पटना, 11 अप्रैल 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज होटल मौर्या में एक समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों के साथ वार्ता की और पत्रकारों द्वारा कल मुख्य सचिव के नीति आयोग के उपाध्यक्ष से मुलाकात से जुड़े प्रश्न के उतर में कहा कि कल मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री चंचल कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात करने गये थे। उन्होंने कहा कि मेरी मुलाकात प्रधानमंत्री जी से हुयी थी और मैंने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें राज्य सरकार की जरूरतों एवं 14वें वित आयोग के अनुशंसा के कारण राज्य सरकार को होने वाली आर्थिक क्षति से अवगत कराया था, उन्हें ज्ञापन दिया था। उसी बात को आगे बढ़ाने के लिये राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने कल उन्हें ज्ञापन सौंपा है। बिहार को मिल रही विशेष सहायता और बी0आर0जी0एफ0 मद में राशि को शून्य कर दिये जाने से जो राज्य सरकार को कठिनाई उठानी पड़ रही है, उससे उन्होंने नीति आयोग को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष सहायता बिहार के हित एवं हक का प्रश्न है।
जनता दल परिवार के विलय से जुड़े प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि औपचारिक घोषणा के लिये आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी अधिकृत हैं। राजद विधायकों के साथ हुयी बैठक से जुड़े प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास जो भी विधायक आते हैं, उनका स्वागत करते हैं और उनकी बातों को सुनते हैं। भाजपा के भी विधायक आते हैं, हम उनकी बातों को भी सुनते हैं। मेरे समक्ष जो भी विधायक आयेंगे, उनका
स्वागत करेंगे, उनकी बातों को सुनेंगे।
जनता दल परिवार के विलय से जुड़े प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि औपचारिक घोषणा के लिये आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी अधिकृत हैं। राजद विधायकों के साथ हुयी बैठक से जुड़े प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास जो भी विधायक आते हैं, उनका स्वागत करते हैं और उनकी बातों को सुनते हैं। भाजपा के भी विधायक आते हैं, हम उनकी बातों को भी सुनते हैं। मेरे समक्ष जो भी विधायक आयेंगे, उनका
स्वागत करेंगे, उनकी बातों को सुनेंगे।
No comments:
Post a Comment