Monday, 23 February 2015

महामहिम राज्यपाल एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें शुभकामनाओं के साथ कोलकाता के लिए रवाना किया


पटना, 23 फरवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पूर्वाहन पटना हवाई अड्डा के स्टेट हैंगर पहुॅचकर बिहार एवं पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी से शिष्टाचार मुलकात की। उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा शुभकामनाओं के साथ राज्य सरकार के विमान से कोलकाता के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने सुश्री ममता बनर्जी का बिहार आने के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती बीमा भारती, गन्ना उद्योग मंत्री श्रीमती रंजू गीता, विधान पार्षद यथा श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गाॅघी जी, विधान पार्षद श्री मंजर आलम सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment