पटना, 28 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज शाम कंकड़बाग, पी0सी0 कालोनी स्थित स्व0 प्रेम कान्त झा के आवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया, श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संत्वना दी। ज्ञातव्य है कि आज स्व0 प्रेमकान्त झा का श्राद्धकर्म उनके आवास पर आयोजित था।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व0 प्रेमकान्त झा की स्मृति में एक वृक्ष भी लगाया। मुख्यमंत्री काफी देर तक स्व0 प्रेमकान्त झा के परिजनों के साथ रहे और प्रेमकान्त झा से जुड़े संस्मरणों को याद किया तथा उनके गुणों एवं सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों को याद किया। मुख्यमंत्री ने स्व0 झा के पत्रकार पुत्र श्री प्रशांत झा, श्री प्रमोद झा एवं अन्य उनके निकट संबंधियों से मुलाकात की और उनके दुख को बाॅटा। इस अवसर पर खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व0 प्रेमकान्त झा की स्मृति में एक वृक्ष भी लगाया। मुख्यमंत्री काफी देर तक स्व0 प्रेमकान्त झा के परिजनों के साथ रहे और प्रेमकान्त झा से जुड़े संस्मरणों को याद किया तथा उनके गुणों एवं सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों को याद किया। मुख्यमंत्री ने स्व0 झा के पत्रकार पुत्र श्री प्रशांत झा, श्री प्रमोद झा एवं अन्य उनके निकट संबंधियों से मुलाकात की और उनके दुख को बाॅटा। इस अवसर पर खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment