Friday, 6 February 2015

सामुदायिक शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के लिये 43 हजार सफाई मित्र की नियुक्ति की जायेगी:- मुख्यमंत्री

पटना, 06 फरवरी 2015:- खगडि़या में पाॅलिटेक्निक काॅलेज/मेडिकल काॅलेज खोले जायेंगे। जमीन मिल गयी तो यहाॅ पर बड़े उद्योग की स्थापना कर रोजगार के अवसर को सृजित करेंगे ताकि राज्य के युवकों को रोजगार के लिये भटकना न पड़े, उन्हें अपने ही राज्य में रोजगार का पर्याप्त अवसर सुलभ हो जाय। सदर अस्पताल खगडि़या में सुपर स्पोशलिस्ट चिकित्सक, चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करेंगे ताकि इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिये बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा यहाॅ पर ही सुलभ हो जाय, उन्हें इलाज के लिये राज्य के बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। खगडि़या में एक ट्रामा सेन्टर की स्वीकृति भी दे रहे हैं। सदर अस्पताल खगडि़या में बच्चों के इलाज के लिये दस आई0सी0यू0 बेड की स्वीकृति दी जा रही है। साथ ही अस्पताल के छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की भी घोषणा आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने खगडि़या में नवनिर्मित सौ शय्या वाले सदर अस्पताल के नये भवन का उद्घाटन कर इसे राज्य की जनता को समर्पित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खगडि़या में पेयजल की समस्या है और यहाॅ के पानी में आयरन मिलने की शिकायत है। इन शिकायतों को दूर करने एवं शुद्ध पेयजल सुविधा को बढ़ाये जाने के लिये खगडि़या में वाटर प्यूरीफायर संयंत्र लगायेंगे।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सौ शय्या वाले सदर अस्पताल भवन खगडि़या का उद्घाटन करने के बाद अस्पताल में सृजित सुविधाओं का निरीक्षण अस्पताल में घूमकर किया। जिलाधिकारी खगडि़या ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुतीकरण भी की और खगडि़या जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खगडि़या जिला अस्पताल में सुलभ सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस अस्पताल को इस क्षेत्र का सुपर स्पेशयलिटी हाॅस्पीटल बनाये जाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इस अस्पताल से खगडि़या, नवगछिया, बेगूसराय और सहरसा प्रमण्डल के लोगों को विस्तृत लाभ मिलेगा। यहाॅ पर सिटी स्कैन, एम0आर0आई0, फाॅरेंसिंक लैब, आई0सी0यू0, कार्डियो वैस्कूलर यूनिट, वेंटिलेटर, कैंसर डायोग्नोस्टिक सेन्टर इत्यादि की भी व्यवस्था है। उन्होंने सदर अस्पताल खगडि़या के फ्यूचर प्लान से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने महती जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि खगडि़या की विधायक श्रीमती पूनम देवी दमदार रूप से अपनी बातें रखती हैं और उनकी बातों को सुनी जाती है। यह अस्पताल उनके प्रयासों का ही फल है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को खगडि़या की कठिनाइयों से अवगत कराया था और इस अस्पताल को इस रूप में स्वीकृति दिलायी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में बिहार को फिसड्डी राज्य के रूप में जाना जाता था, मगर 2005 के बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में तरक्की की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बिहार की उपलब्धि प्रशंसनीय रही है। यहाॅ पर भी स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधायें सुलभ है। उन्होंने कहा कि वे निश्चित रूप से किसी एक दिन यहाॅ आकर जन प्रतिनिधियों के साथ यहाॅ की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करंेगे और उनके निदान की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड बॅटवारे के बाद बिहार के सभी उद्योग-धंधे, खनिज संपदा झारखण्ड में चले गये। हम अपने संसाधन से बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। बॅटवारे के समय बिहार को विशेष पैकेज दिये जाने की बात कही गयी थी, जिसके अनुसार 225 करोड़ रूपये हर साल केन्द्र को देना था। अब तक 3500 करोड़ रूपये बिहार को देना था, जिसके विरूद्ध मात्र पाॅच सौ करोड़ रूपये मिला है। तीस हजार करोड़ रूपये आज तक नहीं मिला है। केन्द्र में सरकार बने हुये आठ-नौ माह बितने के बाद भी केन्द्र से जो बिहार को मदद मिलनी चाहिये थी, वह नहीं मिल रही है। पहले यहाॅ जो केन्द्रीय योजना चलायी जाती थी, उसमें केन्द्रांश एवं राज्यांश का अनुपात 75: 25 का रहता था। अब यह भागीदारी 50: 50 रहेगा।, ऐसी बातें कही जा रही है। पिछड़े राज्य पचास प्रतिशत धन लगायें, यह ठीक नहीं है। नीति आयोग की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं, वहाॅ पर अपनी बात रखेंगे। उड़ीसा के बाद बिहार सबसे ज्यादा गरीब राज्य है, इस पर केन्द्र को विशेष ध्यान देना चाहिये। प्रधानमंत्री के सामने हम अपनी बातें रखेंगे और उनसे बिहार के साथ अन्याय न हो, कि माॅग करेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो यहाॅ पर 90: 10 के अनुपात में राज्यांश लगानी होती, जिससे रूपये की जो बचत होती, उससे हम विकास के अन्य कामों को पूरा कर सकते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना द्वारा समाजवाद एवं धर्म निरपेक्षता को हटाने की जो बात कही जा रही रही है, वह घातक है, ऐसी बात करने वाले लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को न्याय दिलाने के लिये लगे हैं, जो बहुतों को नहीं पच रही है। विचार धारा के प्रति देखना चाहिये, अन्याय करने वालों को करारा जवाब देना चाहिये। बी0पी0एल0 परिवार चाहे वे किसी भी जाति के हों, उन्हें ठेकेदारी में आरक्षण देने की सोंच रहे हैं। हर वर्ष 40 हजार करोड़ रूपये योजना मद का निर्माण कार्य पर खर्च कर रहे हैं। विधिवत दस प्रतिशत इसमें काॅन्टैªक्ट बेनिफिट दिया जाता है। ठेकेदारी में आरक्षण दिये जाने से चार हजार करोड़ रूपये का लाभ गरीबों के पास पहुॅचाना चाहते हैं, उनकी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं। गरीबों को ठेकेदारी देने से उनकी आमदनी बढ़ेगी। सामंती प्रवृति के लोग ठेकेदारी में आरक्षण का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गाॅव में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करायेंगे और इसकी साफ-सफाई के लिये 43 हजार सफाई मित्र की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि गंदगी को साफ करने वालेों को आदर एवं सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिये। सफाई हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जहाॅ पर सफाई रहती है, वहाॅ पर बीमारियों का प्रकोप भी बहुत कम होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास के चक्का को आगे बढ़ा रहे हैं। महिलाओं के लिये एम0ए0 तक की परीक्षा को फ्री कर दिया है। जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों के अनुज्ञप्ति में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ों को आरक्षण देने जा रहे हैं। आरक्षण दिये जाने से पन्द्रह हजार दुकानें इन वर्ग को मिल पायेगी। बास रहित दलित, महादलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन दिये जाने के प्रावधान को बढ़ाकर पाॅच डिसमिल कर दिया है। जमीन की खरीद के लिये बीस हजार रूपये के प्रावधान को बढ़ाकर बाजार मूल्य पर जमीन खरीद कर दिये जाने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब मेल-जोल, भाईचारा के साथ रहिये। बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 142.40 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल के नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया, उन्हें बताया गया कि यहाॅ पर सी0सी0टीवी की व्यवस्था की गयी है, जिससे वाई-फाई से जोड़ा गया है, जिस कारण यहाॅ की गतिविधि को पटना से भी अनुश्रवण किया जा सकता है। स्वागत भाषण अधीक्षक सदर अस्पताल खगडि़या श्रीमती डाॅ0 मीरा सिंह ने किया। समारोह को विधायक श्रीमती पूनम यादव, विधायक श्री पन्ना लाल पटेल, जिला जदयू अध्यक्ष खगडि़या श्रीमती साधना देवी, अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव, अध्यक्ष नगर परिषद श्री मनोहर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता यथा- श्री दीपक सिन्हा, श्री अरूण कुमार यादव, श्रीमती नीलम वर्मा, श्री सुबोध यादव, श्री राम चरीतर सदा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा और मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी को पुष्प-गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी खगडि़या ने किया।


No comments:

Post a Comment