Thursday, 12 March 2015

बिहार राज्य महिला आयोग,पटना

दिनांक 11.03.2015 को बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री अंजुम आरा के मार्गदर्शन में चतुर्थ बैच के 39 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक तथा जिला समादेष्ठा के नवचयनित पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में बिहार राज्य महिला आयोग अधिनियम 1999 के गठन एवं इसके उद्देश्य, इसकी शक्तियों एवं आयोग के कृत्यों की जानकारी दी गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों से महिलाओं की समस्या एवं उनकी शिकायतों तथा निवारण हेतू संवेदनशील होने का नवचयनित पदाधिकारियों से आग्रह किया गया। इस प्रशिक्षण में छः महिला पदाधिकारियों ने भी प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण में आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती रेणु सिन्हा, श्रीमती सविता नटराज, श्रीमती शहनाज बानों, श्रीमती प्रतिमा सिन्हा तथा श्रीमती चैधरी मायावती ने भी सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग की उपसचिव श्रीमती सुरंजिता सिन्हा भी उपस्थित थी।


No comments:

Post a Comment