Monday, 9 March 2015

पांच जिलों में नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला 11 मार्च से आयोजित

पटना 09 फरवरी, 2015:- नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय से प्राप्त सूचनानुसार वर्तमान वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध बहालियाँ करने हेतु नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन 11 मार्च से किया जायेगा।
प्राप्त सूचनानुसार 11 मार्च को जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा द्वारा गांधी मैदान इंटर विद्यालय, नवादा में, 12 मार्च को जिला नियोजन पदाधिकारी, नालंदा द्वारा कारगिल बस स्टैंड, चैरा बगीचा, राजगीर मोड़, बिहार शरीफ में, 14 मार्च को जिला नियोजन पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा होली मिशन हाईस्कूल मोहनपुर, समस्तीपुर में, 18 मार्च को जिला नियोजन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा इंडस्ट्रीयल एरिया, जसुईया मोड़, औरंगाबाद में तथा 20 मार्च, 2015 को जिला नियोजन पदाधिकारी, पूर्णियाँ द्वारा कला भवन, पूर्णियाँ में
नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जायेगा।
उक्त मेला में मल्टी नेशनल, बी0पी0ओ0, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, आई0टी0, टेक्सटाईल, सिक्यूरिटी, मैन्यूफैक्चरिंग इत्यादि सेक्टरों की 8500 से अधिक रिक्तियों के विरूद्ध बहाली होगी। उक्त मेला में लाभान्वित होने वालों को बायोडाटा, परिचय पत्र तथा प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। इस नियुक्ति के लिए पंचम पास, एम0बी0ए0, बी0 टेक, एम0सी0ए0, बी0सी0ए0, बी0बी0ए0 तथा बी0एड0 योग्यताधारी के लिए रिक्तियाँ हैं।
इस मेला में लाभान्वितों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।

No comments:

Post a Comment