Sunday, 22 February 2015

श्री नीतीश कुमार ने राज्य के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली

पटना, 22 फरवरी 2015:- श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार राज्य के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ राजभवन के राजेन्द्र मण्डप में महामहिम राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी ने दिलायी। राज्य मंत्रिमण्डल के अन्य 22 सदस्य यथा- श्री विजय कुमार चैधरी, श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री रमई राम, श्री दामोदर रावत, श्री नरेन्द्र नारायण यादव, श्री पी0के0 शाही, श्री श्याम रजक, श्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, श्रीमती लेसी सिंह, श्री दुलालचंद गोस्वामी, श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्री श्रवण कुमार, श्री रामधनी सिंह, श्री राम लखन राम रमन, श्री जय कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री जावेद इकबाल अंसारी, श्रीमती बीमा भारती, श्रीमती रंजू गीता, श्री बैद्यनाथ सहनी, श्री नौशाद आलम एवं श्री बिनोद प्रसाद यादव को भी महामहिम राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री उदय नारायण चैधरी, सभापति बिहार विधान परिषद श्री अवधेश नारायण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच0डी0 देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी, असम के मुख्यमंत्री श्री तरूण गोगोई, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सिंह यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव, काॅगे्रस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री सी0पी0 जोशी, काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा, सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री राम सुन्दर दास, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता श्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नन्दकिशोर यादव, पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड श्री बाबू लाल मराण्डी, सांसद यथा- श्री के0सी0 त्यागी, श्री रामनाथ ठाकुर, श्री गुलाम रसूल बलियावी, श्री अनिल सहनी, श्री कौशलेन्द्र कुमार, काॅगे्रस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री सदानंद सिंह, प्रदेश काॅग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक चैधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पूर्वे, राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह सहित अनेक विधायक, विधान पार्षद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद सहित अनेक गणमान्य राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियाॅ, उच्चस्थ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, न्यायविद्, शिक्षाविद् उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सभी आये मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और उनके अभिवादन को स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से लोगों के समक्ष स्वयं जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। राजभवन के बाहर हजारों की संख्या में उत्साही प्रशंसकों, शुभचिन्तकों ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी, उन्हें फूल, माला और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मुख्यमंत्री आवास पर भी आमजनों की बड़ी भीड़ रही। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी से मुलाकात की, उन्हें दिये गये विश्वास एवं स्नेह के लिये धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के परिजन यथा उनके बड़े भाई श्री सतीश कुमार, पुत्र श्री निशित कुमार, भांजा श्री सुनील कुमार उर्फ टूनटून जी सहित अन्य निकट संबंधी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment