Monday, 2 February 2015

सामाजिक न्याय के अमर योद्धा स्व0 जगदेव प्रसाद याद किये गए: भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

पटना, 02 फरवरी 2015:- सामाजिक न्याय के अमर योद्धा स्व0 जगदेव प्रसाद की जयंती पर उन्हे शत् शत् नमन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा जगह-जगह पर जंयती समारोह का आयोजन कर किया गया तथा उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया गया।
आज सुबह पटना के चितकोहरा चैराहा स्थित स्व0 जगदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थल के समीप राजकीय जयंती समारोह का आयोजन हुआ। जहाॅ मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी, खाद उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, निबंधन एवं उत्पाद मंत्री श्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक यथा श्री कृष्णनन्दन वर्मा, पूर्व विधायक श्री सुरेश मेहता, महासचिव नागरिक परिषद श्री छोटू सिंह, सदस्य खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण आयोग श्री नन्द किशोर कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता यथा श्री कुलवंत सिंह सलूजा, श्री अनिल अनल, श्री धुर्व कुमार बुधप्रिय, श्री चन्द्रीका डांगी, श्री शिव शंकर निषाद, श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, श्री मुकेश कुमार सिंह सहित अनेकों समाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने  स्व0 जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती -पूजन और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment