Thursday, 26 February 2015

बिहार को भी स्वाइन फ्लू की दृष्टिकोण से प्रभावित क्षेत्र में सम्मिलित किया जाये- मुख्यमंत्री

पटना, 26 फरवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा से दूरभाष पर बातें की और उन्हें बताया कि बिहार में भी स्वाइन फ्लू के पाॅजेटिव केस पाये गये है। इन पाॅजेटिव केसों को ध्यान में रखकर बिहार को भी स्वाइन फ्लू के दृष्टिकोण से प्रभावित क्षेत्र में सम्मिलित कराकर यहाॅ पर हर तरह की आवश्यक केन्द्रीय सहायता सुलभ कराई जाये। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से स्वाइन फ्लू के टिकाकरण के लिए वैक्सिन और दवाईयो की विशेष सहायता राज्य को दिलाये जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने स्वाइन फ्लू की गंभीरता को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग एवं सभी जिलों के चिकित्सा पदाधिकारियों को स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार के लिए तत्पर रहने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए निरोधात्मक कार्यों का व्यापक प्रचार कराया जाये ताकि इस रोग के प्रकोप से राज्य को बचाया जा सके।


No comments:

Post a Comment