Thursday, 16 April 2015

मुख्यमंत्री ने आयुक्त पटना प्रमण्डल पटना को नेपुरा ग्राम में पुलिस एवं ग्रामीण के बीच हुयी झड़प की जाॅच का आदेश दिया

पटना, 16 अप्रैल 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आयुक्त पटना प्रमण्डल पटना डाॅ0 ई0एल0एस0एन0 बाला प्रसाद को नालंदा जिला के सिलाव थानान्तर्गत नेपुरा ग्राम में पुलिस एवं ग्रामीण के बीच हुई झड़प की जाॅच का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र जाॅच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया।






No comments:

Post a Comment