Thursday, 5 March 2015

मुख्यमंत्री ने सुशील कुमार वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

पटना, 04 मार्च 2014:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज देर शाम कंकडबाग आर0एम0एस0 काॅलोनी स्थित आज तक टीवी न्यूज के संवाददाता श्री कुमार अभिषेक के निवास स्थान पर जाकर उनके पुज्य पिता स्व0 सुशील कुमार वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य है कि आज स्व0 सुशील कुमार वर्मा का श्राद्धक्रम आयोजित था।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत सुशील कुमार वर्मा की विधवा एवं श्री कुमार अभिषेक की माताश्री श्रीमती उषा वर्मा से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को स्व0 सुशील कुमार वर्मा से जुड़ी कई स्मरणों से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने स्व0 सुशील कुमार वर्मा के पुत्र श्री कुमार विवेक, पुत्री यथा रचना, नीतू, प्रिता, पुत्रवधु श्रीमती दुर्गा वर्मा, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव एवं अन्य परिजनों से भी मुलाकत की और उन्हें सांत्वना दिया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, महासचिव राज्य नागरिक परिषद श्री छोटू सिंह सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक एवं परिवारिक सदस्यों के साथ वरिष्ठ पत्रकारगणों ने भी स्व0 सुशील कुमार वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment