पटना, 03 अप्रील 2015:- मानव जाति के लिये सबसे जरूरी है प्रेम, प्रभु यीशु मसीह ने भी प्रेम, दया, करूणा का पाठ पढ़ाया था। प्रेम, दया एवं करूणा को अपने जीवन में उतारें। प्रभु यीशु मसीह के संदेश को ग्रहण करें। आज गुड फ्राइडे के पवित्र दिन पर मैं पादरी की हवेली गिरिजाघर में एकजुटता और प्रेम प्रकट करने के लिये आया हूॅ। एक दूसरे की इज्जत करें, पूरे भाईचारा के साथ समाज को आगे बढ़ायें। समाज में प्रेम, सदभावना बना रहेगा तो हम सब मिल-जुलकर बिहार को नई ऊॅचाई पर पहुॅचायेंगे। आज शाम मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक पादरी की हवेली में गुड फ्राइडे के अवसर पर अपनी उपस्थिति दी और प्रभु यीशु मसीह को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पादरी की हवेली में गुड फ्राइडे के दिन आने का सौभाग्य मिला है। यहाॅ आने का उन्हें यह पहला अवसर मिला है। प्रभु यीशु मसीह ने आज के दिन ही बलिदान दिया था। आज प्रार्थना के दौर से अनुयायी गुजर रहे हैं, यह पादरी की हवेली चार सौ साल पुराना गिरिजाघर है, इसका पुराना इतिहास है। जहाॅ पर यह हवेली है, वह पुराना पाटलिपुत्र नगर है। यह समृद्ध स्थान था। बिहार से ही दुनिया को ज्ञान का प्रकाश मिला, यह भगवान महावीर एवं बुद्ध की कर्मभूमि रही है। बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है। दुनिया को सुशासन का पाठ यहाॅ से ही पढ़ाया गया। ये हिस्सा पुराने पाटलिपुत्र का हिस्सा है। देश-विदेश के लोग भी इस गिरिजाघर में आते हैं, इसका संबंध मदर टेरेसा से भी रहा है। यहाॅ आकर उन्होंने प्रशिक्षण लिया था। उनसे जुड़ी यादें यहाॅ पर संजोकर रखी हुयी है। इस अवसर पर मैं आप सबका अभिनंदन करता हूॅ। आज के दिन बहुत ही श्रद्धा के साथ इसाई धर्मावलंबी उपवास करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, आस्था पर हमला करते हैं, ऐसा कार्य निन्दनीय है। ऐसे तत्वों के मन में भी इस तरह का विचार डालें कि वे सबका आदर करें। अपने आचरण से एकता का माहौल बनायें और इसी रास्ते से समाज को आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की ताकत से ही देश आजाद हुआ। सबको सुबुद्धि आये, किसी तरह का झगड़ा होता है तो उसे एक दिन बंद होना ही होता है। हम हर जीव जंतू की इज्जत करते हैं, हम सब हर कीमत पर अपनी एकता को कायम रखें। अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से प्राप्त करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत क्रिश्चियन धर्मावलंबियों द्वारा किया गया और पादरी की हवेली में आने के लिये मुख्यमंत्री को बधाई दी। फादर बिलसन श्री एमरोस पोट्रीक, श्री अभिषेक पोट्रीक, श्री एस0के0 लाॅरेंस ने भी मुख्यमंत्री का खुले दिल से स्वागत किया और कहा कि श्री नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने गुड फ्राइडे के पवित्र दिन पर पादरी की हवेली में पधारे हैं। इससे पूरे इसाई समाज का मनोबल ऊॅचा हुआ है, उन्हें सम्मान मिला है, वे मुख्यमंत्री जी के न्याय के साथ विकास की अवधारणा के लिये उनके ऋणी हैं और मुख्यमंत्री द्वारा सबको सम्मान एवं आदर दिये जाने के लिये कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोविन्द कनौडिया, श्री अनंत अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाद में मुख्यमंत्री ने पादरी की हवेली स्थित अनाथालय का भी भ्रमण किया। बच्चों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दी। पादरी की हवेली के उस कक्ष को भी देखा, जहाॅ पर मदर टेरेसा ने रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
मुख्यमंत्री को इस अवसर पर प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पादरी की हवेली में गुड फ्राइडे के दिन आने का सौभाग्य मिला है। यहाॅ आने का उन्हें यह पहला अवसर मिला है। प्रभु यीशु मसीह ने आज के दिन ही बलिदान दिया था। आज प्रार्थना के दौर से अनुयायी गुजर रहे हैं, यह पादरी की हवेली चार सौ साल पुराना गिरिजाघर है, इसका पुराना इतिहास है। जहाॅ पर यह हवेली है, वह पुराना पाटलिपुत्र नगर है। यह समृद्ध स्थान था। बिहार से ही दुनिया को ज्ञान का प्रकाश मिला, यह भगवान महावीर एवं बुद्ध की कर्मभूमि रही है। बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है। दुनिया को सुशासन का पाठ यहाॅ से ही पढ़ाया गया। ये हिस्सा पुराने पाटलिपुत्र का हिस्सा है। देश-विदेश के लोग भी इस गिरिजाघर में आते हैं, इसका संबंध मदर टेरेसा से भी रहा है। यहाॅ आकर उन्होंने प्रशिक्षण लिया था। उनसे जुड़ी यादें यहाॅ पर संजोकर रखी हुयी है। इस अवसर पर मैं आप सबका अभिनंदन करता हूॅ। आज के दिन बहुत ही श्रद्धा के साथ इसाई धर्मावलंबी उपवास करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, आस्था पर हमला करते हैं, ऐसा कार्य निन्दनीय है। ऐसे तत्वों के मन में भी इस तरह का विचार डालें कि वे सबका आदर करें। अपने आचरण से एकता का माहौल बनायें और इसी रास्ते से समाज को आगे बढ़ायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की ताकत से ही देश आजाद हुआ। सबको सुबुद्धि आये, किसी तरह का झगड़ा होता है तो उसे एक दिन बंद होना ही होता है। हम हर जीव जंतू की इज्जत करते हैं, हम सब हर कीमत पर अपनी एकता को कायम रखें। अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से प्राप्त करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत क्रिश्चियन धर्मावलंबियों द्वारा किया गया और पादरी की हवेली में आने के लिये मुख्यमंत्री को बधाई दी। फादर बिलसन श्री एमरोस पोट्रीक, श्री अभिषेक पोट्रीक, श्री एस0के0 लाॅरेंस ने भी मुख्यमंत्री का खुले दिल से स्वागत किया और कहा कि श्री नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने गुड फ्राइडे के पवित्र दिन पर पादरी की हवेली में पधारे हैं। इससे पूरे इसाई समाज का मनोबल ऊॅचा हुआ है, उन्हें सम्मान मिला है, वे मुख्यमंत्री जी के न्याय के साथ विकास की अवधारणा के लिये उनके ऋणी हैं और मुख्यमंत्री द्वारा सबको सम्मान एवं आदर दिये जाने के लिये कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोविन्द कनौडिया, श्री अनंत अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाद में मुख्यमंत्री ने पादरी की हवेली स्थित अनाथालय का भी भ्रमण किया। बच्चों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दी। पादरी की हवेली के उस कक्ष को भी देखा, जहाॅ पर मदर टेरेसा ने रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
मुख्यमंत्री को इस अवसर पर प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment