Friday, 6 February 2015

स्व0 सुखदेव प्रसाद वर्मा के पुण्य तिथि को अगले वर्ष से राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी:- मुख्यमंत्री

पटना, 05 फरवरी 2015:- स्व0 सुखदेव प्रसाद वर्मा की पुण्य तिथि अगले वर्ष से राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी। सुगाॅव टेंहटा में तीस बेड का अस्पताल बनेगा। मीरा बिगहा को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किये जाने के लिये सर्वेक्षण कराया जायेगा। सुगाॅव में खेल के लिये एक स्टेडियम का निर्माण भी होगा। यह सभी घोषणायें आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने मखदुमपुर प्रखण्ड अन्तर्गत सुगाॅव (टेंहटा) में स्व0 सुखदेव प्रसाद वर्मा की 24वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 वर्मा सरलता एवं सादगी के प्रतीक थे। आज दिखावे वाली जिन्दगी में ऐसे आदर्श व्यक्ति का अनुसरण करने की जरूरत है। उनके आदर्शों को अपनाकर बहुत सारी कलेशों से बचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केन्द्र सरकार की ओर इशारा करते हुये कहा कि इन्दिरा आवास के कोटे छह लाख को घटाकर दो लाख चालीस हजार कर दिया गया है। साथ ही बिहार के विभिन्न योजनाओें का तीस हजार करोड़ रूपये भी केन्द्र बिहार को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि फिर भी हम अपने संसाधनों को मजबूत कर रहे हैं और अपने संसाधनों से विकास के कार्यों को पूरा कर रहे हैं। गया एवं जहानाबाद के लिये जो भी करने की जरूरत होगी, करेंगे। अगर केन्द्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो रेल, सड़क, पुल की कई परियोजनायें हो पूरी पायेगी। उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि वे घर में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिये अपने परिवार पर दवाब डालें। खुले में शौच के लिये नहीं जायें। सरकार ने निर्णय लिया है कि शौचालय निर्माण योजना का लाभ गरीबी रेखा के सभी लोगों को दिया जाय और उनके घरों में शौचालय का निर्माण 2019 तक निश्चित रूप से करा दिया जाय। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये बारह हजार रूपये की सहायता दी जाती है, इसका लाभ आप अवश्य लें। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में एक-एक सौ शौचालय निर्माण के कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। वर्षवार शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारण किया है। शौचालय निर्माण में प्रगति लाने के लिये जिला पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के दीप को हर घर में पहुॅचाना है। लड़का हो या लड़की, सबको शिक्षित करना है। अनुसूचित जाति/जनजाति के सभी छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा निःशुल्क देने की व्यवस्था की गयी है। हर वर्ग की बच्चियों को यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा निःशुल्क दिये जाने का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है। निरंतर बिजली के क्षेत्र में सुधार लाया जा रहा है। 1500 से 2700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। राज्य के सभी महादलित टोलों एवं गरीबों के घर तक बिजली पहुॅचाना हमारा लक्ष्य है। बिजली में सुधार लाने के लिये 16 एवं 25 के0वी0ए0 के ट्रांसफर्मर को बदलकर 63 एवं 100 के0वी0ए0 के ट्रांसफर्मर लगाये जा रहे हैं। विद्युत संचरण, डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था में सुधार लाये जाने के लिये बड़े पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि हर गाॅव में एक सामुदायिक शौचालय बनेगा और इसके रखरखाव के लिये सफाई मित्र नियुक्त किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि महीने में एक दिन किसी गाॅव में जनता दरबार का आयोजन करें और वहाॅ पर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान की कार्रवाई करें।
समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर विकास मंत्री श्री सम्राट चैधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्री अभिराम शर्मा, विधायक श्री सत्यदेव कुशवाहा, विधायक श्री कृष्णनंदन यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता सिंह, पूर्व मंत्री श्री बागी कुमार वर्मा, किसान आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 सी0पी0 सिन्हा एवं स्व0 सुखदेव प्रसाद वर्मा के पुत्र एवं पूर्व विधायक श्री कृष्ण नंदन वर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया। श्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मुख्यमंत्री को इस अवसर पर फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment