पटना, 08 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम समाप्ति के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिये भाजपा स्वयं जिम्मेवार है। हमलोग पहले से ही कहते आ रहे हैं कि भाजपा द्वारा जम्मू-कश्मीर में पी0डी0पी0 के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का वैचारिक निधन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक झंडा, एक संविधान। 1953 में उनकी शारीरिक शहादत हुयी थी। उनकी वैचारिक हत्या भाजपा के लोगों ने इस बार जम्मू-कश्मीर में कर दी है। आज जो कुछ भी हो रहा है, उससे भाजपा बच नहीं सकती क्योंकि जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पी0डी0पी0 गठबंधन की सरकार है।
No comments:
Post a Comment