटना परिभ्रमण के दौरान राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया गया

पटना, 17 अप्रैल 2015:- दो दिवसीय पटना परिभ्रमण के दौरान राष्ट्रपति श्री प्रणव मखर्जी का भव्य स्वागत किया गया। पटना हवाई अड्डा पर राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री एल0 नरसिंहा रेड्डी, मेयर पटना नगर निगम श्री अफजल इमाम, पटना उच्च न्यायालय के निबंधक श्री बिनोद कुमार सिन्हा, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री डी0एस0 गंगवार, जिलाधिकारी श्री अभय कुमार सिंह, वरीय पुलिस पदाधिकारी श्री जितेन्द्र राणा ने बारी-बारी से फूलों का गुलदस्ता भेंटकर राष्ट्रपति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने कुशल क्षेम पूछा।
स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री उदय नारायण चैधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, भवन निर्माण तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री दामोदर रावत, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री श्रीमती बीमा भारती सहित सभी मंत्रियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को बारी-बारी से परिचय कराया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री उदय नारायण चैधरी, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी सहित सभी मंत्रियों ने राष्ट्रपति को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर भव्य स्वागत किया।






No comments:

Post a Comment