Sunday, 1 February 2015

बिहार में स्पोर्टस एकैडमी का गठन होगा-मुख्यमंत्री

पटना, 31 जनवरी 2015-मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित 19वीं सव जूनियर नेशनल टेनिस बाॅल क्रिकेट चैम्पियनशिप -2015 का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे देश के विभिन्न कोने से आये टेनिस बाॅल क्रिकेट खिलाडि़यो को स्वागत किया। उन्होने कहा कि यह दरभंगा वासियों के लिये सौभाग्य है कि आज उत्तर बिहार के दरभंगा के पौराणिक शहर की धरती पर इस खेल का आयोजन हो रहा है। विभिन्न प्रदेशो से आये खिलाडि़यो की उपस्थिति हिन्दूस्तान की खूबसूरती अनेकता मे एकता की भावना को प्रदर्शित कर रही है। उन्होने घोषणा की कि स्पोर्ट्स हाॅल बनाने मे आने वाली खर्च सरकार वहन करेगी। साथ ही उन्होने कहा कि आज बिहार में स्पाॅट्स एकेडमी की कमी है, इसलिये इस पावन अवसर पर बिहार मे स्पोर्ट्स एकेडमी गठन करने की घोषणा करते हैं। साथ ही उन्होने कहा कि अतिथि देवो भवः के तर्ज पर विभिन्न प्रदेशो से आये खिलाडि़यो को किसी भी प्रकार की समस्या नही हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिये ताकि ये बच्चे यहाँ के संस्कार एवं संस्कृति का संदेश लेकर अपने-अपने प्रदेशों मे जाकर फैलायें। उपस्थित बच्चों को खुश एवं स्वस्थ्य रहने के आर्शीवाद के साथ-साथ नये साल की बधाई मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा 19वीं सव जूनियर टेनिस बाॅल चेम्पियनशिप - 2015 का विधिवत शुरूआत करने की घोषणा की गई। टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोशियेसन के अध्यक्ष अली अशरफ फातमी के द्वारा मुख्यमंत्री को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। गौड़ाबौराम विधायक डाॅ0 इजहार अहमद के द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह्न भेट किया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री बैद्यनाथ सहनी, मंत्री पशु एवं मत्स्य विभाग, बिहार, पटना, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग श्री रामधनी सिंह आदि जन प्रतिनिधियो के द्वारा जन सभा को संबोधित किया गया। जन सभा को संबोधित करते हुये डाॅ0 इजहार अहमद के द्वारा राज्य के खेल केलैण्डर मे टेनिस बाॅल क्रिकेट को शामिल करने, अनुदान की राशि स्वीकृत करने, विधायक श्री ऋषि मिश्रा द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड मे एक स्टेडियम निर्माण करने एवं मुख्यालय मे एक स्पोर्ट्स कम्पैल्स निर्मित करने, दरभंगा के प्रभारी मंत्री श्री बैद्यनाथ सहनी द्वारा नागेन्द्र झा, स्टेडियम के सौदर्यीकरण करवाने एवं दरभंगा मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल मे बेहतर सुधार कराने आदि की माँग मुख्यमंत्री, से की गयी।
इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के ताबिश इकबाल के द्वारा मैदान मे उपस्थित सभी खिलाडि़यो को खेल एवं अनुशासन के प्रति समर्पित करने के लिये शपथ दिलायी गयी।
समारोह समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व अन्य मंत्रियो के साथ सीधे दरभंगा मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल परिसर मे आयोजित समारोह मे पहुॅचें जहाँ सर्वप्रथम नवनिर्मित आई0सी0यू0 युनिट का उद्घाटन किया। इसके बाद इसी परिसर मे नवनिर्मित होमो डायलेसिस सेन्टर का उद्घाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्यमंत्री ने दरभंगा मेडिकल काॅलेज एंव हाॅस्पिटल के अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ जाकर निरीक्षण किया।


No comments:

Post a Comment