पटना, 19 मार्च 2015:- बिहार दिवस-2015 का समारोह 22 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई है। उक्त जानकारी शिक्षा मंत्री, बिहार, श्री पी0के0 शाही ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिया।
उन्होंने बताया कि बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित है, जिसका उद्घाटन 22 मार्च को अपराह्न 4.30 बजे मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार द्वारा किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उक्त अवसर पर 22 मार्च को संघ्या-5.30 से 6.30 बजे राज्यगीत एवं प्रार्थना गीत, बिहार गौरव गान, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति, संध्या 6.30 से 7.00 बजे तक लेजर शो, संध्या-7.00 से 8.00 बजे से लोक गीत, श्रीमती शारदा सिन्हा की प्रस्तुति, संध्या-8.00 से 10.00 बजे तक सुगम (फिल्मी) संगीत, कलाकार-सोना महापात्रा की प्रस्तुति, 23 मार्च को संध्या-5.30 से 6.00 बजे से राज्यगीत एवं प्रार्थना गीत बिहार गौरव गान (नृत्य), संध्या-6.00 से 6.30 बजे रिदम आॅफ बिहार, बिहार संगीत नाटक एकेडमी की प्रस्तुति, संध्या-6.30 से 7.00 बजे लेजर शो, संध्या-7.00 से 8.30 बजे फिल्म संगीत, कलाकार-भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति, संध्या-8.30 से 10.00 बजे सुगम संगीत, कलाकार-हरिहरन की प्रस्तुति, 24 मार्च को संध्या-5.30 से 6.00 बजे बिहार गौरव गान (नृत्य) की प्रस्तुति, संध्या-मेलोडी आॅफ बिहार की प्रस्तुति, संध्या-6.30 से 7.00 बजे लेजर शो, संध्या-7.00 से 8.00 बजे सुगम (फिल्मी) संगीत, कलाकार-शशि सुमन की प्रस्तुति, संध्या-8.00 से 10.00 बजे सुगम (फिल्मी) संगीत, कलाकार-सलीम, सुलेमान एवं ग्रुप की प्रस्तुति।
उन्होंने बताया कि 22 मार्च को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में संध्या-7.00 से 8.30 बजे सितार वादन, कलाकार-पं0 नयन घोष, तबला (संगत), कलाकार-अनिन्दो चटर्जी की प्रस्तुति, संध्या-8.30 से 10.00 बजे शास्त्रीय गायन, कलाकार-सखी समुह की प्रस्तुति, 23 मार्च को संध्या-7.00 से 8.30 बजे जुगलबंदी, वायलिन एवं बांसुरी, कलाकार-विद्वान मैसूर मंजूनाथ एवं पं0 रोनू मजूमदार की प्रस्तुति, संध्या-8.30 से 10.00 बजे कथक नृत्य, कलाकार-पं0 राजेन्द्र गंगानी की प्रस्तुति तथा 24 मार्च को संध्या-7.00 से 8.30 बजे सरोद वादन, कलाकार-अमान अली बंगश एवं अयान अली बंगश, तबला संगत, मिथिलेश कुमार झा की प्रस्तुति एवं संध्या-8.30 से 10.30 बजे कव्वाली, कलाकार-एहसान हुसैन एवं आदिल हुसैन की प्रस्तुति।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मुशायरा/कवि सम्मेलन का आयोजन पे्रमचन्द रंगशाला में दिनांक-24 मार्च के संध्या 7.00 बजे होगी।
उन्होंने बताया कि बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित है, जिसका उद्घाटन 22 मार्च को अपराह्न 4.30 बजे मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार द्वारा किया जायेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि उक्त अवसर पर 22 मार्च को संघ्या-5.30 से 6.30 बजे राज्यगीत एवं प्रार्थना गीत, बिहार गौरव गान, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति, संध्या 6.30 से 7.00 बजे तक लेजर शो, संध्या-7.00 से 8.00 बजे से लोक गीत, श्रीमती शारदा सिन्हा की प्रस्तुति, संध्या-8.00 से 10.00 बजे तक सुगम (फिल्मी) संगीत, कलाकार-सोना महापात्रा की प्रस्तुति, 23 मार्च को संध्या-5.30 से 6.00 बजे से राज्यगीत एवं प्रार्थना गीत बिहार गौरव गान (नृत्य), संध्या-6.00 से 6.30 बजे रिदम आॅफ बिहार, बिहार संगीत नाटक एकेडमी की प्रस्तुति, संध्या-6.30 से 7.00 बजे लेजर शो, संध्या-7.00 से 8.30 बजे फिल्म संगीत, कलाकार-भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति, संध्या-8.30 से 10.00 बजे सुगम संगीत, कलाकार-हरिहरन की प्रस्तुति, 24 मार्च को संध्या-5.30 से 6.00 बजे बिहार गौरव गान (नृत्य) की प्रस्तुति, संध्या-मेलोडी आॅफ बिहार की प्रस्तुति, संध्या-6.30 से 7.00 बजे लेजर शो, संध्या-7.00 से 8.00 बजे सुगम (फिल्मी) संगीत, कलाकार-शशि सुमन की प्रस्तुति, संध्या-8.00 से 10.00 बजे सुगम (फिल्मी) संगीत, कलाकार-सलीम, सुलेमान एवं ग्रुप की प्रस्तुति।
उन्होंने बताया कि 22 मार्च को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में संध्या-7.00 से 8.30 बजे सितार वादन, कलाकार-पं0 नयन घोष, तबला (संगत), कलाकार-अनिन्दो चटर्जी की प्रस्तुति, संध्या-8.30 से 10.00 बजे शास्त्रीय गायन, कलाकार-सखी समुह की प्रस्तुति, 23 मार्च को संध्या-7.00 से 8.30 बजे जुगलबंदी, वायलिन एवं बांसुरी, कलाकार-विद्वान मैसूर मंजूनाथ एवं पं0 रोनू मजूमदार की प्रस्तुति, संध्या-8.30 से 10.00 बजे कथक नृत्य, कलाकार-पं0 राजेन्द्र गंगानी की प्रस्तुति तथा 24 मार्च को संध्या-7.00 से 8.30 बजे सरोद वादन, कलाकार-अमान अली बंगश एवं अयान अली बंगश, तबला संगत, मिथिलेश कुमार झा की प्रस्तुति एवं संध्या-8.30 से 10.30 बजे कव्वाली, कलाकार-एहसान हुसैन एवं आदिल हुसैन की प्रस्तुति।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मुशायरा/कवि सम्मेलन का आयोजन पे्रमचन्द रंगशाला में दिनांक-24 मार्च के संध्या 7.00 बजे होगी।
No comments:
Post a Comment