Wednesday, 25 March 2015

प्रवचन से लोगों के अंदर जो प्रेम की भावना है, वह विकसित होगी, समाज में प्रेेम, भाईचारा की भावना मजबूत होगी:- मुख्यमंत्री

पटना, 25 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गाॅधी मैदान में श्रीमद्भगवत ज्ञान-यज्ञ समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक श्री रमेश भाई जी ने मुख्यमंत्री को फूलों का माला एवं चादर भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भगवत ज्ञान-यज्ञ उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि अध्यात्मिक सत्संग समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिये समिति के अध्यक्ष एवं तमाम सदस्यों को बधाई देता हूॅ। सात दिनों तक लगातार परम श्रद्धेय महान कथावाचक रमेश भाई जी का कथावाचन होगा। इसका लाभ पटनावासी और बिहारवासी उठायेंगे। पटना की धरती पर श्रद्धेय कथावाचक रमेश भाई जी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूॅ। उनके प्रवचन से लोगों के अंदर जो प्रेम की भावना है, वह मजबूत होगी और समाज में प्रेम, भाईचारा की भावना मजबूत होगी। वे इसी प्रकार राज्य में आते रहें ताकि बिहार के लोग उनके प्रवचन से लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहाॅ स्रोता के रूप में उपस्थित हुआ हूॅ। आप सबको शुभकामना है, आज चैती छठ का प्रथम अघ्र्य है। इस अवसर पर मैं राज्यवासियों एवं आप सबको शुभकामनायें देता हूॅ। आप सब भगवत कथा का आनंद लीजिये, छठ का त्योहार हम सबों के लिये खुशी, समृद्धि का नया विहान लेकर आये, ऐसी मेरी कामना है।
मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटा से अधिक समय तक श्रीमद्भगवत ज्ञान-यज्ञ समारोह में उपस्थित रहे और कथावाचक श्रद्धेय रमेश भाई की कथा को गहराई से सुना। इस अवसर पर धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल, विधान पार्षद श्री रणवीर नंदन, श्री ललन सर्राफ, पूर्व सांसद श्री अर्जुन राय, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कमल नोपानी, श्री गोविन्द कनौडिया, श्री अजय गुप्ता, श्री विजय कृष्ण पुरिया, श्री आर0के0 सिन्हा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment