Sunday, 1 February 2015

स्व0 भूपेन्द्र नारायण मंडल की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

पटना, 01 फरवरी 2015:- स्व0 भूपेन्द्र नारायण मंडल की जयंती के अवसर पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पटना में स्व0 भूपेन्द्र नारायण मंडल की जयंती के अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल के प्रंागण में राजकीय जयंती समारोह का अयोजन किया गया, जहाॅ मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, जिलाधिकारी श्री अभय कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र राणा, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय कुमार, श्री मुकेश कुमार सिंह सहित अनेकों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में समारोह में उपस्थित होकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।


No comments:

Post a Comment