Sunday, 29 March 2015

जनता परिवार की विलय की गाड़ी चल पड़ी है- मुख्यमंत्री

पटना, 28 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज श्रम संसाधन विभाग एवं सी0सी0आई0 द्वारा आयोजित स्कील कानकलेव का उद्घाटन समारोह के बाद होटल मौर्या में  पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि जनता परिवार के विलय की गाड़ी पटरी पर है और विलय की गाड़ी चल पड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली भ्रमण के दौरान 26 मार्च के रात में सपा सुप्रीमो श्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई। 27 मार्च को मैं, राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के साथ बैठकर काफी देर तक बातचीत की। विलय पर काफी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को विलय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री एच0डी0 देवगौड़ा एवं श्री ओम प्रकाश चैट्ाला जी से भी बात करनी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अगले बैठक की तारीख तय होगी। उसमें सबकुछ अंतिम रूप से सामने आयेगा। मेरे समझ में महाविलय में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसमें कोई संशय के बादल नहीं है।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से विस्तृत चर्चा हुई है। बिहार के विकास के लिए हमारी जो भी आवश्यकता है, उस पर चर्चा हुई है। चर्चा काफी अच्छी रही है। प्रधानमंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुना है और कहा है कि इस पर गौर करेंगे। मेरी समझ से बातचीत अच्छी हुई है। हमनें प्रधानमंत्री के समक्ष 14वें वित्त आयोग के सिफारिश के कारण राज्य को होने वाले नुकसान की संभावनाओं से अवगत कराते हुये उनसे नुकसान की भरपाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने की मांग रखी है। विशेष राज्य के दर्जा प्राप्त होने से पूंजी निवेश में टैक्स में छूट मिलेगा। टैक्स में छूट मिलने से निवेश को बढ़ावा मिलेगा। निवेशक पंूजी लगायेंगे। बिहार में कल कारखाने खुलेंगे। इससे रोजगार के अवसर पर मिलेंगे। वे इस विचार से सहमत थे कि केन्द्रीय बजट में की गई घोषणा की आंध्र प्रदेश की तरह बिहार को विशेष सहायता देंगे। हमनें सारी बातें  उनके समक्ष रखी है। हमें क्या चाहिये?
मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा संसद में दिये गये बजट अभिभाषण में यह घोषणा की आंध्र की तरह बिहार को विशेष सहायता मिलेगा। बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम  2000 के अन्तर्गत प्रावधान है कि बिहार की विशेष आवश्यकता को देखा जाना है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिबद्धताओं एवं 14वें वित्त आयोग की अनुसंशा तथा केन्द्रीय बजट 2015-16 से बिहार को हुये नुकसान के मद्देनजर हमने सर्वदलीय बैठक की थी। सर्वदलीय बैठक में भाजपा के लोग शामिल नहीं हुये। सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय हुआ कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाये एवं मेमोरेण्डम दिया जाये। हमने प्रधानमंत्री को पत्र दिया है एवं इसके साथ विस्तृत मेमोरेण्डम भी दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पिछले महीने में बजट पेश होने के दो दिन पहले हमनें वित्त मंत्री के सामने 14वें वित्त आयोग की चर्चा की। 14वें वित्त आयोग से बिहार को होने वाले नुकसान की चर्चा की। बिहार के जरूरतों की भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि बिहार के संसाधनों में कमी की भरपाई, आप की प्रतिबद्धता एवं हमारी मांग के अनुरूप तत्काल विशेष व्यवस्था की जाये।



No comments:

Post a Comment