Friday, 20 March 2015

मैट्रिक के चार परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा रद्द

पटना, 20 मार्च 2015:- मैट्रिक की जारी परीक्षा को हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सरकार कटिबद्ध है। कदाचार की सूचना प्राप्त होने पर चार केन्द्र 1. विद्यानिकेतन, महनार 2. सेंट फ्राँसिस स्कूल महनार, 3. उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर एवं 4. उच्च विद्यालय नवादा की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया हैं तथा आगे भी रिपोर्ट प्राप्त होने पर ऐसी कार्रवाई की जायगी। इन परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध भी कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने हेतु
कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उक्त जानकारी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर0के0 महाजन ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में दिया।
उन्होंने आगे बताया कि 19 मार्च तक राज्य में कुल 766 छात्र/छात्राओं को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है। आज मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव, गृह विभाग तथा प्रधान सचिव शिक्षा के साथ मैट्रिक परीक्षा की गहन समीक्षा की गई तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सख्त निर्देश दिया गया।
मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को विडियों क्रान्फेसिंग के माध्यम से कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु सख्त निदेश दिया जा रहा है।
उक्त अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो0 लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment